Ration Card Split Online: दोस्तों बिहार राशन कार्ड के पोर्टल पर एक बहुत बड़ी अपडेट जारी की गई है! इस अपडेट से हमे लगता है! कि बिहार के बहुत राशन कार्ड धारकों को यह सहूलियत होगा! और उन्हें इससे काफी अच्छा लाभ मिलेगा! आपको बता दें! कि जैसे पहले मेरा राशन कार्ड मेरी माता जी के नाम से बना था! और अब आपकी शादी हो चुकी है! आपके बच्चे हो चुके है! और आप चाहते है! कि आप अपने माता जी के राशन कार्ड से नाम हटवाकर अपना अलग राशन कार्ड बनवा लें! और उस राशन कार्ड में अपने बच्चे के नाम जुड़वा सकूं!

तो ऐसे स्थिति में पहले बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था! लेकिन इसके लिए अब राशन कार्ड पोर्टल पर एक ऑप्शन दिए गये है! Split का जिसका मतलब यह होता है! कि आप चाहते है! कि राशन कार्ड का बटवारा करना यानी अपनी माता जी के राशन कार्ड से अपना नाम हटवाकर अपने नाम से खुद का राशन कार्ड बनवा सकें! तो इसका उपयोग आप कर सकते है! या ऐसा भी हो सकता है! कि आपकी माता जी का राशन कार्ड बना हुआ है! अब माता जी चाह रही है! अब इसी में हम अपने किसी सदस्यों का नाम जोड़ना तो यह भी काम कर सकते है! दोनों ऑप्शन वहां पर दिए गए है!

Bihar Ration Card Batwara Kaise Kare

बहत्त सारे राज्य में ऐसे राशन कार्ड धारक है! जो परिवार से अपना राशन कार्ड अलग करना चाहते है! जैसे उनके पिता के नाम पर राशन कार्ड है! लेकिन भाई अलग अब हो चुके है! परिवार के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में होता है! जब ऐसे में बच्चे बड़े हो जाते है! परिवार उनका आगे बढ़ता है! अलग-अलग भाई रहने लगते है! या और भी इसके कई कारण हो सकते है! जो बहुत सारे अलग-अलग राशन कार्ड एक राशन कार्ड से बनाये जाते है!

राशन कार्ड का बंटवारा अगर आप भी करना चाहते है! तो ऐसे में परेशान होने की आपको जरूरत नहीं है! अलग-अलग राशन कार्ड एक राशन कार्ड से कैसे आप बनवा सकते है! इसकी कम्पलीट जानकारी आपको हम यहाँ इस आर्टिकल में देने वाले है!

Ration Card Split Online, Ration Card New Update घर बैठे करें राशन कार्ड का बँटवारा

Bihar Ration Card Split Online

  • आपको सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट https://rconline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा!
  • होम पेज पर आपको Login के Option पर करना है!
  • आपको जिस पर क्लिक कर आपको JanParichay के माध्यम से Login करना होगा!
  • आपके सामने इसके बाद अब एक नया पेज Open होकर आ जाएगा!
  • आपको जहाँ Apply के Option पर क्लिक करना है!
  • फिर Apply For Split के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है!
  • नया पेज आपके सामने इसके बाद ओपन होकर आ जाएगा!
  • इसके लिए जहाँ से आप Online आवेदन कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/bihar-land-survey-death-certificate/