Ration Card Big Update: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि राशन कार्ड से राशन कार्ड लाभार्थियों का नाम कटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है! आप भी अगर एक राशन कार्ड धारक है! तो ऐसे में आपके लिए यह जानना ज़रूरी है! कि कहीं आपके राशन कार्ड में किसी परिवार के सदस्य का नाम कट तो नहीं गया है! आपके राशन कार्ड में अगर किसी परिवार के सदस्य का नाम कट गया है! किस सदस्य का नाम आपके राशन कार्ड से कट गया है! आपको इसकी जांच करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नही है! घर बैठे ही आप इसकी जांच कर सकते है! कि राशन कार्ड में आपके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम कटा है या नहीं!

राशन कार्ड में नाम कटना शुरू

आपको बता दें! कि राशन कार्ड लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड से कटना शुरू हो चुका है! जिन पारिवार में राशन कार्ड धारक है! उन सभी को इसकी जांच जल्द से जल्द जाकर करनी होगी! कि किसी भी परिवार के सदस्य का नाम उनके राशन कार्ड में कट तो नहीं गया है! आपको पता होगा! कि Ration Card में e-KYC न होने की वजह से बहुत से ऐसे राशन कार्ड है! जिनमे राशन कार्ड धारकों के नाम काट दिए गए है! राशन कार्ड में ekyc अभी करवाने का समय बाकी है! लेकिन नाम काटना इससे पहले शुरू कर दिया गया है! अब ऐसे में आप सभी को यह जानना जरूरी है! कि राशन कार्ड में आपके परिवार के किन सदस्यों के नाम है!

Ration Card Me Naam Hai Ya Nahi Kaise Check Kare

  • अगर आप राशन कार्ड में अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम की जांच करना चाहते है! तो
  • सबसे पहले इस Official Website https://epos.bihar.gov.in/index.jsp पर जाएं!
  • Home Page पर आपको RC Details के Option पर Click करें!
  • आपके सामने इसके बाद एक New Page खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जहाँ Month, Year और RC No. दर्ज कर Submit करना है!
  • राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी इसके बाद आपके सामने आ जाएगी!
  • आप जहाँ से चेक कर सकते है! कि राशन कार्ड में किस-किस का नाम है या नहीं!

Ration Card Big Update राशन कार्ड में ऐसे करवाए EKYC

आपको बता दें! कि बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा यह जानकारी मिली है! कि राज्य के जितने भी राशन कार्ड धारक है! वह सभी किसी भी राशन डीलर के दुकान पर e-PoS मशीन द्वारा बिल्कुल फ्री में e-kyc आधार सीडिंग करवा सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-ekyc-status-check/