Ration Card New Member Add: आपको बता दें! कि गरीबों व किसानों के विकास के लिए सरकार बेहतर प्रयास कर रही है! आज के समय में जिसके लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है! आर्थिक रूप से गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क राशन दिया जाता है! देश के अंदर लगभग 80 करोड़ लोग वर्तमान समय में इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है! Mera Ration App का संचालन इस योजना द्वारा किया जाता है! आप घर बैठे जिससे अपने राशन कार्ड को मैनेज कर सकते है!
इस पोस्ट में क्या है?
Mera Ration 2.0 App Launch
Mera Ration App को Update करके हाल ही में Mera Ration 2.0 App को लॉन्च कर दिया है!आप घर बैठे ही जिसमे अपने सदस्यों को मैनेज भी कर सकते है! किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड में से जोड़ना या हटाना यह सभी काम आप Mera Ration 2.0 App की मदद से कर सकते है! आप घर बैठे ही नया सदस्य का नाम अपने राशन कार्ड में जोड़ना चाहते है! तो अपने मोबाइल में सबसे पहले Mera Ration 2.0 App Download करना होगा!
आप घर बैठे ही इस App की मदद से अपने राशन कार्ड में सभी सदस्यों की EKYC का Status भी चेक कर सकते है! आपको जिसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होता है! सरकार ने हाल ही में Mera Ration App को Update किया है! आप घर बैठे जिसकी मदद से परिवार के सभी सदस्यों को मैनेज भी कर सकते है!
Benefits Of Mera Ration App 2.0
- आप परिवार के नये सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते है!
- और Ration Card Ekyc Status चेक कर सकते है!
- Ration Card Download भी कर सकते है!
- आपके नजदीकी में राशन की दुकान का भी पता कर सकते है!
- और सभी Family Member को मैनेज कर सकते है!
- किसी भी जगह का राशन कार्ड आप ONOC के तहत ट्रांसफर कर सकते है!
- घर बैठे आप राशन कार्ड को सरेंडर भी कर सकते है!
Documents For Add New Member in Ration Card
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पुराना राशन कार्ड
- किरायानामा (रेंट एग्रीमेंट)
- प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
- 10/- रूपये वाले स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र
- बिजली, गैस, पानी कनेक्शन बिल
How To Add New Member In Ration Card
- सबसे पहले Mera Ration 2.0 App को Google Play Store से डाउनलोड कर Install करें!
- Aadhar Card Number और OTP के माध्यम से App को Login करें!
- अब आपको My Profile के Section में Manage Family Detail के Option पर Click करें!
- अब आपके सामने एक Form खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपको सभी जानकारी दर्ज करनी है!
- परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने के लिए जहाँ से आप आवेदन कर सकते है!
- इस प्रोसेस से आप राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/free-ration-new-rules/
Leave A Comment