Tele Law Event / Activity Project Payment
दोस्त तो अगर आप एक CSC VLE है तो आप सभी दोस्तों के लिए CSC टेली ला प्रोजेक्ट के भीतर अवेयरनेस और पोस्टर बैनर एक्टिविटी करने पर CSC से पेमेंट पाने का सुनहरा मौक़ा रहा है! अब आप सभी अपने CSE सेंटर पर लगभग 40 लोगों को बिठाकर टेली ला प्रोजेक्ट की जानकारी देने पर 1200 (बारह सौ रुपये) व सेंटर पर टेली ला योजना का Banner (बैनर) लगाने पर (400) चार सौ रुपये और इसके साथ टेली ला पोर्टल पर केश रजिस्टर करने पर (30) तीस रुपया प्रति केस तथा पंद्रह सौ (1500) रुपये प्रतिमाह PLV की सैलरी प्राप्त कर सकते हैं!
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए Video को watch करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
Tele Law Project Payment Last Date CSC PLV
दोस्तों अगर आपने अभी तक CSC Tele Law Project के भीतर Awareness & Banner Activity नहीं की है! तो आप सभी को बता दे की आप सभी के पास CSC Tele Law Banner Poster & Awareness Activities Photos Upload करने का आख़िरी मौक़ा है! आप 28 Feb 2022 तक Tele Law Banner Poster Upload कर सकते है!
CSC Tele Law Banner Poster कहाँ से Download करे?
https://uvamis.csc-services.in/FrmBanner-Flyer-Upload.aspx जिन VLE भाइयों ने अभी तक अपने सेण्टर पर बैनर बनवा कर नहीं लगाया है वो लगवा ले , बैनर 4X3 फीट का बनवा सकते है ,बैनर के नीचे सफ़ेद जगह में CSC ID, जन सेवा केंद्र नाम, ब्लाक और ग्राम पंचायत तथा जिला लिखें ,उपर दिए गए लिंक में २ फोटो अपलोड करनी है एक में बैनर की फोटो तथा दुसरे में CSC सेण्टर पर लगाकर बैनर की फोटो अपलोड करनी है जिसका आप सभी को ४०० मिलेगा , दुसरे में अवेयरनेस सेशन की फोटो अपलोड करनी है जिसमे ४० से ५० लोंगों को इकट्ठा कर उनके हाथ में पम्पलेट रखते हुए फोटो जिसमे टेली लॉ का बैनर हो,इनको 3 अलग-अलग ग्रुप में भी कर सकते है 15,15 और 10 में भी कर सकते हैं। लैपटॉप पर टेली लॉ का विडियो चलाकर १ MIN की विडियो , और उन ४० का डाटा एक्सेल में नाम , मोबाइल, GP, ब्लाक , जिला लिखकर अपलोड करने पर १२०० मिलेगा।आखिरी तारीख 28 फरवरी 22 है।जिसका PLV रजिस्ट्रेशन या केस रजिस्ट्रेशन नही हो पाया है वो शुरुआत करें।नीचे दी गयी ग्राम पंचायतों में अवेयरनेस कराया जा सकता है।बैनर अपलोड किसी भी ग्राम पंचायत से किया जा सकता है।
Leave A Comment