UP Anganwadi Beneficiary Data Entry Work

UP Anganwadi Beneficiary Data Entry Work 2021, Login ID and Password: डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सभी Physical data को Digital करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगभग प्रत्येक स्टेट में आगनवाडी डाटा एंट्री का काम किया जा रहा है! जिसके भीतर सम्बंधित ग्राम पंचायत में कार्यरत Aganwari Worker के पास पंजीकृत कुल Beneficiary – किशोरी बालिका, धात्री महिला, गर्भवती महिला, 6 माह से 3 वर्ष व अति कुपोषित बालक व बालिकाओ का ब्यौरा ICDS- Integrated Chid Development Services Ministry of Women and Child Development के पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है! वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में यह कार्य किया जा रहा है! और इससे पहले झारखण्ड आदि राज्यों में किया जा चूका है! आपके राज्य या जिले में इस प्रोजेक्ट की स्थिति (चल रहा है या नहीं) जानने के लिए Aaganwari Supervisor / CDPO आदि से संपर्क करे!

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे

Objective of Anganwadi Beneficiary Data Entry Work 2021

डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सभी Aaganwari केद्रो में पंजीकृत किशोरी बालिका, धात्री महिला, गर्भवती महिला, 6 माह से 3 वर्ष व अति कुपोषित बालक व बालिकाओ का ब्यौरा ICDS- Integrated Chid Development Services Ministry of Women and Child Development के Centralized Portal पर upload किया जा रहा है! जिससे सरकार को पूरे देश में उपलब्ध कुल लाभार्थियों की संख्या कंप्यूटर के एक सिंगल क्लिक पर उपलब्ध हो! और पंजीकृत लाभार्थियों को हित को ध्यान में रखते हुए और नयी लाभकारी योजनाये बनाने! व मौजूदा योजनाओ के सञ्चालन- जैसे दलिया, धी, चीनी, चावल, शक्कर आदि का वितरण में आसानी हो!

यह भी पढ़े: CSC Vle आगनवाडी डाटा फीडिंग कैसे करे

Aganwadi Data Entry Portal Login Password कैसे मिलेगा?

उत्तर प्रदेश Aganwadi Data Entry Work 2021 में Beneficiary का ब्यौरा फीड करने के लिए! Aganwadi Worker को उसका Online Aganwadi Login Code उनके सम्बंधित Supervisor अथवा CDPO द्वारा दिया जाए! Aganwari Code को Username व Password के स्थान पर Aganwadi karykarta के Registered Mobile Number का उपयोग करे! व उपयोगकर्ता के स्थान पर आगनवाडी कार्यकर्त्ता का चुनाव कर Login कर सकते है!

Up Aganwadi data Entry Work Process

Aganwadi Data Entry Using Aganwari Login (घी, चीनी, चावल वितरण फीडिंग)

यदि आप एक जन सेवा केन्द्र संचालक है! और Aganwadi डाटा फीडिंग के लिए रजिस्टर लेकर आ रही है! तो आप निचे बताये गए प्रोसेस के अनुसार Direct Aganwadi Karykarti Login Password के माध्यम से भी उनका डाटा फीड कर सकते है! किन्तु डायरेक्ट Aganwari Login से फॉर्म फीड करने पर भुगतान आपको सरकार की तरफ से नहीं किया जायेगा! बल्कि फॉर्म फीडिंग का काम करवाने वाला व्यक्ति करेगा! प्रत्येक आँगनवारी कार्यकर्ता को उसका ID पासवर्ड उसके सुपरवाइजर के माध्यम से वितरित किया जायेगा!

How to Login Aganwadi Data Entry Portal

  •  आँगनवाडी कार्यकत्री लॉग इन: > https://updia.in/logineconomic census exam question
  • Aganwari Code & Password के स्थान पर Mobile Number का उपयोग कर Login करे
  • Login करने के पश्चात लाभार्थी लिस्ट में जाए
  • और नया लाभार्थी जोड़े का चुनाव करे
  • लाभार्थी का नाम, आधार नंबर, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर
  • अभिवावक का नाम, समबन्ध , अभिवावक का आधार संख्या
  • व लाभार्थी का पता दर्ज करे

Aganwadi Beneficiary Data Online Feeding Form

Aganwadi Data Entry ka Work Kaise kare – आगनवाडी पोर्टल पर लाभार्थी का विवरण जोड़ने के लिए आपको निचे बताये गए कॉलम में जानकारी भरनी होगी! अतः डाटा ऑनलाइन फीडिंग प्रक्रिया शुरू करने से पहले उपरोक्त डाटा तैयार रखे!

Aganwadi beneficiary Data online Feeding Form Download

Aganwari Self Help Group को प्राप्त सूखा राशन- चावल, घी आदि का वितरण कैसे फीड करे

  • ऊपर बताये गए तरीके से- आगनवाडी पोर्टल को लॉग इन करने के बाद
  • वितरण सूचि में जाए – अंकित वितरण लिस्ट की जाँच करे
  • नया वितरण जोड़ने के लिए – वितरण जोड़े पर क्लिक करे
  • कोटेदार /Self Help Group के विवरण को जांचे
  • साल महीने का चुनाव कर सबमिट करे
  • उपरोक्त वितरण जोड़ने से पहले आपने Aganwari Supervisor से जरुर पूछ ले! अन्यथा आपको समस्या हो सकती है!

Aganwari Self Help Group को प्राप्त सूखा राशन- चावल, घी आदि का वितरण कैसे फीड करे