• PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 में बड़ा बदलाव अब 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वाले किसानो को भी मिलेगा लाभ

Bihar में एक रैली के दौरान Home Minister Rajnath Singh ने kisano से पूछा था कि आप लोगों में से कितने kisano को Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Yojana List की दो हज़ार रुपये की पहली किस्त मिल गई है? आप सब में से जिन Kisano को यह क़िस्त मिल गयी है  वो अपना हाथ उठा दीजिए, लेकिन वहा उपस्थित किसी Kisan ने हाथ नहीं उठाया

पटना बुधवार को बिहार के पूर्णिया  क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान Central Minister Raj Nath Singh को तब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ गया जब उन्होंने वहां मौजूद KIsano से यह पूछा की आप में से किन किन किसानो को 2 हज़ार की पहली किस्त मिल गई है?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के बारे में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने वहां उपस्थित लोगों / kisano से यह पुछने लगे कि आप लोगों में से किन किन लोगो को pm kisan yojana की 2 हज़ार की पहली किस्त मिल गई है?

जिन kisano को pm kisan yojana की पहली क़िस्त मिली है वो अपना हाथ उठा दीजिए. लेकिन किसी kisan ने हाथ नहीं उठाया.

इसके बाद “नहीं मिली नहीं मिली” चिल्लाने वाले लोगों को Raj Nath Singh ने हाँथ निचे करने का इशारा किया

और Rajnath Singh Ji ने कई बार कहा कि हाथ उठाएं…हाथ उठाइए जिनको pm Kisan Yojana का पैसा मिला है वह एक बार हाथ उठा दीजिए. फिर भी कोई प्रतिक्रिया न देखकर वहां मंच पर उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओ और जनता दल के नेताओ से मुखातिब हुए.

उस समय Rajnath Singh के साथ मंच पर नीतीश सरकार के कई मंत्रियो समेत कई अन्य विधायक भी मौजूद थे. Rajnath Singh ने उनसे पूछा की यहां किसी को pm kisan yojana का Paisa नहीं मिला है “लगता है. यहां से लिस्ट नहीं गई है”

इसी दौरान वहां उपस्थि Kisano और लोगों के बीच से भी आवाज़ आने लगी “कि लगता है मंत्रीजी यहां फंस गए हैं”

फिर राजनाथ सिंह ने कहा है कि चिंता मत कीजिए Pm Kisan Yojana में भीतर न केवल दो हेक्टेयर वाले, बल्कि उससे ऊपर और नीचे के देश के सभी किसानों को अब हर साल 6 हज़ार रुपये दिए जाने के लिए योजना पर अमल किया जा रहा है.

इसी मौके पर Rajnath Singh ने सर्कार की कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए आयुष्मान भारत योजना का ज़िक्र किया, जिसके भीतर गरीब किसानो को हर साल 5 Lack तक का फ्री इलाज मुहैया कराया जाता है और इसके बाद उन्होंने मुद्रा योजना का ज़िक्र किया और कहा कि अब तक 8 करोड़ लोगों को इसके अंतर्गत ऋण मिल चुका है और उन्हें किसी भी तरीक़े का कोई सिक्योरिटी नहीं देना होता.

PM किसान सम्मान निधि योजना 2019 में कैसे आवेदन करे :

pm kisan samman nidhi yojana के अंतर्गत Online व offline दोनों माध्यम से आवेदन किये जा रहे है जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए Click Here

योजना की लास्ट डेट क्या है?

अभी वर्तमान में pm kisan samman yojana 2019 की कोई Last Date नहीं है आप कभी भी Online आवेदन अथवा अपने नजदीकी Krashi Vibhag के ऑफिस या अपने लेखपाल के पास इस योजना हेतु आवेदन कर सकते है

PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA HELPLINE

अपना आवेदन स्टेटस या योजना में अपने फार्म की स्वीकृति अस्वीकृति के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए PM KISAN YOJANA HELPLINE पर कॉल करे अथवा अपने जिला NIC OFFICE मे संपर्क करे

011-23381092

एक्सटेंशन नंबर 2715 और 2709