Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti 6000 Salary Vacancy 2021

up graam panchayat computer operator bharti 2021, gram panchayat computer operator vacancy,up gram panchayat computer operator vacancy: Download up Gram panchayat Bharti Form दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है! और सरकारी विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करने के इच्छुक है! या इसके लिए तय्यारी कर रहे है! तो आप के लिए एक बहुत बेहतरीन खबर है! उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एक ग्राम पंचायत सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती को हरी झंडी देते हुए! भर्ती प्रक्रिया को 6 माह के भीतर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है!

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडीओ को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे

UP Gram panchayat computer operator vacancy

बुधवार दिनांक 21 july 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हयी मंत्री मंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश की सभी ग्राम पंचयतो में ग्राम पंचायत कार्यालय (ग्रामीण सचिवालय) की स्थापना के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय में एक पंचायत सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी! माननीय मुख्य मंत्री ने उपरोक्त up gram panchayat computer operator vacancy व पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया को 6 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए है!

डाउनलोड ग्राम पंचायत सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर फॉर्म

UP Gram panchayat Data Entry Cum Computer Operator Vacancy Application Form Download Apply Online

Download Panchayat DEO Application Form: Click Here csc vle society new gif

Gram Panchayat Computer Operator Bharti (Vacancy) Salary / कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती मानदेय?

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व खादी ग्रामों उद्योग के मंत्री श्री सिद्दर्थनाथ सिंह ने बताया की यूपी की लगभग 58189 ग्राम पंचयतो में पंचायत सहायक व / अकाउंटंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti) में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 6000 रुपए प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा!

Application Cum Selection Process (आवेदन सह चयन प्रक्रिया)

Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti 2021 में Apply Online की सुविधा मौजूदा समय में उपलब्ध नहीं है! इच्छुक आवेदक निचे बताये गए प्रोसेस के अनुसार आपने आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते है!

Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti Application Form Download (Download up Gram panchayat Bharti Form)

up gram panchayat data entry operator bharti 2021 csc vle society

up gram panchayat data entry operator vacancy 2021

भर्ती हेतु कम्प्लीट होंगे सभी ग्राम पंचायत भवन (Gram panchayat Bhavan Computer Bharti 2021)

माननीय मंत्री जी ने बताया की प्रदेश में लगभग 33577 ग्राम पंचयतो के पंचायत भवन पूरी तरह से निर्मित है! 24617 पंचायत घरो में निर्माण कार्य हो रहा है! इन निर्माणाधीन पंचायत भवनो में आवश्यकता अनुसार मरम्मत व विस्तार की कार्यवाही जारी है! साथ ही उन्होंने बताया की पहले से बन चुके ग्रामीण सचिवालयों को सुसज्जित करने के लिए लगभग 2 लाख रुपए की धनराशि प्रति पंचायत सचिवालय के हिसाब से अनु मान्य की गयी है!

पंचायत कार्यालय में होगी जन सेवा केंद्रो की स्थापना (Jan seva kendra Will Be Setup in Panchayat Office)

सिंह ने आगे बताया की लोगों को बार बार तहसील व ब्लॉक कार्यालय के चक्कर से मुक्ति दिलाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में एक जन सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी! इस पर कुल 4 हज़ार करोड़ रुपए की लागत आएगी! ग्राम पंचायत कार्यालय में पंचायत के भीतर संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं / स्त्रोतों से प्राप्त होने वाली धनराशि का विवरण / निर्गत आदेश , बी पी एल परिवारों की सूची, सरकारी योजनाओं के पात्र लभार्थियी की सूची, जन्म मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र, ग्राम पंचायत के आय – व्यय से सम्बंधित पुस्तिका व विवरण उपलब्ध रहेगा!

होगा नए रोज़गारों का सृजन

उन्होंने आगे बताया की 58189 ग्राम पंचायत सहायक व / कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से नए रोज़गारों का सृजन होगा! व इन पंचायत सचिवालयों के माध्यम से अन्य तमाम लोगों को भी रोज़गार मिलेगा! प्रत्येक ग्राम पंचायत में Panchayat Sahayak Bhari 2021 व gram panchayat computer operator bharti 2021 के चयन व तैनाती पर होने वाले व्यय को वित्त आयोग , नरेगा, ग्राम निधि एवं योजनाओं के प्रशशनिक मद में अनुमान्य धनराशि से व्यय किये जाने के प्रस्ताव को मंत्री परिसद ने स्वीकृति दे रही है!