TEC Certificate Apply Online: अगर आप साल 2024 में एक नई CSC Id लेना चाहते है! आपको एक New CSC Id लेना है! तो पोर्टल पर अगर आप जाओगे! तो आप देखोंगे! कि आप सभी से सबसे पहले तो TEC Number ही माँगा जाता है! वैसे तो CSC फ्री में ही आपको मिल जाता है! लेकिन इसके लिए TEC Number होना चाहिए! यह जो TEC Number है! वह आपको कैसे मिलेगा! कैसे इसके लिए अप्लाई करना है! और कैसे आप TEC Certificate डाउनलोड करोगे! आपको इस आर्टिकल में कम्पलीट जानकारी देने वाले है! आपको इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है! घर बैठे ही आप TEC Certificate आप बना सकते है!
TEC Certificate
आज के समय में अगर आप CSC Id लेने के लिए अप्लाई करना चाहते है! तब आप सभी के पास Telecenter Entrepreneur Course (TEC) Certificate होना अनिवार्य है! बहुत ही जरूरी दस्तावेज TEC Certificate बन चुका है! क्योंकि CSC के लिए रजिस्ट्रेशन TEC Number से ही कर सकते है! आपको TEC Certificate लेने के लिए इसका Exam पास करना होता है! यह एक तरह का कोर्स होता है! आप भी अपना CSC Center खोलने के लिए TEC Certificate प्राप्त करना चाहते है! तब इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा! और TEC Certificate Apply Online 2024 से संबंधित जानकारी देने वाले है!
TEC Certificate Apply Online 2024
- सबसे पहले आप इस Official Website https://cscentrepreneur.in/ पर जाएं!
- यहाँ Home Page पर आपको Login with us के Option पर क्लिक करना है! आपके सामने अब एक न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा!
- अब यहाँ पर आपको Register के Option पर क्लिक करना है!
- आपके सामने अब इसका Registration Form ओपन होकर आ जाएगा!
- इस Registration Form को आपको सही-सही ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- अब आपको इसके बाद मांगे जाने सभी दस्तावेज को Scan करके अपलोड कर Submit के Option पर क्लिक कर देना है!
- आपको इसका User Id और Password प्राप्त कर लेना होगा!
- इस प्रोसेस से आप सभी TEC Certificate प्राप्त करने हेतु Registration कर सकते है!
TEC Certificate Kaise Milega
आपको TEC Certificate प्राप्त करने के लिए TEC Course के Exam को पास करना होता है! आपको जिसके लिए इसकी Official Website पर जाकर Online Apply करना होगा! Online करने के बाद इसकी फीस 1480 जमा करना होगा! आपको इसके बाद 10 प्रकार के Assessment Module के Test को Pass करना होता है! फिर Final Exam देना होता है! Exam पास करने के बाद 7 दिनों के बाद आपके Login पर Certificate को Upload कर दिया जाता है! जिसके बाद बाद आप अपने TEC Certificate को Download कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-e-kyc-process/
Leave A Comment