Electricity (Bijli) Bill Mafi Yojana 2023 (Ek Must Samadhan Yojana)

बिजली बिल माफ़ी योजना: Up Bijli Bill Mafi Yojana 2023, 100% Electricity Bill Surcharge Mafi ek Must Samadhan Yojana! काफी समय से बिजली बिल ना जमा करने वाले उपभोक्ताओ के लिए पॉवर कारपोरेशन के प्रबंधक निदेशक द्वारा Pay Electricity bill in ek must samadhan Yojana अर्थात 100% Electricity  (Bijli) Bill Surcharge Mafi Yojana 2023 बकाया बिजली बिल भुगतान हेतु!बिजली बिल ब्याज माफ़ी योजना लागू की है! जो की चारो जोन अर्थात मध्यांचल, दक्षिणांचल पूर्जिवांचल, पक्षिमांचल में लागू की है! जिसके भीतर ग्रामीण क्षेत्र के Bijli Bill कनेक्शन वाले! उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा कर Bijli Bill Mafi Yojana 2023 (Ek Must Samadhan Yojana) में 100% ब्याज माफ़ी का लाभ उठा सकते है!

Pay Electricity bill in easy installments

Ek Must Samadhan Yojana (100% Electricity Bill Surcharge Mafi Yojana 2023)

UP में उपभोक्ताओ के बकाया बिल पर राहत देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बकाया बिजली बिल पर 100 प्रतिशत (100%) की छुट लेकर आयी है! इस योजना के भीतर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के समस्त LMV-1 (घरेलु), LMV-5 (निजी नलकूप) श्रेणी के सभी बकायदारो को उनके विद्युत् बिल पर! दिनांक31/January/2021 तक के विद्युत् बकाये पर सरचार्ज के रूप में लगायी गयी! धनराशी में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी!

Up Bijli Bill Mafi Yojana 2021

Last Date For Bijli Bill Surcharge Mafi Ek Must Samadhan Yojana

सरकार की तरफ से चालू की जाने वाली ek Must Samadhan Surcharge Mafi Yojana को 01/03/2021 से 31/03/2021 के मध्य लागू किया जायेगा! इच्छुक व्यक्ति इस योजना में अपना पंजीकरण करवाने के लिए! नजदीकी CSC Center पर अपना Registration करवा कर योजना का लाभ उठा सकते है!

यह भी देखे: बिजली बिल माफ़ी योजना

कैसे देखे कितना बिजली बिल होगा माफ़

दोस्तों अगर आप अपना बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए जानना चाहते है! की आपको बिजली बिल माफ़ी योजना के भीतर कितने रूपये की छुट मिलेगी! तो इसके लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना कस्टमर Account Number भरे! व अपने Syrcharge Mafi Scheme की जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Chek Your Bijli Bill Mafi Ammount : Click Here

Commercial Electricity Connection को कैसे मिलेगा Ek Must Samadhan Yojana का लाभ

UPPCL से प्राप्त जानकारी के अनुसार- अभी विगत में ही वाणिज्यिक उपभोक्ताओ के लिए! Asan Kist Yojana व किसान आसान क़िस्त योजना लागू की गयी थी! जिन उपभोक्ताओ ने उरक योजना में पंजीकरण कराया था! एवं जिनके द्वारा लगातार निर्द्गारित किस्ते जमा की जा रही है! उन्हें इस योजना का लाभ अभी भी मिल रहा है! वर्तमान समय में व्यावसायिक एवं औधोगिक उपभोक्ताओ को अधिभार में छुट का लाभ दिए जाने हेतु! यह योजना लागू की गई है! वित्तीय सीमओं के कारण इस प्रकार की योजना एक साथ सभी श्रेणी में ला पाना संभव नहीं हो पाता है! अतः आवश्यक है की सरकार द्वारा जब कोई योजना लायी जाए तब उसी योजना अवधि में उसका लाभ उठा लिया जाए!

ek must samadhan yojana for domestic connection

Pay Electricity bill in easy installments Yojana (Asan Kist Yojana)

दोस्तों बिजली बिल भुगतान की आसान क़िस्त योजना (Asan Kist Yojana) का लाभ उठाने के लिए! Last date Over हो चुकी है! अतः उपभोक्ता का बकाया बिल आसान क़िस्त योजना का लाभ अब नहीं उठा पाएंगे! आप तभी Pay Electricity bill in easy installments का लाभ उठा सकते है! जब सरकार द्वारा इसे पुनः चालू किया जाये! जिसकी उम्मीद अभी काफी कम है! अतः आप मौजूदा समय में चल रही एक मुस्त समाधान योजना (Bijli Bill Mafi ek Must Samadhan Yojana) में अपना Surcharge mafi के पश्चात् बचने वाला बिल एक साथ जमा कर लाभ उठा सकते है!

यह भी पढ़े: Pm Kisan Samman Nidhi Yojana

कैसे मिलेगा एक मुस्त समाधान बिजली बिल ब्याज माफ़ी योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाने के लिए विधुत उपभोक्ता अपने नजदीकी क्षेत्र के उपखण्ड कार्यालय / Common Service Center CSC पर संपर्क कर सकते है! और इस योजना की विस्तृत जानकारी हेतु आप विधुत विभाग की Toll Free Number 1912 पर संपर्क कर सकते है!

नोट: इस योजना के भीतर केवल Online Payment ही मान्य होगा अर्थात पेमेंट की कंप्यूटर जनित रसीद अवश्य प्राप्त करे

एक मुस्त समाधान योजना हेतु पंजीकरण कैसे होगा (Bijli Bill Mafi ek Must Samadhan Yojana Registration)

Bijli Bill mafi Ek Must Samadhan Yojana का योजना का लाभ उठाने के लिए! उपभोक्ता को अपने नजदीकी पॉवर हाउस या जन सेवा केन्द्र से संपर्क कर सकते है! यदि आपको अपने आस पास के Common Service center की जानकारी आपको नहीं है! तो निचे दिए गए लिंक से अपने नजदीकी CSC Jan Seva केंद्र की खोज करे!

यह भी पढ़े: Find Nearest CSC Jan Seva Kendra

अपना मौजूदा बिजली बिल कैसे देखे

आप अपना माजूदा बकाया बिजली बिल की जानकारी के लिए अपने बिजली बिल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर!अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर अपना बकाया बिल की जानकारी कर सकते है!

अपना बकाया बिजली बिल देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे!

https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm

How to Pay Electricity Bill Using CSC Portal under ek must samadhan yojana

  1. First of All Visit CSC Digital Seva Portal
  2. Login using Your CSC Id and Password
  3. Search For Electricity Bill Services
  4. Click On Special Bill Services
  5. Select Your Electricity Bill Company
  6. Select “OTS” One ime Settlement Scheme
  7. Enter Connection Account Number
  8. Mobile Number
  9. and Click On Submit
  10. Now Make Your Bijli Bill payement Uder this Scheme.

कौन कौन से राज्य में मिलेगा इस योजना का लाभ

वर्तमान में इस योजना का लाभ सिर्फ UPPCL उत्तर प्रदेश के ग्रामीण उपभोक्ताओ को ही मिल पायेगा! किन्तु इस योजना के सफलता के बाद अन्य राज्यों में भी इसको लागू किया जा सकता है! यदि आप किसी और राज्य से है या इस योजना के विषयमें कुछ पूछना चाहते है! तो निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिखे और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों तक शेयर करे धन्यवाद्!

हर महीने कितनी क़िस्त देनी होगी

इस योजना में पंजीकरण के बाद उपभोक्ता को हर महीने निर्धारित क़िस्त का भुगतान करना नहीं करना होगा!  क्योंकि यह Bijli Bill Mafi Ek Must Samadhan Yojana है! अतः ब्याज माफ़ी के पश्चात् बचने वाले शेष बिजली बिल का एक साथ भुगतान करना होगा!