Ration Card Online e-KYC Kaise Kare Mobile se अब 31 मार्च तक होगी राशन Ekyc

Sarkari Yojana

comment No Comments

By Dheeraj Tiwari

Ration Card Online e-KYC Kaise Kare Mobile se: अगर आप एक राशन कार्ड धारक हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है! क्योंकि आज की इस आर्टिकल में एक बड़ी अपडेट के बारे में हम बात करने वाले है! सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से यह निर्देश जारी हो चुके हैं! कि भाई अब आपको आपके राशन कार्ड में ईकेवाईसी करनी होगी! अगर आप अपनी ईकेवाईसी को कंप्लीट नहीं कराते हैं! यह जो भी राशन कार्ड धारक यह काम नहीं करा पाएगा!तो लास्ट डेट के एक्सपायर होने के बाद उसका राशन कार्ड या उसका नाम उसके राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा!

Ration Card eKYC

अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है! और अभी तक आपके राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं हुआ है! तो एक बहुत ही बड़ी गुड न्यूज़ है! गवर्नमेंट ने दोस्तों दोबारा से मेरा ई केवाईसी ऐप को प्ले स्टोर पर अवेलेबल करवा दिया है! अब दोस्तों दोबारा से आप अपने मोबाइल में मेरा ई केवाईसी ऐप को डाउनलोड करके अपने राशन कार्ड में ईकेवाईसी कंप्लीट कर सकते है! अब जिन लोगों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है!

राशन कार्ड में उनका जो नाम है! वो डिलीट होना शुरू हो गया है! इसीलिए दोस्तों आपका नाम डिलीट हो जाए उससे पहले ही आपको अपने राशन कार्ड में ई के को कंप्लीट कर लेना है! अपने मोबाइल फोन से कैसे आप ई केवाईसी करेंगे! कौन-कौन से स्टेट में दोस्तों ई केवाईसी हो रहा है! ऑनलाइन इस ऐप से सब कुछ मैं आपको इसी आर्टिकल में बताने वाला हूँ!

अब 31 मार्च तक होगी राशन Ekyc

यह काम बहुत जरूरी सरकार ने कर दिया है और अब तक लाखों लोग अपने राशन कार्ड में डीलर के माध्यम से या ईकेवाईसी एप्लीकेशन के थ्रू अपनी ईकेवाईसी को कंप्लीट करा चुके है! लेकिन उसके बावजूद भी काफी सारे राशन कार्ड धारक अभी भी ऐसे बचे है! जिनकी ईकेवाईसी कंप्लीट नहीं हुई है!

तो इसी के चलते राशन कार्ड में ईकेवाईसी को करने को लेकर एक और बड़ी अपडेट जारी कर दी गई है! अब मैं आपको बता दूं! कि राशन कार्ड की जैसे कि पिछली बार जो लास्ट डेट तय की गई थी! वो 31 दिसंबर 20224 की गई थी! उसके बाद फिर से आपको एक महीने का समय मिला था! अब इस समय को आगे बढ़ाकर यानी कि 31 दिसंबर 2024 से आगे बढ़ाकर डायरेक्टली 31 मार्च 2025 तक कर दिया गया है!

अब घर बैठे खुद से कर सकते है राशन कार्ड ई-केवाईसी

अगर आप एक राशन कार्ड धारक हो! तो आपको पता होगा! कि गवर्नमेंट की तरफ से राशन कार्ड धारकों को अभी केवाईसी करने के लिए कहा गया था! लेकिन यह जो केवाईसी है! अभी तक आप सभी को ऑफलाइन में जाकर के राशन कार्ड डीलर के पास में कराने की जरूरत पड़ती थी! लेकिन अभी इसका एक सलूशन आ चुका है! Ration Card Online e-KYC Kaise Kare Mobile se अभी गवर्नमेंट ने एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच कर दी है! जिसके जरिए आप अपनी जो केवाईसी है! वह अपने मोबाइल फोन से घर बैठे कर सकते हो! कैसे ये केवाईसी का प्रोसेस काम करेगा! आपको यहाँ इसका कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है!

Ration Card Online e-KYC Kaise Kare Mobile se

  • सबसे पहले तो आप सभी को Google Play स्टोर पे आना है!
  • यहां पर आपको Mera eKYC सर्च करना है! तो यहां पर एनई की एक एप्लीकेशन आ जाएगी! इसको आपको इंस्टॉल कर लेना है! और इसके बाद में आपको यहां पर ओपन की टैब पे क्लिक करना है!
  • यहां पर कुछ इस तरीके का आप सभी के सामने इंटरफेस आएगा!

Face eKYC

  • आपको अपनी जो स्टेट है यहां पर सेलेक्ट करना है! इसके बाद में आधार नंबर यहां पर आपको दर्ज करना है! और यहां पर आपको जनरेट ओटीपी के टैब पे क्लिक करना है!
  • आपके आधार से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा! उस पर एक वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा! हमें यहां पर दर्ज करना है! और यह जो कोड दिखाया गया यह जैसा है! कैपिटल स्मॉल वैसे सेम इस बॉक्स के अंदर फिल करना है! और सबमिट की टैब पर क्लिक करना है!
  • तो यहां पर आप देखोगे! कि जैसे हमने ऑथेंटिकेशन किया है!

Beneficiary Details

  • तो हमारे आधार के जरिए! हमारा राशन कार्ड नंबर इसी के साथ में हमारा जो भी नेम है! यहां पर वोह ऑटोमेटिक फेच हो करके आ चुका है!
  • अब आपको केवाईसी करने के लिए यहां पर फेस ई केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा!
  • हमें इसी ऑप्शन पे क्लिक करना है! अब आप सभी के सामने कंसेंट पेज आएगा! जहां पर आप सभी के आधार कार्ड का जो डाटा है! व राशन कार्ड की ई केवाईसी करने के लिए यहां पर इस्तेमाल किया जाएगा!
  • तो यहां पर कंसेंट में आपको एक्सेप्ट के ऑप्शन पे ही क्लिक करना है! और यहां पर आप सभी को फोटो को कैप्चर करने के लिए कैमरे की जो परमिशन है! अलाव करना है! यहां पर कई सारे लोगों को एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने का मैसेज आ सकता है!
  • अगर आपके फोन में फेस ऑथ केशन की जो एप्लीकेशन है! जिसके जरिए आप आधार के जरिए! अपना जो वेरिफिकेशन है! बिना कोई बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से कर पाते हो!

AadhaarFaceRD Download

  • तो यह जो एप्लीकेशन है Play Store पर अवेलेबल है!
  • यहां पर अगर इंस्टॉल होगी! तो ऑटोमेटिक ये जो एप्लीकेशन है! वो ओपन हो जाएगी! और यहां पर आप सभी को फेस ऑथेंटिकेशन करने के लिए कुछ निर्देश दिए गए हैं!
  • जिसमें कि ध्यान रखना है कि जब भी आप फेस को कैप्चर कर रहे हो! उस समय आप सभी के फेस पर कोई भी सनग्लासेस नहीं होना चाहिए इसी के साथ में आपके फेस पर पर्याप्त लाइटिंग पड़ रही हो! और कोई प्लेन वाल होनी चाहिए!
  • जब फोटो आप कैप्चर कर रहे हो! और आपकी जो फोटो है वह अच्छे तरीके से विजिबल होना चाहिए! तो यहां पर आई एम अवेयर के ऑप्शन पे क्लिक करना है! और प्रोसीड की टैब पे क्लिक करना है!
  • तो अब आप देखोगे कि हमारे सामने कुछ इस तरीके का एक सर्कल आ जाएगा! जिसमें कि आपको अपना जो फेस है सेंटर में रखना है! यहां पर जैसे ही ग्रीन बार हो जाती है!
  • आपको अपनी जो आंखें हैं यहां पर ब्लिंक करना है! एक दो बार आप आंखें ब्लिंक करोगे! तो आपकी जो फोटो है ऑटोमेटिक यहां पर कैप्चर हो जाएगी! आप एक ह्यूमन हो यहां पर ये डिटेक्ट होने के बाद में आपका जो अथ निकेशन है वो सक्सेसफुली हो जाता है!
  • इसके बाद में ये जो पेज है! ऑटोमेटिक रीलोड होगा! केवाईसी रजिस्ट्रेशन आप देखोगे! कि यहां पर सक्सेसफुली हो चुका है!
  • इस तरीके से आप अपनी जो केवाईसी है खुद से ही कर सकते हो!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-awas-yojana-survey-2025/

Leave a Comment