
1. Eligibility
आपके पास CSC VLE SOCIETY में शामिल होने का एक बड़ा अवसर है!
सदस्यता हेतु शर्ते:
आवेदक सोसाइटी कार्यक्षेत्र में VLE / CSC सेण्टर संचालक होना अनिवार्य है I
सदस्यता हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्राप्त होना चाहिए I
सदस्यता हेतु सभी सदस्यों को न्यूनतम निर्धारित प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा जो किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होगा I
आवेदित सदस्य की सदस्यता प्रबन्धन समिति द्वारा स्वीकृत/अनुमति प्रदान करने पर मान्य होगी I
सदस्यता का न्यूनतम निर्धारित मासिक रिनीवल शुल्क प्रति माह जमा करना एवं सोसाइटी की बैठको में उपस्थित होना I CSC SPV द्वारा सोसाइटी को दिए जाने वाले कामो में योगदान देना I
प्रबंधन समिति किसी भी आवेदक को सदस्यता हेतु अयोग्य घोषित कर सकती है, उक्त स्थिति में आवेदन की राशि किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी I
सोसाइटी द्वारा क्रियान्वित योजनाओ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना एवं सदस्यों की सहमती से तय धनराशि का भुगतान / शारीरिक/ एवं सामाजिक योगदान देना I

2. Termination
वर्णित बिन्दुवार शर्ते सभी सदस्यों को मान्य होंगी I
सदस्य की म्रत्यु होने पर
सदस्यता की समाप्ति अथवा रिनीवल न होने पर
समिति को सन्तोषजनक कारण बताये बिना लगातार समिति की तीन बैठको में भाग लेने में विफल रहता है या कर्ज की अदायगी तय वक्त पर नहीं करता और सोसाइटी के अन्य खर्च के लिए रूपये नहीं देते
स्तीफा प्रबंधन समिति द्वारा स्वीकार होने पर
यदि उसका व्यवसाय सोसाइटी के व्यवसाय के साथ विवाद/प्रतिस्पर्धा में है
यदि उसे किसी भी अपराध या नैतिक अधर्म और बेईमानी से जुड़े अपराध के लिए सजा दी गयी है
यदि वह समय समय पर सोसाइटी बोर्ड द्वारा तय किये गए योगदान, सदस्यता, सहित सभी बकाया के भुगतान में डिफाल्टर बनता हैl
आवेदक के दिवालिया घोषित होने पर
जान बूझकर सोसाइटी की विश्वसनीयता को ठेस पहुँचाने का कोई कार्य करता है या सोसाइटी के सम्बन्ध में उचित अनुशासन का पालन करने में विफल या विपरीत होता हैl
नियमो में निहित किसी भी प्रकार की अयोग्यता सिद्द होने पर
सदस्यता हेतु दिये गए विवरण के असत्य पाए जाने पर
प्रबंधन समिति की बैठक में मौजूद सदस्यों के २/३ बहुमत से सोसायटी के किसी भी सदस्य को निष्कासित किया जा सकता है
सोसाइटी को विशेषाधिकार रहेगा की किसी भी समय किसी भी सदस्य को कोई पूर्व नोटिस दिए बगैर सोसाइटी से निष्काषित किया जा सकता है l
किसी भी विवाद का न्याय क्षेत्र लखनऊ होगा l
समिति द्वारा समय-समय पर नियम एवं शर्तो को बदलने का अधिकार होगा जो सभी सदस्यों को मान्य होगा
उपरोक्त वर्णित बिन्दुवार शर्ते सभी सदस्यों को मान्य होंगी

3. Review Process
VLE को स्वयं और CSC सेंटर की फोटो/ पहचान प्रमाण विवरण प्रति अपलोड करना होगा ।
आवेदन में दिए गए विवरण को भली भांति जाँच लेने के बाद ही फाइनल सबमिट करे, दिए गए विवरण के असत्य पाए जाने पर आवेदक को सदस्यता हेतु अयोग्य घोषित किया जा सकता है और ऐसे आवेदक भविष्य में सदस्यता आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे I

4. Success
यह फॉर्म केवल आवेदन मात्र है, कोई भी व्यक्ति सदस्य नहीं होगा जब तक की सदस्यता के उनके लिखित आवेदन को प्रबंधन समिति मंजूरी न दे दे l
BY SUBMITTING THIS FORM I AGREE TO THESE TERMS AND CONDITIONS THAT IS MENTIONED ABOVE.
Benefits of Joining CSC VLE Society!
- Networking: Connect with a vast VLE network to share knowledge and experiences.
- Skill Development: Access training to enhance service delivery skills.
- Advocacy: Gain collective representation to address challenges.
- Exclusive Opportunities: Priority access to new schemes and projects.
- Support: Guidance and assistance in resolving operational issues.
- Recognition: Earn rewards and acknowledgment for contributions.
- Credibility: Enhance professional trust and reliability.
- Resources: Access tools and materials for better services.
- Community Impact: Drive digital inclusion and rural empowerment.