SSC MTS Admit Card Download Direct Link: SSC की तरफ से MTS एवं हवलदार के 9583 पदों पर भर्ती के लिए 30 सितम्बर से 14 नवम्बर 2024 तक टियर 1 Examination का आयोजन करवाया जाएगा! NWR और NER एग्जाम में शामिल होने के लिए Admit Card Download के लिए जारी कर दिए गए है! जिसे अभ्यर्थी Login Detail दर्ज कर Download कर सकते है!

SSC MTS Admit Card 2024

आपको बता दें! की अलग-अलग समय पर अनेक प्रकार की भर्ती परीक्षाएं कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित करवाई जाती है! वर्तमान समय में ठीक इसी प्रकार से SSC के तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती का आयोजन करवाया जा रहा है! SSC MTS एवं हवलदार भर्ती के अंतर्गत जो भी उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर चुके है! अब सभी के एडमिट कार्ड SSC के तरफ से जारी कर दिए गए है! जिसे आप सभी SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Login कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

कर्मचारी चयन आयोग MTS एडमिट कार्ड जारी तुरंत करें डाउनलोड

देशभर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर MTS एवं हवलदार पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (MTS) के तरफ से भर्ती परीक्षा (पेपर 1) 30 सितंबर से 14 नवंबर तक आयोजित की जाएगी! SSC की ओर से अब नॉर्थवेस्टर्न एवं नॉर्थईस्टर्न रीजन के लिए Admit Card Download के लिए जारी कर दिए गए है! आप SSC MTS Admit Card Download Direct Link सभी अभ्यर्थी SSC की Official Website पर जाकर Login डिटेल्स दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

SSC MTS Admit Card 2024 Download Link

एसएससी उत्तर पूर्वी क्षेत्र (SSC NER): Click Here

SSC NWR: Click Here

SSC MTS Admit Card 2024 Download

  • SSC MTS Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको इस Official Website https://ssc.gov.in/ पर जाना होगा!
  • आपको इसके बाद रीजनल नेटवर्क में जाना है! फिर अपने क्षेत्र की Website पर जाएँ!
  • आपको वेबसाइट पर Admit Card से सम्बंधित लिंक दिखाई देंगे! आपको जिस पर क्लिक करना है!
  • फिर आपको इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे-Registration Number, Roll Number, Date Of Birth आदि दर्ज कर Submit करें!
  • सभी जानकारी को जैसे ही आप Submit करेंगे! आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर दिखने लगेगा!
  • आप जिसे जहाँ से डाउनलोड कर सकेंगे!

Application Status हो चूका जारी

आवेदनकर्ताओं के टियर 1 परीक्षा के लिए SSC की ओर से Application Status को जारी किया जा चुका है!अभ्यर्थी ऐसे में अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर Application Status Link पर क्लिक कर Application Status को चेक कर सकते है!

परीक्षा पैटर्न

Computer Based Test का आयोजन इस भर्ती के लिए किया जायेगा! Paper 1 में 20-20 प्रश्न मैथमेटिकल एबिलिटी, न्यूमेरिकल, रीजनिंग एबिलिटी एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग विषयों से पूछे जायेंगे! पेपर 2 में इसी प्रकार से उम्मीदवार से जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्र एवं 25 प्रश्र इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉप्रिहेंसन से पूछे जायेंगे!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/csc-new-service-live/