Pm Vishwakarma Yojana Payment Status: हमारे देश के शिल्पकारों एवं कारीगरों को भारत सरकार के द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए व उन सभी के विकास के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना को बनाया गया था! सभी पात्र लोगों तक उसका लाभ पहुंचाया जा रहा है! भारत सरकार के द्वारा शिल्पकार एवं कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से रु 15000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है! तो इस प्रोत्साहन राशि की जानकारी आपको भी होना चाहिए!
आपने भी अगर Pm Vishwakarma Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाया है! और आपने इस योजना के तहत ट्रेनिंग भी कम्पलीट कर ली है! और आप अब ट्रेनिंग का Payment का इंतजार कर रहे है! आप सभी को बता दें!
कि पीएम विश्वकर्मा योजना का पैसा अब आप घर बैठे ही चेक कर सकते है! यह आप पता कर सकते है! कि ट्रेनिंग का पैसा आपको अभी मिला है या नहीं! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग का पैसा कैसे चेक करें से संबंधित जानकारी देने वाले है!
पीएम विश्वकर्मा का पैसा आना शुरू
आपको बता दें! कि Pm Vishwakarma Yojana के तहत प्रतिदिन के हिसाब से ट्रेनिंग के दौरान 500 रूपये भत्ता मिलता है! आप इसमें 5-15 दिनों का एडवांस ट्रेनिंग भी ले सकते है! और ट्रेनिंग के दौरान सरकार ट्रेनिंग सेंटर तक आने-जाने का किराया भी देती है!
अब आपका फॉर्म अगर अप्रूव हो गया है! ट्रेनिंग भी पूरी हो गयी है! तब ट्रेनिंग का भत्ता आपको दिया जाएगा! आप जिसे ऑनलाइन चेक कर पाएंगे! मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में लिंक हो! जिससे OTP को Verify कर आसानी से Payment चेक कर सकें!
Pm Vishwakarma Yojana Payment Status Check Process
- पीएम विश्वकर्मा योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
- Home Page पर आपको Payment Status में Know Your Payment ऑप्शन पर क्लिक करें!
- इसके बाद यहाँ अपने Bank के 4 लेटर टाइप कर बैंक को Select करें!
- आपको अब Account Number और Confirm Account Number दर्ज करें!
- फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज कर Send OTP on Registered Mobile No. पर क्लिक करें!
- अब आपके बैंक खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक हो! OTP उस पर जाएगा! Verify कर Submit पर क्लिक करें!
- आपके सामने अब Pm Vishwakarma Yojana का भुगतान का विवरण आ जाएगा! अगर योजना का पैसा आपको मिला होगा! तो
- आप Payment Status में Payment Pending या अप्रूव्ड चेक कर सकते है! साथ ही कितना पैसा मिला सारी जानकारी चेक कर सकते है!
- इस प्रोसेस से आप सभी Pm Vishwakarma Yojana Training Payment Status चेक कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-kisan-me-mobile-number-kaise-change-kare/
Leave A Comment