Authorization Letter for CSC Uidai Aadhaar Exam आधार ऑपरेटर बनने के लिए अथारिटी लेटर कैसे मिलेगा!

aadhar supervisor authorization letter,authorization letter,aadhar supervisor authorization letter upload kaise kare,aadhar supervisor authorization letter kaise milega,authorization letter kaisa hota hai,authorization letter kaha se milega,aadhar center ke liye authorization letter kaise milega,authorization latter for aadhar exam,authorization letter upload kaise kare,aadhar supervisor authorization letter kaha se milega,nseit aadhaar exam apply online

Authorization Letter for Uidai Aadhaar Services

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि CSC है व अन्य कम्पनियों के साथ में आधार का काम करने के लिए आए दिन लोग आधार Operator एग्जाम पास करते आये हैं! लेकिन आधार सुपरवाइज़र का एग्ज़ाम पास करने के बाद भी उनको आधार बनाने या संशोधन करने का काम नहीं मिल पाता था! जिसके कारण वे UID ने आधार आपरेटर व सुपरवाइज़र का एग्ज़ाम फ़ार्म भरने के लिए जिस कंपनी के साथ में आप आधार संशोधन या एनरोलमेण्ट का काम करना चाहते हैं! उससे अथारिटी लेटर लाना पड़ेगा! जिसके बाद ही आप आधार आपरेटर सुपरवाइज़र बनने का फ़ॉर्म भर सकते हैं!

How to get Aadhaar Authority Letter From CSC Uidai

CSC के माध्यम से आधार का काम शुरू करने के लिए आपको अपने CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से मिलकर आधार का एग्ज़ाम पास करने के लिए अथॉरिटी लेटर जारी करवाना होता है! जिसके लिए आप अपना CSC ID, फ़ोटो और ID ले जाकर जनपद स्थित सी एस सी ऑफ़िस में संपर्क कर सकते हैं!

आप अथारिटी लेटर फार्मेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करें!

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!