Ration Card EKYC Status Check Kaise Kare: राशन कार्ड अगर आपका भी बना हुआ है! तो आप सभी के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है! क्योंकि आप सभी को आज के इस आर्टिकल में हम राशन कार्ड से संबंधित जानकारी देने वाले है! आपको बता दें! कि सभी राशन कार्ड धारकों को EKYC करना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है!

आप राशन कार्ड की ekyc अगर नही कराते है! तो राशन कार्ड आपका कट सकता है! जितने भी सदस्य आपके राशन कार्ड में जुड़े हुए है! EKYC सभी को करवाना अनिवार्य कर दिया है! आप अगर राशन कार्ड ईकेवाईसी स्टेटस चेक करना चाहते है! तो आप सभी घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से Ration Card EKYC Status Check कर सकते है!

घर बैठे मोबाइल से चेक करें राशन कार्ड ईकेवाईसी स्टेटस

Ration Card E-KYC Status को अगर आप खुद से चेक करना चाहते है! तो आपके राशन कार्ड में इसके लिए जितने भी सदस्य जुड़े है! किसी एक का आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक उनमे से होना चाहिए!

OTP को Verify कराकर जिससे आप MPIN सेट कर मोबाइल नंबर सेट कर सकें! यहाँ पर आपको हम मोबाइल से राशन कार्ड ईकेवाईसी स्टेटस कैसे चेक करेंगे! इसकी प्रक्रिया हम बताने वाले है!

Mobile Se Ration Card EKYC Status Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाना है!
  • यहाँ आने के बाद Mera Ration 2.0 ऐप को Download कर Install कर लेना है!
  • अब इसके बाद Mera Ration 2.0 App को आपको ओपन करना है!
  • आपको फिर भाषा का चयन कर Get Start के बटन पर क्लिक करना होता है!
  • राशन कार्ड में जुड़े किसी भी सदस्य का आधार कार्ड नंबर आपको दर्ज करना है!
  • इसके बाद आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है! उस पर OTP आ जाएगा! आपको जिसे Verify कराना होगा!
  • आपको OTP Verify करने के बाद 4 डिजिट का एक MPIN सेट करना होगा!
  • अब Mera Ration 2.0 App को MPIN डालकर Verify पर क्लिक कर Open करना है!
  • राशन कार्ड आपका अब खुलकर आ जाएगा! जिसमे Family Details के Option पर आपको क्लिक करना है!

Ration Card ekyc status

  • राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों के नाम अब खुलकर आ जायेंगे!
  • सभी सदस्य के सामने अब आपको Aadhar KYC का Option देखने को मिलेगा!
  • अगर Aadhar KYC-Not Verified यह लिखकर आता है! तो  अभी KYC पेंडिंग है!
  • और अगर Aadhar KYC-Verified आ रहा है! लिखकर तो राशन कार्ड KYC हो चुकी है!
  • इस प्रोसेस से आप सभी मोबाइल से राशन कार्ड ईकेवाईसी स्टेटस चेक कर सकते है!

यह भी देखें: राशन कार्ड EKYC करें यहाँ से