इस पोस्ट में क्या है?
pm kisan samman yojana 2019 क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार एक नई स्कीम चालू कर दी है ! इस स्कीम के तहत किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है ! इस योजना के तहत सरकार किसानों को प्रति साल 6,000 रुपये प्रति 2 एकड़ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Benefit Transfer – DBT) के माध्यम से प्रदान करेगी ! यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू हो गई है ! इस योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए दिए जाएंगे !
PM KISAN SAMMAN YOJANA का उद्देश्य
देश में छोटे और सीमांत किसानों को सीधा लाभ देने के लिए पीएम किसान नाम की योजना की शुरुआत की गई है ! इसी वित्तीय वर्ष से आरंभ करने का निर्णय लिया गया है !
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए हाय सहायता प्रदान करेगा ! पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साहूकारों के चंगुल में पढ़ने से भी बचाएगी ! योजना में अपनी कृषि पद्धतियों के लिए सक्षम बनाएगी ! योजना के तहत किसान अपनी सम्मानजनक जीवन यापन कर सकेगा !
pm kisan samman nidhi yojana में परिवार की परिभाषा
इसी योजना के तहत एक परिवार में पति पत्नी और उनके 18 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल किया गया है ! यदि किसी परिवार के हिस्से में 2 हेक्टेयर से कम जमीन होगी ,तभी इस योजना का लाभ मिलेगा ! जिन किसान के पास 1 फरवरी से पहले 2 हेक्टेयर से कम जमीन दर्ज होगी ! उनको ही pm kisan samman nidhi yojana का लाभ मिलेगा !
यदि किसी किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है , लेकिन उस पर वह खेती नहीं करता है ! तो उसका इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा ! यदि किसी किसान के पास अलग-अलग गांव में थोड़ी थोड़ी जमीन है ! वह सारी जमीन 2 हेक्टेयर से कम है , तब भी उस किसान को इसका लाभ दिया जायेगा !
प्रधान मंत्री किसान योजना का सरकारी पोर्टल
सरकार 5 साल बाद इस पैमाने में बदलाव करेगी ! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए सरकार ने वेबसाइट भी चालू कर दी हैं ! ज्यादा जाकारी आप वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं ! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ Click Kare- https://pmkisan.nic.in
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi yojna last date
केन्द्र सरकार ने राज्यों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लाभार्थियों की लिस्ट 25 फरवरी 2019 तक देने को कहा है। इस तारीख तक जिन लोगों के नाम PM Kisan योजना में जुड़ जाएंगे उनको मार्च में ही पहली किस्त का 2000 रुपये मिल जाएगा। यह पैसा किसानों के बैंक में सीधे जाएगा।
लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से pm Kisan samman Nidhi Yojana की कोई भी Last Date निर्धारित नहीं की गयी है आप जब भी चाहे इसके लिए आवेदन कर सकते है|
किन लोगों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा, जिनके परिवार का कोई सदस्य सांसद, विधायक या सरकारी नौकरी में होगा। यही नहीं पीएम-किसान (PM-Kisan) का लाभ उन लोगों को भी नहीं मिलेगा जिन्होंने पिछले वित्त वर्ष में इनकम टैक्स जमा किया होगा। इसके अलावा सरकार ने पीएम-किसान (PM-Kisan) योजना के दायरे से उन लोगों को भी बाहर कर दिया है, जो प्रोफेशनल काम करते हैं और इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं। इसमें डॉक्टर, वकील और अन्य ऐसे ही काम करने वाले प्रोफेशनल शामिल हैं।
ये दस्तावेज भी चाहिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना को लेकर राज्य सरकारों से कहा गया है कि दिसंबर 2018 से मार्च 2019 की अवधि की किस्त पाने के लिये आधार नंबर जहां उपलब्ध होगा, वहीं लिया जाएगा। अगर आधार (AADHAAR) नहीं है तो अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस (DL), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), नरेगा रोजगार कार्ड या केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी किसी अन्य पहचान पत्र के आधार पर पहली किस्त छोटे किसानों को जारी की जाएगी।
जिन किसानो के पास खेती योग्य भूमि नहीं है तो उनको लाभ मिलेगा या नहीं?
इस योजना में सिर्फ उन्ही लाभार्थियों को लाभ मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 25 बिगाह से कम खेती योग्य जमीन है उन्ही को लाभ दिया जाएगा
अगर आपको pm kisan samman nidhi योजना का Payment नहीं मिला है तो क्या करे
यदि आपको pm kisan samman Nidhi yojana का कोई भी पैसा नहीं मिला है तो सर्व प्रथम आपको अपने लेखपाल के पास जाकर अपने फार्म की जानकारी करनी है की कही आपका फार्म रिजेक्शन लिस्ट में तो नहीं है, या उन्होंने आपका फॉर्म Submit किया है या नहीं
Pm Kisan samman Nidhi Yojana 2019 में लेखपाल बोले की हमने आपका फॉर्म Submit कर दिया है तो क्या करे
अगर आपका लेखपाल आपको बिलता है की उन्होंने आपका pm kisan samman nidhi yojana का form सबमिट कर दिया है तो आप उनसे आपने फार्म का serial Number मांग ले जिससे आपको आगे pm kisan yojana का स्टेटस जानने और pm kisan yojana helpline पर कम्पलेंट दर्ज करने में आसानी रहेगी
PM Kisan Samman Yojana 2019 की Helpline अथवा Complaint Number क्या है?
सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आप 011-23381092 ( Direct Helpline ) नंबर पर कॉल कर योजना से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा farmers welfare selection 91-11-23382401 पर भी कॉल कर सकते हैं।
आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। PM Kisan samman Nidhi Yojana 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश से शुरू हई थी। आप https://pmkisan.nic.in पोर्टल पर जाकर अपने गांव और जिले की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं। दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को इसकी किश्त मिलेगी।
अपना आवेदन स्टेटस या योजना में अपने फार्म की स्वीकृति अस्वीकृति के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए PM KISAN YOJANA HELPLINE पर कॉल करे
011-23381092
एक्सटेंशन नंबर 2715 और 2709
pm Kisan Samman Yojana Help Line पर कॉल करने से पहले क्या करे
kisan Yojana Helpline पर फ़ोन करने पर वह आपसे Kisan का नाम, Kisan के पिता का नाम, Kisan का पूरा पता, Lekhpaal का नाम, जमीन का रक्बा, जमीन की गाटा संख्या, Kisan के Bank का नाम, bank Ifsc Code, Bank शाखा का नाम, Kisan का Bank A/c No, Pm Kisan Samman Nidhi Yojana List में आपका क्रमांक, आवेदन क्रमांक या जिले, तहसील, Block का नाम पूछेंगे तो असुविधा से बचने के लिए आप ये साड़ी चीजे तैयार कर ही Pm Kisan Helpline पर कॉल करे
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 में payment / कोई भी पैसा न मिलने पर Complaint कैसे दर्ज करे
दोस्तों आपको pm kisan samman yojana 2019 में अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए निम्न स्टेप्स को पूरा करना है
- pm kisan yojana Helpline 011-23381092 पर कॉल करे
- PM Kisan samman Nidhi Yojana Helpline Agent आपसे आपका नाम , जिला, प्रदेश और आपकी समस्या पूछेंगे
- अगर आपकी समस्या पेमेंट से सम्बंधित है तो वे आपसे ये सवाल करेंगे की क्या आपने अपने लेखपाल से संपर्क किया है
- अगर आप बोलेगे नहीं तो वो आपको लेखपाल के पास जाने को कहेंगे , और यदि आप बोलते हो की हम लेखपाल से मिल चुके है और लेखपाल ने बोला है की उन्होंने मेरा फॉर्म सबमिट कर दिया है
- तो वे आपसे आपके pm Kisan samman Nidhi Yojana 2019 लेखपाल की लिस्ट में आपका आवेदन क्रमांक मांगेंगे
- वह प्रदान करने पर वो आपसे Kisan का नाम, Kisan के पिता का नाम, Kisan का पूरा पता, Lekhpaal का नाम, जमीन का रक्बा, जमीन की गाटा संख्या, Kisan के Bank का नाम, bank Ifsc Code, Bank शाखा का नाम, Kisan का Bank A/c No, Pm Kisan Samman Nidhi Yojana List में आपका क्रमांक.
- इसके बाद वे आपसे आवेदन क्रमांक या जिले, तहसील, Block का नाम पूछेंगे जहाँ अगर आपके पास आवेदन क्रमांक नहीं है तो कोई परेशानी की बात नहीं है आप की शिकायत दर्ज हो जाएगी
Helpline No पर संतुस्ट ना होनी पर क्या करे
अगर आप pm kisa Yojana की helpline पर दी गयी जानकारी से संतुस्ट नहीं है तो आप, आपने Lekhpaal, तहसीलदार, नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय अथवा DIO NIC के पास भी जा सकते है
Child Aadhaar Service to Be Started Through CSC
Child Aadhaar Service to Be Started Through CSC 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण की पहल: CSC VLEs की भूमिका और संभावनाएं आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज है। [...]
How to Surrender Close CSC ID Online | CSC Id 2025 Me Kaise Band Kare
CSC ID Surrender Karne Ka Process: CSC Common Service Center ID Band Karne Ka Tarika (Online) How to Surrender Close CSC ID Online | CSC Id 2025 Me Kaise Band Kare All State VLES Online [...]
CSC Transport in New Portal Open for all Vles
CSC के माध्यम से eSarathi और eVahan सेवाओं का शुभारंभ: ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन अब होंगे आसान ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब और भी सरल हो गई है, क्योंकि सरकार [...]
CSC Aadhaar UCL Activation Drive Enrollment Agency Registrar Code
आज पूरे देश में CSC Aadhaar Update Client Lite (UCL) की एक महत्वपूर्ण एक्टिवेशन ड्राइव आयोजित की गई है। यह पहल सभी VLE (Village Level Entrepreneur) के लिए है, जिनका उद्देश्य अपने सेंटर पर UCL मशीन को सक्रिय और [...]
Pan Card 2.O
Pan Card 2.O हेल्लो दोस्तों गोरमेंट की तरफ से बहुत बड़ा अपडेट आया है जिसमे की आप सभी [...]
CSC Aadhaar UCL Activation Drive | Enrollment Agency Registrar Code
आज पूरे देश में CSC Aadhaar Update Client Lite (UCL) की एक महत्वपूर्ण एक्टिवेशन ड्राइव आयोजित की गई है। यह पहल सभी VLE (Village Level Entrepreneur) के लिए है, जिनका उद्देश्य अपने सेंटर पर UCL मशीन को सक्रिय और [...]
KOI BENEFIT NHI HAI HUMNE SARI PROCESS KAR KE DEKH LI HAI OR CM HELP LINE PAR BHI CALL KRA UNHONE BHI APNE HATH KHADE KAR LIYE HAI OR MAIL BHI KAR RHE HAI 10 MAIL KAR CHUKHA HU KOI REPLAYE HI NHI KARTE
सर मेरी सहयता करने की कृपा करें किसान संमान निधि योजना में मेरे रजिसटेशन पर खाता नं कोई और का लगा है जो कोइ संसोधन नही कर रहा है .मेरा लाभ कोइ और ले रहा है अगर कोई भी समाधान हो तो बताए
Mera naam dheeraj Mishra meri abhi saman Nidhi ki paanchvi kis Abhi Tak nahin I hai Mera Aadhar number 440525230134
सर
मेरी माता जी सिंबू वेवा गुरुवा रैकवार निवासी ग्राम पोस्ट समर्रा हल्का पटवारी ग्राम राधापुर तहसील बड़ागांव धसान जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश। मेरी माता जी का निधन दिनांक 4 एक 2020 को हो गया था,बाद मै उनके खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 2 किस्ते 13 अप्रैल और 15 अप्रैल में आई हैं,उनका बारिश होने की वजह से क्या मैं सम्मान निधि का फायदा ले सकता हूं अगर नहीं ले सकता हूं तो उन किस्तों को कैसे वापस किया जाए कृपया उचित समाधान बताने की कृपा करें।
Pm Kisan Samman Nidhi yojna se Govt. servent ko unke department se Govt.servent ka aadhar no.par yojna ka labh nahi liya gaya hai.Iska Satyapan Sambandhit depart ke officer se liya jaye.Tabhi Aapatra logo ki sahi pahchan ho sakegi.Yah salah par dhyan deve.
Hello every one kindly contact to csc center 9720709520 taki apki ataki hui kisht mil sake.paid services but full solution and free guidance.