PM Kisan Ration Card Link New Rule

PM Kisan Ration Card Link New Rule Kya hai – PM किसान में तेज़ी से बढ़ रही फ़र्ज़ीवाड़े की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने अनेको उपाय किए हैं! जैसे PM किसान ई केवाईसी योजना (pm kisan ekyc scheme) और साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा पात्र लोगों तक PM किसान योजना का लाभ पहुँचाने के लिए सरकार ने PM किसान योजना के पंजीकरण में राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया (Ration Card is Compulsory for Pm Kisan Scheme) है! PM किसान योजना में राशन कार्ड को लिंक (Linking of Ration Card Number in Pm Kisan) किए जाने का मतलब है कि अब परिवार के एक ही सदस्य को PM किसान योजना का लाभ मिल सकेगा नए PM किसान योजना में पंजीकरण के लिए किसानों को राशन कार्ड नंबर देना ज़रूरी है!

Ration card Upload Process in PM Kisan Yojana?

PM किसान सम्मान निधि योजना के भीतर और राशन कार्ड को लिंक करने के लिए आपको PM की शान योजना रजिस्ट्रेशन में राशन कार्ड नंबर डालने के साथ इसका एक PDF बनाके भी अपलोड करना होगा! साथ ही आपको बता दें कि PM किसान योजना के भीतर हार्ड कॉपी जमा करने की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया गया है!

अब आपको इन सभी डॉक्यूमेंट का एक पीरियड फ़ाइल बना के उसको वेशन पोर्टल पर अपलोड करना होगा! सरकार का कहना है कि इस बदलाव के बाद लोगों का PM किसान पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना और पात्र लोगों का लाभ पाना बहुत ही आसान हो जाएगा

Benefits of Linking Ration Card in Pm Kisan

  • पात्र किसानो की पहचान करने में आसानी
  • किसानो को समय पर PM Kisan किस्त भुगतान
  • किसानो के लिए नयी कल्याणकारी योजनाओं की शुरूवात

Disadvantages of linking Ration Card with Pm Kisan

  • एक परिवार के एक व्यक्ति को हाई लाभ!
  • भारतीय समय में ज़्यादातर Joint Family का कल्चर है!
  • ऐसे में दादा पापा व पोता एक ही राशन कार्ड में लिंक होते है!
  • ऐसे में यदि राशन कार्ड को लिंक किया जाता है!
  • तो परिवार में एक हाई व्यक्ति को Pm kisan का पेमेंट मिलेगा
  • भले ही उनका खुद का परिवार बाल बच्चे हो! यह एक बड़ा नुक़सान है!

How to Link Ration Card in Pm Kisan

  • सर्व प्रथम PM Kisan Portal पर जाए
  • New Registration के विकल्प पे क्लिक करे
  • आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर दर्ज करे
  • फ़ॉर्म में माँगी गयी जानकारी को भरे
  • Ration Card नम्बर दर्ज करे
  • अब सम्बंधित दस्तावेज़ो के साथ Scanned Ration Card pdf copy upload करे!
  • Submit पर Click करे!

How to link Ration Card Number in Old Farmers Account ( पी एम किसान पुराने किसानो के खाते में राशन कार्ड कैसे लिंक करे)

मौजूदा समय में Pm Kisan पोर्टल पर पी एम किसान सम्मान निधि योजना के पुराने लाभार्थियो के Pm kisan Account में Ration Card Number Link करने के लिए प्रॉसेस पे काम किया जा रहा है! आप सभी बहुत जल्द Pm Kisan Yojana Beneficiary के राशन कार्ड नम्बर लिंक करने का काम करने में सक्षम होंगे!

पी एम किसान ekyc प्रॉसेस

Useful Links

[/fusion_text]

PM Kisan Ration Card Link