Ration Card kyc Kaise Kare: जैसा कि आप सभी को पता है! कि इस समय सरकार के तरफ से राशन कार्ड की Ekyc की जा रही है! जिसमे कि अगर आप समय रहते राशन कार्ड की ईकेवाईसी नही करते हो! तो आपको आगे राशन कार्ड से जो लाभ मिलता है! वह लाभ मिलना बंद हो जाएगा! तो आपको सरकार के तरफ से राशन कार्ड के जो लाभ मिलते है!
वह लाभ आगे भी मिलता रहे है! इसके लिए आप जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड की Ekyc करवा लें! नहीं तो Ration Card आपका बंद हो जाएगा! तो आप सभी किस प्रकार से राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा सकते है! कैसे राशन कार्ड ईकेवाईसी करेंगे! आपको सारी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले है! जिससे आप भी राशन कार्ड ईकेवाईसी की आखिरी तिथि से पहले राशन कार्ड ईकेवाईसी करवा सकें!
इस पोस्ट में क्या है?
Ration Card Ekyc
राशन कार्ड ईकेवाईसी करना बहुत जरूरी है! तभी आप राशन कार्ड पर जो सरकार के तरफ से लाभ दिया जाता है! उनका लाभ आप सुचारू रूप से ले पाओगे! आपको बता दें! कि राशन कार्ड ईकेवाईसी करवाने की जो लास्ट डेट है! वह 30 सितंबर रखी गई है! तब तक आप अपनी Ekyc जो है! वह कर सकते है! अगर आपने समय रहते Ekyc नही किया! तो आपका जो राशन कार्ड है! उस पर सरकार के तरफ से आवंटन दिया जाता है! जो अनाज का लाभ आपको मिलता है! तो वह लाभ मिलना बंद हो जाएगा! यहाँ पर आपको बताने वाले है! कि Ration Card kyc Kaise Kare
सरकार क्यों करवा रही है राशन कार्ड ईकेवाईसी
अब आपको बताते है! कि सरकार Ration Card Ekyc क्यों करवा रही है! तो आपको बता दें! कि आप सभी के राशन कार्ड पर जो भी जानकारी मौजूद है! वह अपडेटेड हो! सब्सिडी का जो Utilization है! वह अच्छे तरीके से किया जा सकें! आपको पता है! कि जब राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था! तब केवल आधार कार्ड ही सबमिट करना होता था! कोई फिजिकल वेरिफिकेशन कराने की जरूरत नही पड़ती थी!
कई लोगों ने राशन कार्ड में किसी दूसरे का आधार का उपयोग करके इस तरह से लाभ लेने के लिए प्रयास किया! जैसे कोई लड़की की शादी हो गई वह दूसरे घर में चली गई! या फिर किसी व्यक्ति की डेथ हो गई! तब भी वह लोग रिपोर्ट नही करते है! जिसकी वजह से वह जो लाभ है! किसी दूसरे को मिलना चाहिए! वह आवंटन का लाभ गलत जगह पर जाता रहता है!
जिसकी वजह से सरकार अभी जो राशन कार्ड ईकेवाईसी है! वह करवा रही है! जिससे कि इस समय जितने भी राशन कार्ड लाभार्थी है! उनका बायोमैट्रिक के माध्यम से Authentication करके यहाँ पर जो डेटा है! वह वेरीफाई किया जा रहा है! Ration Card kyc Kaise Kare
Document For Ration Card Ekyc
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट पासबुक
Note: परिवार में जितने भी सदस्य है एक तो मुखिया और राशन कार्ड में जितने यूनिट है! सभी का आधार कार्ड होना चाहिए!
Ration Card Ekyc Kaise Kare
अगर आपको राशन कार्ड ईकेवाईसी करनी है! Kyc करने के लिए सरकार के एक डेडिकेटेड एप्लीकेशन है! पॉइंट ऑफ सेल का जो एप्लीकेशन है! उसी के थ्रू ये जो Ekyc है! वह होने वाली है! तो हम आप सभी को यहाँ पर प्रोसेस बताने वाले है! कि एक राशन कार्ड की Ekyc की जाती है!
- सबसे पहले आप सभी को पॉइंट ऑफ सेल का जो एप्लीकेशन है उसको ओपन करें!
- आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड ओपन होकर आ जाएगा!
- आप यहाँ पर देखोंगे! कि एक नया Option e-KYC का जोड़ दिया गया है! आपको इस Option पर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपके समाने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज कर ”आगे” पर क्लिक करना है!
- अब आपके सामने परिवार के जितने भी सदस्य राशन कार्ड में जुड़े हुए है! उनकी जो डिटेल है! आपके सामने खुलकर आ जाएगी!
- यहाँ पर आप देखेंगे! कि Ekyc के सेक्शन में रेड कलर से ”नहीं” मेंशन किया गया है!
नोट: सबसे पहले परिवार के मुखिया का ईकेवाईसी करें! क्योंकि मुखिया कि जब आप ईकेवाईसी करते है! तो उस समय परिवार के जितने भी अन्य व्यक्ति है! उनका अगर रिलेशन में नाम कुछ पहले से गलत सेलेक्ट हो गया है! तो वह यहाँ पर आप सही कर सकते हो!
- Ekyc करने के लिए ”हाँ” के ऑप्शन पर क्लिक करें! अब आपके समाने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा! तो यहाँ पर हमारे सामने सारे ही रिलेशन अनलॉक हो चुके है! जो भी रिलेशन लगता है!
- परिवार के मुखिया से कुछ इस लिस्ट में से सिलेक्शन करना है! और इसी तरह से परिवार के जितने भी अन्य सदस्य है! एक एक करके सारे ही ऑप्शन में सिलेक्शन कर लेना है! अब ”आगे बढ़ें” के ऑप्शन पर क्लिक करें!
- अब आपके समाने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! यहाँ पर आपका जो करेंट में मोबाइल नंबर दर्ज होगा! उसके कुछ डिजिट आपको देखने को मिल जाते है!
- यहाँ पर एक नया मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन दिया गया है! मोबाइल नंबर दर्ज कर ”ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करें!
-
प्राप्त OTP को को दर्ज कर ”जांच करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें!
- अब आपके सामने फिंगरप्रिंट को कैप्चर करने का ऑप्शन सामने आ जाएगा! ”प्रमाणित करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें!
- अब आपके जो पॉइंट ऑफ सेल मशीन के लाइट है! वह ग्लो होगी! आप सभी का जो फिंगरप्रिंट है! वह रखना होगा!
- आपकी फिंगर Scan होते ही सर्वर के द्वारा आपकी डिटेल वेरीफाई की जाएगी! अब एक Pop-up आपके सामने खुलकर आ जाएगा! जिसमे सही के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है!
- अब आप देखेंगे! कि आपकी ईकेवाईसी सक्सेसफुल्ली हो चुकी है! इस प्रकार से आप परिवार के जितने भी सदस्य है! सभी का e-KYC कर सकते है!
- बाकी अन्य सदस्य जिनके आगे ”नहीं ” दिख रहा है! उन सभी की ekyc भी इस प्रकार से कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-ekyc-kaise-kare/
Leave A Comment