Post Office GDS Application Status Check: जिन भी परीक्षार्थियों ने ग्राम डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन किया है! और सभी अब अपना Application Status चेक करना चाहते है! तब बड़ी खुशखबरी आप सभी के लिए निकलकर आ रही है! क्योंकि Post Office GDS Application Status Check होना शुरू हो गया है! ऐसे में आप अब बड़ी ही आसानी से यहाँ पर बताये गये प्रोसेस से एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है!

दोस्तों ग्रामीण डाक सेवक की जो भर्ती निकाली गई थी! 44228 पदों पर इसमें लाखों अभ्यर्थी ने फॉर्म को भरा है! अब काफी सारे कैंडीडेट का यह कहना है! कि वह यह कैसे चेक कर सकते है! कि उनका जो फॉर्म है! वह सबमिट हुआ है! या नहीं उनका फॉर्म कहीं रिजेक्ट तो नहीं हो गया है!

यह जानकारी कैसे चेक करें! तो यहाँ पर आपको इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है! साथ ही यह भी बताने वाले है! कि क्या-क्या कारण हो सकते है! कि फॉर्म आपका रिजेक्ट हो सकता है! तो उसके क्या कारण होंगे! नोटिफिकेशन के एकोर्डिंग बताऊंगा!

Post Office GDS Application Status Check स्टेटस चेक करने का प्रोसेस

Post Office GDS Application Form रिजेक्ट होने के कारण

आपको बता दें! कि आपके फॉर्म के रिजेक्ट होने के क्या कारण हो सकते है! जिन्होंने भी एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट किया है! विदाउट कम्पलीट डाटा के उन सभी का फॉर्म रिजेक्ट किया जाएगा! अगर आपने गलत डॉक्यूमेंट लगा दिया है! या फिर आपने गलत जानकारी फॉर्म में भर दी है!

इन सभी कारणों से आपके जो फॉर्म है! वह रिजेक्ट कर दिए जायेंगे! दूसरा कारण बताया गया है! कि जिन अभ्यर्थियों का शार्ट लिस्टेड हो जाता है! तो Annexure-XI एक फॉर्म आता है! उसके बारे में बताया है! इन कारण से भी रिजेक्शन होता है! तो ये सिलेक्शन के बाद की प्रोसेस है!

यानी जिनका शार्ट लिस्टेड होता है! उनके लिए और जब भी कोई फॉर्म जब फिल करता है! और उस समय अगर नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम यह सभी जानकारी अगर गलत भरी होगी! तब भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा!

Post Office GDS Application Status Check Kaise Kare

  • सबसे पहले आप इस Official Website पर जाएं!
  • Home Page पर आपको Candidate Corner में Application Status Check के Option पर क्लिक करना है!

Post Office GDS Application Status Check Kaise Kare

  • आपके सामने क्लिक करने के बाद Status Page ओपन होकर आ जाएगा!
  • आप अब यहाँ पर Registration Number दर्ज कर Submit के Option पर क्लिक करें!
  • अब आपके सामने Application Status दिखा दिया जाएगा!
  • इस प्रोसेस से आप Post Office GDS Application Status Check कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/bsnl-tower-apply-online/