UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Yojana 2020, Up dihadi majdur bhatta bharan poshan yojana,
majdoor bharan poshan yojana, up dihadi majdoor yojana 2020, up dihadi yojana 2020
uttar pradesh dihadi majdur yojana, up dihadi majdur yojana, up majdur yojna
UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Yojana 2020
दोस्तों UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Yojana 2020 की शुरुवात प्रदेश सरकार द्वारा पूरे देश में
तेजी से फ़ैल रहे कोरेना नामक महामारी को रोकने के लिए बंद हो रहे कार्यालय व रोज मर्रा के काम धन्धे के रुकने
से आम जनता खासकर दिहाड़ी मजदूर जो रोज कमाते रोज खाते है
जिनका जीवन रोजाना की कमाई से ही चलता है इस परेशानी के समय में उनके Bharan Poshan
के लिए चालू की गयी एक योजना है जिसके भीतर सरकार दिहाड़ी मजदूरों को उनके Bank Account
में RTGS में माध्यम से सहायता राशी भेजेगी ताकि वे अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सके
यह भी पढ़े: How to apply ration card Online
UP Dihadi Majdur Yojana 2020
मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ की माने तो प्रदेश में लगभग 15 लाख दिहाड़ी मजदूर पंजीकृत है
इन पंजीकृत श्रमिको को सरकार की तरफ से 1000-1000 हजार रूपये की राशी आर्थिक सहायता
के रूप में प्रदान की जाएगी
इसके साथ कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर में रहकर काम करने की इजाजत दी है
मुख्यमंत्री जी का अस्वासन है की कोरोना के चलते मजदूरों को कोई आय का साधन न होने के चलते
Up Dihadi Majdur Yojana 2020 के तहत लगभग 16 लाख मजदूरों/ सफाई कर्मचारी, 58000
ग्राम पंचायत के 20-20 मजदूरों को इस योजना के भीतर सरकारी सहायता DBT के जरिये सीधे
भेजे जायेंगे- uttar pradesh dihadi majdur yojana
यह भी पढ़े: तीन महीने फ्री गैस सिलेन्डर, खाते में 2000 नकद देगी सरकार
Up Dihadi majdur Bhatta Yojana Key Points
योजना का नाम: Dihadi Majdur Bhatta Yojana
द्वारा शुरू: UP CM Yogi Adityanath जी के द्वारा
जारी दिनांक: 21 March 2020
उद्देश्य: State ke Majduro ka Bharan Poshan
Up Dihadi Majdur Yojana Benefits का लाभ
- इस योजना के अन्दर राज्य के गरीब दिहाड़ी मजदूर और श्रमिको (रिक्सा वाले, खोमचे वाले, रेहड़ी पट्टी, फेरे वाले, निर्माण कार्य करने वालो) को सर्कार द्वारा 1000 रूपये की सहायता दी जाएगी
- Up Dihadi Majdur Yojana के लगभग 35 लाख मजदूरों को Uttar pradesh द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी
- Cm Yogi ने कहा की State Govt के BPL परिवार के लोगो को 20 किलो गेहू और चावल सरकार मुफ्त मिलेगा
- और यह राशन लोगो को अपने राशन डीलर के पास से प्राप्त कर सकते है
- UP Dihadi Majdoor Yojana का लाभ केवल Up Pradesh के मजदूरों को प्रदान किया जायेगा
- Up Cm Yogi ने कहा की हमने प्रदेश में कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाये है, इस वायरस से किसी भी
- नागरिक को घबराने की जरुरत नहीं है
- UP Majdur Bhatta Yojana में उन मजदूर व श्रमिको को चिन्हित किया जायेगा जो श्रम विभाग, नगर विकास
- और ग्राम पंचायत में मजदूर के रूप में पंजीकृत है
- Up Dihadi Majdoor Yojana के पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाएगा, इसलिए
- लाभार्थी का Aadhaar Card उसके Bank Account के साथ में Link होना जरुरी है
Eligibility For Up Dihadi Majdur Yojana (योग्यता)
- ग्राम पंचायत/ श्रम विभाग और नगर विकास में पंजीकृत मजदूरो को Up Majdur Yojana का लाभ मिलेगा
- Apply करने वाला व्यक्ति उतर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- यदि आपके पास श्रम विभाग, ग्राम पंचायत, नगर विकास द्वारा निर्गत कोई सर्टिफिकेट नहीं है तो आप
- Up Dihadi Majdur Bhatta Yojana 2020 का लाभ नहीं उठा पाएंगे
How to Apply For Up Majdur Bhatta yojana
इस पोस्ट के लिखे जाने तक Up majdur Bhatta Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन
स्जोटार्ट नहीं किया गया है अतः जो भी व्यक्ति ऊपर बताये गए पात्रता को पूरा करता है
नजदीकी ग्राम विभाग, नगर विकास, और श्रम विभाग के साथ Registration करवाना होगा
जो लाभार्थी पहले से पंजीकृत है उन्हें कही जाने की अवश्याकता नहीं है आप का बैंक खता सर्कार
के साथ उपलब्ध है, सरकार सीधे आपके खाते में पैसे ट्रान्सफर करेगी
यदि आपने अभी तक इसके लिए पंजीकरण नहीं किया गया है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
अथवा निचे दिए गए विडियो को वाच करे
Apply Online For Up Dihadi Majdur Bhatta Yojana:
RTGS के माध्यम से होगी Transfer किये जायेंगे पैसे
मुख्य मन्त्री न्र जानकारी दी की वित्त मंत्रालय की अध्यक्षता में नियुक्त कमिटी आने वाले 3 दिन के भीतर
एक रिपोर्ट सौपेगी जिसमे इन मजदूरों को जारी की जाने वाली धनराशी आदि के ऊपर विस्तृत जानकारी
और सुझाव होंगे, इस कमिटी में कृषि मन्त्री और श्रम मन्त्री भी सामिल है
उन्होंने बताया की सरकार Majdooro के खाते में Bharan Poshan Yojana के पैसे सीधे RTGS के माध्यम से
भेजेगी ताकि डेली मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च चलाने वाले मजदूरों के भरण पोषण में कोई परेशानी न हो
यूपी मजदूर भत्ता योजना में किसको मिलेगा पैसा
मुख्य मन्त्री के बयान के अनुसार जितने भी ठेला , खेम्चा, रिक्शा, ठेलिया, व रोज कमाने खाने का काम करने वाले
लोगो के आलावा श्रम विभाग के साथ पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर जैसे – किसी भी निर्माण कार्य में कार्यरत सरकारी
व गैर सरकारी मजदूर, जिनका लेबर कार्ड बना हुआ है उनको ये पैसा सीधे RTGS के माध्यम से उनके Bank Account
भेजा जायेगा,
यदि आप ने अभी तक अपना श्रमिक पंजीकरण नहीं कराया है तो निचे दिए गए लिंक से इसके लिए आवेदन करे
ठेला , खेम्चा, रिक्शा, ठेलिया, व रोज कमाने खाने वालो को कैसे मिलेगा लाभ
दोस्तों सरकार ने इन सभी ठेला, खिम्चा, रिक्शा चालक व रोज कमाने खाने वाले लोगो का पहले से ही सर्वे करवा
रखा है, जिसके कारण आपको इसके लिए कोई भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं है, यदि आपकी बैंक खाते की
जानकारी सरकार के पास मौजूद है तो सीधे आपके खाते पर ये रकम भेज दी जाएगी अन्यथा सम्बंधित विभाग
से आपको अपना बैंक खता प्रदान करने के लिए बोला जायेगा

दिहाड़ी मजदूरों/ श्रमिको को कैसे मिलेगा लाभ
दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक मजदूरी करने वाले व्यक्ति को
एक श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसके लिए कोई भी मजदूर 40 रूपये का भुगतान करके
अपना Online श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है, और चुकी सरकार के पास इन
मजदूरों का डाटा पहले से ही उपलब्ध है इसलिए आपको कोरोना वायरस सहायता राशि को पाने
के लिए अलग से आवेदन करने की जरुरत नहीं है
किन्तु यदि आपका श्रमिक कार्ड नहीं बना है तो निचे दिए गए लिंक पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है
यह भी पढ़े: Up Shramik card Registation
सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी करेंगे Work From Home
सरकार की कबिनेट बैठक में सरकार के कर्मचारियों अधिकारियो को दफ्तरों में भीड़ ख़तम करने
के उद्देश्य से घर से काम करने की सुविधा, दी जाएगी तथा अभी प्राइवेट कंपनियों से भी अपने कर्मचारियों
व अधिकारियो को घर से काम करने की सुविधा देने के निर्देश दिए गए है
और साथ ही किसी भी ऑफिस में ऑफिस स्टाफ के 50% लोगो को ही काम पर बुलाने के निर्देश मिले है
सरकार घर घर पहुचेगी राशन, और खाने पिने का सामान
कोरोनो वायरस के कारण चल रहे लॉक-डाउन में लोगो को राशन और खाने पिने की जरुरी सामान
को लेने बाहर इकट्ठे होने पे रोक के चलते , योगी सरकार ने सभी नागरिको के घर घर राशन पहुचने
की घोषणा की है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में पुलिस और संबधित विभाग लोगो को राशन बंटते नजर
आये है, किसी आपात स्थिति या भुखमरी की हालत में आप UP Gov के 112 पर काल कर सकते है
नहीं कटेगी किसी की भी तन्खाह
यही सरकार की तरफ से घोषणा की गयी है की कोरेना की वजह से होने वाली छुट्टियों का वेतन
किसी भी कर्मचारी के तन्खाह से नहीं काटा जायेगा और प्राइवेट कंपनियों से भी अनुरोध किया है
की अगर पॉसिबल हो तो वह अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की जगह Work From Home
की सुविधा प्रदान करे UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Yojana 2020
Biometric attendance भी अनिवार्य नहीं
साथ की सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सभी मजदूरों, कर्मचारियों, अधिकारियो
की स्थिति सामान्य न होने तक Biometric Attendance लगाने की अनिवार्यता को भी ख़तम
कर दिया गया है
धरना प्रदर्शन रहेगा पूरी तरह से प्रतिबंधित
उपरोक्त के आलावा पूरे देश में लोगो के एक पास इकट्ठा होने जैसे किसी भी प्रकार के धरने प्रदर्शन आदि
को पूरी तरह से रोका गया है UP Dihadi Majdoor Bharan Poshan Yojana 2020
कब तक चलेगा बन्द?
प्रशासन की तरफ से स्कूल कालेज को 2 अप्रैल तक बंद करने के साथ होने वाली सभी प्रकार
की परीक्षाओ को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है, इससे पहले स्कूल कालेजो सिनेमा घरो
शौपिंग माल आदि को 22 March तक बंद किया गया था जिसे बाद में बढ़ा कर 31 मार्च और
फिर 2 April किया गया है और आगे यदि स्थिति कंट्रोल में न हुयी तो इसे आगे बढ़ाते हए
पूरी तरह से बन्द की घोषणा भी की जा सकती है
माननीय प्रधान मन्त्री जी की 21 दिनों के लॉक-डाउन की घोषणा के बाद अब देश भर में खाने पिने की
की चीजो को छोड़ के सभी चीजे प्रभावी रूप से बन्द रहेंगी
क्या है बचाव के उपाय
सरकार ने इस परेशानी से बचाव को ध्यान में रखते हुए बहुत बड़े फैसले लिए है
- लोगो से अपील है की वे भाग दौड़ वाली जगहों पर जाने से बचे
- सभी परीक्षाओ को 14- अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है
- म्यूजियम व पर्यटन स्थलों को 14 April तक बंद किया गया है
- हालाँकि कर्मचारी साफ सफाई करते रहेंगे किन्तु पर्यटकों का प्रवेश वर्जित रहेगा
- Majdoor Bharan Poshan Yojana 2020 में मजदूरों को पैसे दिए जायेंगे
- जिम सिनेमा घरो, माल के साथ तहसील दिवस, समाधान दिवस और जनता दर्शन भी बन्द रहेंगे
- पूरे देश में 21 दिनों का Lock-down 14 April तक
नोट: उपरोक्त जानकारी पोस्ट लिखे जाने के समय तक मिली जानकारी के अनुसार है, कृपया अपडेटेड
जानकारी हेतु सम्बंधित विभाग की वेबसाइट पर विजित करे
Important Links
How to apply Online for Dihadi Majdoor Bharan Poshan Yojana
दोस्तों इस योजना के Online आवेदन की प्रक्रिया अभी सरकार द्वारा शुरू नहीं की गयी है, इस योजना की अधिक
जानकारी के लिए अपने नजदीकी श्रम कल्याण कार्यालय से संपर्क करे
इस योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट होते ही हम आपको इसके लिए सूचित करेंगे
not working said
मुझे १००० chahiy
Thela valo ko kaise 1000 milega
Leavr a Reply
Mai majduri kartahu hakochhiy 1000Rupy
Mera rekwest hai ki up ke cm yogi Additnath se ki kuchh garib ki bharan posad kare Aur hamri madad kare ke liye Aap se nibedan hai ki hamari madad kare ham BPL card pe hi ji rahe hai hame aur hamare pure pariwar ki madad kare Mera account number is 2695101004214 IFC code CNRb0002695 account NEMA Canara Bank Mera naam hai Vikram Gautam ???????????