UP Pension KYC Status Online Check: आपको भी अगर UP वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना का बेनिफिट मिल रहा है! या ऑनलाइन आवेदन आपने किया है! और पेंशन का पैसा आपको पहली बार मिलना है! या फिर पेंशन का पैसा आपको पहले से कई सालों से नही मिल रहा है! तब इस स्थिति में पेंशन का KYC/ आधार सत्यापन स्टेटस आपको जरूर चेक करना चाहिए!
UP Pension का पैसा आपको बिना KYC/आधार सत्यापन के नही मिलेगा! और Aadhar Authentication अगर Pending है! या फिर हो नही रहा है! KYC Status आपको चेक करना चाहिए! बार-बार Aadhar Authentication जिसका Pending आ रहा है! आप यह चेक कर सकते है! कि Aadhar Authentication हुआ है! या नही घर बैठे UP Pension KYC Status Online Check सारी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है!
UP Pension KYC Status Online Kaise Dekhe
बहुत से उत्तर प्रदेश में ऐसे लाभार्थी है! जिन लाभार्थी को UP पेंशन वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है! केवाईसी के कारण कई लाभार्थियों का पेंशन रुकी हुई है! पेंशन का पैसा कई सालों से नहीं आ रहा है! Aadhar Authentication बहुत से लोगों का पेंडिंग दिख रहा है! तो अपनी पेंशन का आपको KYC Status चेक करा सकते है! जिससे आपको पता चलें! कि कहीं KYC न होने के कारण तो आपका पेंशन का पैसा नही मिल रहा है!
UP Pension KYC Status Online Kaise Dekhe
- आपको सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल के Official Website पर जाना होगा!
- आपको होम पेज पर इसके बाद आपनी Pension पर क्लिक करना होगा!
- फिर आपको आवेदक Login पर Click करना है!
- अपनी Details आपको अब जैसे -Registration Number और Mobile Number दर्ज कर Login करना है!
- Login करने पर Dashboard आपके सामने Open होकर आ जाएगा!
- आपको अब Print Application के Option पर Click कर देना है!
- Form का Status आपके सामने आ जाएगा!
- आपको Status में Aadhar Authentication का विवरण का Option देखने को मिलेगा!
- अगर KYC आपकी हो! तब Verified On date लिखकर आपको आएगा!
- और यदि KYC नही हुई होगी! तब कॉलम Blank दिखाई देगा!
- घर बैठे इस प्रोसेस से आप UP Pension KYC Status देख सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-mobile-number-link-online/
Leave A Comment