Ration Card Mobile Number Link Online: अब सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट सामने निकलकर आ रही है! राशन कार्ड धारक बहुत सारे ऐसे है! जो राशन कार्ड में अपने मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते है! लेकिन राशन कार्ड में आप अपने किस प्रकार से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है! आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है! परेशान होने की जरूरत आपको नहीं है! हम आको आज के इस आर्टिकल में बताएंगे! कि खुद से आप किस प्रकार से राशन कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन के माध्यम से लिंक कर सकते है! आपको इसके लिए किसी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी!

Ration Card Me Mobile Number Link Kaise Kare

आपको अपने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी! अपने राशन कार्ड में आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है! कैसे राशन कार्ड में अपने मोबाइल नंबर लिक कर सकते है! कम्पलीट जानकारी देने वाले है! यहाँ इस आर्टिकल में आपको राशन कार्ड में अपने कैसे मोबाइल नंबर लिंक करेंगे! Ration Card Mobile Number Link Online इसका लेटेस्ट प्रोसेस बताने वाले है! जिससे आप घर बैठे ही राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है!

Benefits Of Mera Ration 2.0 App

  • परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी राशन कार्ड में मैनेज कर सकते है!
  • आपके परिवार के अनुसार आपको कितना राशन मिलता है! यह भी जानकारी पा सकते है!
  • राशन डीलर तक आपका राशन पहुंचा या नहीं चेक कर सकते है!
  • राशन कार्ड से जुड़ी आपको अगर किसी प्रकार की समस्या है! तब इसका इस्तेमाल आप कर सकते है!
  • राशन लेने के बाद रसीद अगर आपने नहीं लिया है! तो ऑनलाइन आप इसके माध्यम से रसीद पा सकते है!
  • सरकार के तरफ से राशन कार्ड धारकों को क्या लाभ मिल रहे है! जानकारी इसकी प्राप्त कर सकते है!
  • साथ ही नजदीक अपने राशन डीलर के बारे में पता कर सकते है!
  • अगर आपको राशन कार्ड बंद करवाना है! तो इसके लिए Surrender Ration Card ऑप्शन का उपयोग आप कर सकते है!
  • अपने राशन कार्ड को ट्रांसफर भी आप कर सकते है!

Ration Card Me Mobile Number Kaise Jode

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Google Play Store में जाना है!
  • आपको वहां Mera Ration 2.0 सर्च बॉक्स में टाइप करें!
  • आपके सामने इसके बाद Mera Ration App आएगा! जिसे डाउनलोड कर Install कर लें!
  • आपको इसके बाद इस App को खोलना है!
  • आपको जहाँ अपना Aadhar Number डालकर Login करना है!
  • इसके बाद एक Dashboard खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जहाँ Mobile Update का Option मिलेगा!
  • इस Mobile Update के Option पर Click कर अपने राशन कार्ड में खुद से ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल नंबर Update कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/mera-ration-2-0-app/