UP Police Constable Re-Exam Admit Card Download: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के Re-Exam के लिए डेट्स की घोषणा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के तरफ से की जा चुकी है! राज्य भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम का आयोजन 23,24,25,30 और 31 अगस्त 2024 को करवाया जा रहा है! 2 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा!
आवेदन कर्ताओं को इस Exam में शामिल होने के लिए Admit Card की आवश्यकता होगी! जो कि Exam Date से पहले Download के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे! जिसके बाद आप अभी अपना-अपना Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे! हम आप सभी को यहाँ पर इस आर्टिकल में UP Police Constable Re-Exam Admit Card Download करने का प्रोसेस बताने वाले है!
4 दिन पहले जारी हो सकते है Admit Card
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के तरफ से Re-Exam के लिए Admit Card पिछले पैटर्न के आधार पर एग्जाम डेट से 4 दिन पहले जारी हो सकते है! राज्यभर पर 23,24,25,30 और 31 अगस्त को बोर्ड के तरफ से Re-Exam का आजोजन निर्धारित एग्जाम सेंटर पर किया जाएगा! उम्मीदवारों के Admit Card ऐसे में 18 या 19 अगस्त को Download करने के लिए जारी कर दिए जायेंगे!
UP Police Constable Admit Card Download Kaise kare
अगर आप UP Police Constable Re-Exam Admit Card Download करना चाहते है! तब आप यहाँ पर बताये गये प्रोसेस से अपना-अपना Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे!
- सबसे पहले आप सभी इस Official Website uppbpb.gov.in पर जाएं!
- Home Page पर आते ही आपको यहाँ पर Admit Card के Link पर Click करना होगा!
- आपको इसके बाद Login Detail (Registration Number, Date Of Birth) दर्ज कर Submit करें!
- आपके सामने स्क्रीन पर आपका Admit Card खुलकर आ जाएगा!
- आप यहाँ से इस एडमिट कार्ड को Download कर Print कर सकते है!
- इस प्रोसेस से आप सभी अपना-अपना Up Police Constable Admit Card डाउनलोड कर पाएंगे!
नोट: अभार्थी परीक्षा के दिन एक वैलिड पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) और Admit Card साथ लेकर जाएं! जिससे वेरिफिकेशन आपका हो सकें! किसी भी प्रकार की समस्या आपको एग्जाम देने में न हो!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-e-kyc-last-date/
Leave A Comment