Ration Card Download Online: दोस्तों अगर आपका राशन कार्ड बना है! तो आपको बता दें! One Nation One Ration योजना के अंदर अभी स्मार्ट राशन कार्ड दिया जा रहा है! जोकि आप रजिस्टर करके किसी भी स्टेट से क्यों न हो! स्मार्ट राशन कार्ड आप फ्री में ही पा सकते हो! यह जो कार्ड है! जिस प्रकार का आपका आधार कार्ड होता है! पैन कार्ड होता है! उस तरीके का ही आपका डिजिटल राशन कार्ड होता है! तो यहाँ पर आपको पूरा प्रोसेस बताने वाले है! अपना राशन कार्ड कैसे आपको डाउनलोड करना है!

Ration Card Download Kaise Kare

राशन कार्ड धारक बहुत सारे ऐसे है! जो राशन कार्ड अपना डाउनलोड करना चाहते है! लेकिन राशन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में कोई जानकारी नही है! कि वह अपना राशन कार्ड किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते है! तो अब परेशान होने की आपको जरूरत नही है! क्योंकि हम आपको यहाँ इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है! कि आप सभी राशन कार्ड अपना किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते है! अब आप खुद से ऑनलाइन ही अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

Download Ration Card Online

  • सबसे पहले आपको Smartphone के Google Play Store में जाना है!
  • आपको वहां जाने के बाद Search Box में Mera Raton 2.0 सर्च करना है!
  • Mera Ration 2.0 App आपके सामने आ जाएगा!
  • आपको जिस पर Click कर App को Download करके Install कर लें!
  • इस App को इसके बाद Open करें!
  • आपको जहाँ Aadhar Number के माध्यम से Login करना है!
  • आपके सामने इसके बाद Ration Card खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जिसके सामने Download करने के Option मिलेगा!
  • आप जिस पर Click कर अपना Ration Card Download कर सकते है!

राशन कार्ड ईकेवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें

  • सबसे पहले आपको Mera Ration 2.0 App को Open करना है!
  • आपको जहाँ आधार नंबर के माध्यम से App में Login करना है!
  • आपको इसके बाद अपना Ration Card Number दर्ज कर Search पर क्लिक करना है!
  • फिर आपके सामने आपके Ration Card से जुड़ी जानकारी सामने देखने को मिलेगी!
  • आप जहाँ फैमिली डिटेल्स में जाकर राशन कार्ड में KYC हुआ है या नहीं यह चेक कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/up-pension-kyc-status-online-check/