Up Shram Card Registration 2021, csc Labour Card Registration 2021, shramik card ke labh in hindi, up Shramik card Registration 2021, shram suvidha portal esic registration, shram suvidha se epf registraration, majdur card, joint registration in shram suvidha, esic registration new shram suvidha, shramik card ke fayde in hindi, labour card online application registration process, up labour card 2021, labour card form, labour card status Delhi, up labour card fees, labour card renewal, labour card form fill up, labour card information, labour card application form, labour card kaise banaye, labour card ke fayde, how to fill up labour card offline form 2020, up labour registration benefits, up labour registration documents, up labour registration eligibility

इस पोस्ट में क्या है?

Up Shram Card Registration, Labour Card Registration 2021

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते है और आप up में रहकर Up Shram Card बनवाना चाहते है या Up Shram Card Registration 2021 करवाना चाहते है तो यह अब बहुत ही सरल हो गया है क्यूंकि Uttar Pradesh सरकार ने Labour Card Registration 2020 के लिए Online Application लेना Start कर दिया है

अब आप बिना कही भाग दौड़ घर बैठे श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन या  Up Shram Card Registration 2021 के लिए Online Apply कर सकते है! अगर आप कही मजदूरी / लेबर का काम करते है!तो आप अपने घर बैठे अपना Labour Card / Shramik Card/ मजदूरी कार्ड बनवा सकते है!

यह भी पढ़े: CSC से यू पी लेबर श्रमिक कार्ड कैसे बानाए

Up Shram Card Download / Labour Card Download Process

दोस्तों यदि आप एक श्रमिक है और अपना श्रमिक कार्ड अथवा लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है! तो निचे दिए गए विडियो में बताये तरीके को अपनाकर बड़ी आसानी से अपना Up Shramik Card अथवा Labour Card Download कर सकते है!

Up Shramik Card/ Labour Card की आवश्यकता

दोस्तों यदि आपके मन में भी यह सवाल है की आप Up Shram Card Registration/ Labour Card Registration 2021 क्यों करवाए! या यूपी लेबर कार्ड क्यों बनवाए तो हम आपको

यहाँ Up Shramik Card Registration करवाने से मिलने वाले बहुत से फायदों के बारे में बताने वाला हूँ!क्यूंकि दोस्तों up में मजदूरों और लेबरो के लिए यदि कोई योजना लायी जाती है!

तो उसका लाभ लेने के लिए श्रमको और लेबरो को इसके लिए Online Registration करवाना जरुरी होता है!

कोरोना के चलते मजदूरों को मिलेंगे 1000 रूपये Up Shram Card Registration

दोस्तो जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा की अभी हाल में ही  कोरोना वायरस के चलते up में लगभग सभी जगह ऑफिस और काम LockDown और लोगो को घर से बहार न निकलने के लिए बोला जा रहा है! और ऐसे में दिहाड़ी मजदूर जिनके जीवन यापन का मजदूरी ही एक साधन है! उनके लिए सरकार ने 1000 रूपये का अनुदान RTGS के मध्यम से सीधे उनके खाते में देने का वादा किया है! यदि Up Shram Card में आपका Registration होता है तो आप सरकार की तरफ से दिए जा रहे 1000/- रूपये पाने के हकदार होंगे! इसके आलावा आप उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से श्रमिको के लिए समय समय पर चलायी जाने वाली योजनाओ का लाभ उठा सकते है!

इस योजना की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को को वाच करे या लिंक पर क्लिक करे

यह भी पढ़े: Up Dihadi Majdoor Yojana 

Up shramik card ke labh in Hindi (श्रमिको के लिए लाभकारी योजनाये)

Up Govt द्वारा प्रदेश में श्रमिको और लेबरो के समुचित विकास व उनके हितो की सुरक्षा के लिए बहुत सी योजनाये चलायी जाती है, जिनमे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है! जिनमे आवेदन कर आप

भी भविष्य में Up Shramik Card ke labh उठा सकते है!

  1. मातृत्व और शिशु एवं बालिका मदद योजना
  2. पुत्री विवाह अनुदान योजना/ Kanya Vivah Yojana
  3. चिक्तिसा सुविधा लाभ / Hospital Facility Scheme
  4. मेधावी छात्र योजना / Merit Student Scheme
  5. सन्त रविदास शिक्षा सहाय योजना
  6. निर्माण कामगार आवास सहायता योजना
  7. कौशल विकास एवं तकनिकी उन्नयन व प्रमाणन योजना
  8. सौर उर्जा उपकरण सहायता योजना

shramik card ke fayde in Hindi (अन्य योजनाये)

  1. महात्मा गांधी पेंशन योजना
  2. कामगार गंभीर बीमारी योजना
  3. निर्माण कामगार अन्त्येस्थी सहायता योजना
  4. निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांग सहायता अवं अक्षमता पेंशन योजना
  5. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
  6. पंडित दीन दयाल उपाध्याय चेतना योजना
  7. सौचालय सहायता योजना

up labour Shram card registration eligibility (योयता)

  1. आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  3. किसी सरकारी अथवा निजी क्षेत्र के निर्माण कार्य में श्रमिक का कार्य करता हो

up labour Shram card registration documents (आवश्यक दस्तावेज)

  1. Aadhaar Card/ आधार कार्ड
  2. Bank Passbook / बैंक पासबुक
  3. Niyojak Certificate / नियोजक प्रमाण पत्र
  4. Passport Size Photo/ पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. Mobile Number/ मोबाइल नंबर
  6. Email id / ईमेल आईडी

Up Shramic labour card Niyojak Certificate

Up Labour Niyojak Certificate – लेबर से काम करवाने वाले संस्था/ व्यक्ति द्वारा जारी किये जाना वाला

एक प्रमाणपत्र है, यदि आप up Shram Card/ labour card के लिए Registration करवाना चाहते है

तो आपको आपके काम करवाने वाले यानी नियोजक से एक सर्टिफिकेट लेना होगा जिसपर उनका नाम

पता, और मोबाइल नंबर के साथ अपने वहां कितने दिनों काम किया है लिखा होगा

How to Download Up labour card Niyojak Certificate

यदि आप अपने नियोजक से हस्ताक्षर करवाने के लिए प्रमाणपत्र पाना चाहते है! तो, निचे दिए दिए लिंक से Up Labour Card Niyojan Certificate Download करे

Click here To Download

up-shram-labour-card-registration-form- nyojak certificate

labour card Kaise banaye / Up Shram Card Registration

दोस्तों यदि आप Up Shramik Card/ Labour Card बनवाना चाहते है तो आप इसके लिए Online / offline आवेदन कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे

How to Fill Up Labour card Registration form Online

up labour card fees (आवेदन शुल्क)

Up Shramik Registration/ Labour Card बनवाने के लिए आपको अपने Mobile या ATM Card, Credit, Debit card, Net Banking से 40 रूपये का भुगतान करना होता है!

Up Shram Card Registration process 2021

दोस्तों यदि आप Up Shramik Card या Labour Card के लिए आवेदन कर दो तरह से आवेदन कर सकते है!

  1. Online apply for up labour card shram card Registration
  2. offline application

Up Shram labour Card Apply Online Registration process 2021

  1. सर्व प्रथम पर https://upbocw.in/ जाए
  2. दिए गए श्रमिक वाले विकल्प पर जाकर श्रमिक पंजीयन वाले लिंक पर क्लिक करे
  3. दिए गए स्थान पर अपना Aadhaar Number and District, Mobile No भरे
  4. और प्रमाणित करे पर क्लिक कर मोबाइल पर आये OTP को validate कर Submit करे
  5. इतना करने पर आपका एक Login id and Password बन जायेगा
  6. अब Go to  Login पर क्लिक करे और अपने Id and Password के साथ Login करे
  7. श्रमिक पंजीयन पर जाकर श्रमिक फॉर्म पर क्लिक करे
  8. मांगी गयी जानकारी को दर्ज करे
  9. फिर सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करे और Form को Final Submit करे

नोट: यदि आपको ऊपर बताये गए तरीके से फॉर्म Online करने में कोई परेशानी आ रही है! तो आप यहाँ दिए गए विडियो के माध्यम से Up Shram card registration के Online application

की पूरी जानकारी अच्छे से समझ सकते है!

How to fill up labour card offline form 2021

दोस्तों यदि आप Up labour Card offline Form Submission यानी Up Shram card Offline आवेदन labour card form fill up करने के प्रक्रिया को जानना चाहते है! या आवेदन करना चाहते है तो दिए गए आवेदन फॉर्म labour card application form को डाउनलोड कर नजदीकी श्रम कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क करे!

CSC labour Majdoor Shramik Card Registration process

Labour card renewal कैसे करे

दोस्तों यदि आपके Up Shramik Card/ Labour Card की समय अवधि सपम्त हो गयी है! तो आप श्रम विभाग की वेबसाइट पर श्रमिक टैब पर जाकर labour card renewal के लिए आवेदन कर सकते है! अथवा अपने नजदीकी CSC Center पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है!

यह भी पढ़े: UP Shramik / labour card Renewal process

labour card ke fayde /up labour registration benefits

Up Labour Registartion के कुछ विशेष लाभ निम्न लिखित है

Manrega Workers Labour Registration

18-60 वर्ष के सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले 12 महीनो में 90 दिन Manrega में कम से कम 50 दिन कम किया है वे इस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है!

मजदूर की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों अथवा आश्रितों को 5 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी स्थायी रूप से अपांग होने पर 3 लाख प्राप्त करने के लिए पचास रूपये वर्ष जमा करना होगा!

मृत्यु एवं अन्योस्थी सहायता के रूप में 15 हजार तथा एक लाभ रूपये य्तात्कल सहायता दी जाएगी!

1. मातृत्व,  शिशु एवं बालिका मदद योजना

UP भवन एवं अन्य संन्निर्मान कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत Registerd लाभार्थीयो अथवा पंजीकृत श्रमिको के नवजात बच्चो को उनके जन्म की तारीख से आगे दो वर्षो तक पूर्ण पौष्टिक

आहार मुहैया कराये जाने की व्यवस्था है!

मातृत्व योजना हेतु पात्रता

  1. सभी registerd श्रमिक व कामकर मजदूर
  2. अधिकतम दो बच्चो तक मान्य
  3. महिला और पुरुष दोनों (आवेदक)

मातृत्व योजना के लाभ

  1. लड़का होने पर वर्ष में एक मुस्त 10,000 रूपये
  2. व लड़की होने पर 12,000 के हिसाब से
  3. केवल दो वर्षो तक ही देय

2 पुत्री विवाह योजना

सभी पंजीकृत महिला अथवा पुरुष श्रमिको का कम से कम 3 वर्ष तक नियमित सदस्य होना अनिवार्य है! एवं नियमित अंशदान जमा होना आवश्यक है!

पुत्री योजना के लाभ

इस योजना के भीतर सभी पंजीकृत श्रमिको के समस्त योग्यताओ को पूर्ति की स्थिति में उनकी पुत्री के विब्वः हेतु 51,000 रूपये की धनराशी ब्बोअर्द द्वारा आर्थिक सहायता के

रूप में प्रदान की हाती है! तथा अंतरजातीय (दुसरे राज्य में) विहाह की स्थिति मे यह राशी 55,000 रूपये तक प्रदान की जाती है! सामूहिक विहाह की स्थिति में कमसे कम 11 जोड़ो के साथ साथ एक स्थान पर आयिजित होने की स्थिति में 5000/- प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले व्यय का भुगतान बोर्ड द्वारा किया जायेगा!

मेधावी छात्र योजना

इस योजना के तहत पंजीकृत मजदूर के पुत्र एवं पुत्री को कक्षा 5 से 7- चार हजार व कक्षा 8 में 5 हजार , कक्षा 9 व दस में 5 हजार , 11-12 में 8 हजार रूपये , स्नातक से ऊपर एवं इंजनियरिंग एवं डाक्टरी की की पढाई हेतु 11 हजार से 22 हजार रूपये तक दिए जाते है

सौर उर्जा सहायता योजना

इस योजना के भीतर सोलर लाइट एवं कम बिजली खपत वाले एल ई डी बल्ब दिए जाते है! कार्यस्थल पर आने जाने के लिए साइकिल दिया जाता है!

अक्षमता पेंशन योजना

इस योजना के भीतर एक हजार रूपये हर महीने पेंशन के रूप में दी जाएगी अवं गंभीर बीमारी सहायता योजना के भीतर श्रमिक स्वय या उसके परिवार के सदस्य के इलाज के लिए व्यय धन की पूर्ती की जाएगी!

पुत्री विवाह योजना / कन्या विवाह योजना

पजीकृत श्रमिको के सभी पुत्रियों के विवाह के लिए 40 हजार रूपये के हिसाब से भुगतान किया जायेगा!

कौशल विकास और उन्नयन योजना

इस योजना के भीतर पंजीकृत मजदूर, उसकी पत्नी, पुत्र/पुत्री एवं को प्रशिक्षण लेखन में सहायता व इस अवधि में किये काम के लिए Salary भी दी जाएगी!

Share With All

दोस्तों अगर आपको ऊपर दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस पोस्ट को ज्यादा लोगो तक पंहुचा कर! हमारी मेहनत को सफल करे, व देश हित में अपना योगदान करे!