UP PM Ujjwala Yojana 2025: उत्तर प्रदेश की करीब पौने दो करोड़ महिलाओं के लिए इस बार की दिवाली कुछ ज्यादा ही खास होने जा रही है! क्योंकि योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है!
UP PM Ujjwala Yojana 2025
सरकार की यूपी फ्री गैस सिलेंडर योजना के तहत पात्र महिलाओं को साल में दो बार दिवाली और होली के मौके पर भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाता है! इस साल दिवाली से पहले ही अक्टूबर महीने में महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है!
इस साल दिवाली से पहले ही अक्टूबर महीने में महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है! यह पहल सरकार की उस कोशिश का हिस्सा है! जिसमें महिलाओं को रसोई गैस के खर्च से राहत देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का लक्ष्य है!
किन लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
यह योजना केवल उन्हीं महिलाओं के लिए है जो पहले से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भी लाभार्थी है! योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को त्योहारों के मौके पर मुफ्त सिलेंडर का लाभ मिलता है! लेकिन यह सुविधा सीधे सिलेंडर देने के बजाय सब्सिडी के रूप में दी जाती है!
यानी पहले उपभोक्ता अपनी गैस एजेंसी से सिलेंडर खरीदती है और बाद में सरकार उसके खाते में पूरी राशि वापस भेज देती है! इस तरह महिलाओं को त्यहारों पर बिना किसी आर्थिक बोझ के गैस सिलेंडर का उपयोग करने की सुविधा मिल जाती है!
करना होगा यह जरूरी काम
इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को एक अहम प्रक्रिया पूरी करनी होती है! ईकेवाईसी उज्जवला योजना की वेबसाइट पर जाकर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करना होता है! फिर अपनी गैस कंपनी यानी इंडियन एचपी या भारत गैस का चयन करके निर्देशों का पालन करना होता है! जिनके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया मुश्किल है वो नजदीकी गैस एजेंसी जाकर ही ईकेवाईसी करा सकती है!
अगर किसी का ईकेवाईसी अधूरा है तो उसकी सब्सिडी अटक सकती है! इसलिए इसे समय में पूरा कराना बेहद जरूरी है! जो महिलाएं अभी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुड़ी है! वह पहले इसके लिए आवेदन कर सकती है! इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त में कैसे कनेक्शन, चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर और पहली बार भरा हुआ सिलेंडर मिलता है!
साथ ही उज्जवला उपभोक्ताओं को साल में नौ बार तक ₹300 प्रति सिलेंडर की सब्सिडी भी दी जाती है! अगर महिला 5 किलो वाले छोटे सिलेंडर का उपयोग करती है! तो सब्सिडी वजन के हिसाब से तय होती है!
उज्ज्वला योजना का लाभ इन लोगों को मिलेगा
इस योजना के लिए 18 साल या उससे ज्यादा की उम्र की महिलाओं पात्र मानी जाती है! विशेष रूप से एससी, एसटी, बीपीएल अत्यंत उछड़ा वर्ग, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण और अंत्योदय अन्य योजना के लाभार्थी परिवारों की महिलाएं इस योजना का हिस्सा बनें! इसके अलावा 14 सूत्रीय गरीबी निर्धारण मानदंड के अंतर्गत आने वाले परिवारों की महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं!
तो यूपी फ्री गैस सिलेंडर योजना महिलाओं के जीवन में आर्थिक राहत और सुविधा दोनों लेकर आई है! इससे रसोई का खर्च कम होगा! महिलाओं को धुआ रहित खाना बनाने की सुविधा मिलेगी! त्योहारों का आनंद और बढ़ जाएगा! उनकी सरकार का यह कदम गरीब और ग्रामीण परिवारों की महिलाओं के लिए सच्चे पायल में दिवाली का तोहफा है! जो उनके चेहरे पर मुस्कान और जीवन में उजाला दोनों लाने का काम करेगा!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-kisan-21th-installment-date/