Ration Card E KYC Last Date: दोस्तों सभी राज्यों में राशन कार्ड e-kyc करने की प्रक्रिया जारी हो चुकी है! राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड से नाम न कटे यानी राशन कार्ड से जो सरकार के तरफ से लाभ मिल रहा है! वह लाभ मिलना बंद न हो! इसके लिए सभी राशन कार्ड धारक समय से पहले ही Ration Card e-Kyc करवा लें! आपको बता दें! कि बहुत से ऐसे राशन कार्ड धारक है! जिन्हें अभी तक जानकारी नही है!

कि राशन कार्ड ईकेवाईसी करने के लिए सूचना खाद्य विभाग ने जारी किया है! साथ ही उनको यह भी जानकारी नहीं है! कि Ration Card E KYC Last Date भी आ चुकी है! आपका भी अगर राशन कार्ड बना है! और आपने अभी तक राशन कार्ड ईकेवाईसी नही किया है! तब जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड ekyc करा लें! क्योंकि राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने के लिए अंतिम तिथि बहुत ही पास आ चुकी है!

Ration Card e-KYC Last Date

राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि क्या रखी गयी है! और किन राशन कार्ड धारकों को ekyc करवाना अनिवार्य है! पूरी जानकारी इसकी यहाँ पर देने वाले है! आपको बता दें! खाद्य विभाग द्वारा Ration Card ekyc करवाने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 रखी गई थी! लेकिन बहुत से राशन कार्ड धारकों ने अभी भी राशन कार्ड ई-केवाईसी नही करवा पाए थे!

जिसके कारण अब इस तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है!  यह सभी राज्यों में लागू होगा! जिन भी सदस्यों का राशन कार्ड ई-केवाईसी इस तिथि तक सत्यापित नही हुआ रहेगा! उन सभी के नाम के जो राशन कार्ड है! वह रद्द कर दिया जाएगा! और जिसके बाद आप राशन कार्ड पर जो लाभ ले रहे है! वह लाभ भी आप नही ले पाएंगे!

Ration Card E KYC Last Date राशन कार्ड ई-केवाईसी अंतिम तिथि जारी जानें क्या है लास्ट डेट

किन राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

आपको राशन कार्ड ई-केवाईसी करने से पहले चेक करना होगा! कि कहीं आपका राशन कार्ड ई-केवाईसी पहले से तो नही है! आप इसके लिए घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन चेक कर सकते है! यह भी आप पता कर सकते है! कि आधार लिंक /केवाईसी आपके नाम पर है या नहीं! अगर नही है! तब आप तुरंत जाकर किसी भी सरकारी राशन दुकान से केवाईसी करवा लें! आपको इसके लिए अपना राशन कार्ड नंबर पता होना चाहिए!

Ration Card ekyc है या नहीं ऑनलाइन कैसे चेक करें

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Mera Ration App डाउनलोड करें!
  • Mera Ration Application इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें!
  • आपको उसमे ऊपर दिए गए Hindi या English भाषा को सेलेक्ट करें!
  • आपको Home Page पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे! आपको जिसमे Aadhaar Seeding के Option पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपको Ration Card Number व Aadhaar Card Number का Option मिलेगा! आपको कोई एक Option को सेलेक्ट करना होगा!
  • अब चयन किये गये Option के आनुसार Ration Card Number / Aadhaar Number को दर्ज करें!
  • अब इसके बाद आपके सामने उस Number के अंतर्गत Ration Card के सभी सदस्यों का नाम दिखेगा!
  • अब इसमें आपको पता चल जाएगा! कि Ration Card में किस सदस्य का Aadhaar Link / ekyc है! और कौन से सदस्य का ekyc या आधार लिंक अभी नही है!
  • इस प्रोसेस से आप Ration Card kyc होने का Status चेक कर सकते है!

नोट: अगर किसी एक भी सदस्य का ekyc नही हुआ है! तब आपको उस सदस्य का राशन कार्ड में Ekyc कराना होगा! आपको इसके लिए अपने वार्ड या ग्राम पंचायत के सरकारी राशन दुकान या कोटेदार के वहां से Ration Card ekyc करा कर राशन कार्ड में नाम को सत्यापित कराना होगा!

यह भी देखे: सिर्फ 2 मिनट में यहाँ से करवायें राशन कार्ड ई-केवाईसी