IRCTC Se Ticket Kaise Book Kare

IRCTC Se Ticket Kaise Book Kare: अगर आप भी ICRTC से टिकट बुक करना चाहते है! तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है! क्योंकि यहाँ पर आप सभी को बताने वाले है! कि कैसे आप सभी अपने मोबाइल फोन से IRCTC App का प्रयोग करके ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकते हो! यहाँ पर हम आपको कम्पलीट लेटेस्ट प्रोसेस बताने वाला हूँ!

IRCTC Se Ticket Kaise Book Kare, How To Book Train Ticket in IRCTC

घर बैठे ही आप सभी अब बड़ी ही आसानी से अपने स्मार्टफोन से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते है! आप Rail Connect App से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें! जिसके लिए आपके पास Email Id व Mobile Number होना चाहिए! तभी आप Registration कर IRCTC App से ट्रेन टिकट बुक कर सकते है! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि सभी IRCTC App से ट्रेन टिकट किस प्रकार से बुक कर सकते है!

How To Book Train Ticket in IRCTC

  • सबसे पहले अपने फोन के Google Play Store में जाना होगा!
  • Search Box में ही Rail Connect App टाइप कर सर्च करना है!
  • फिर इस App को Downlaod कर Install करना होगा!
  • App को ओपन कर आपके सामने इसका Dashboard खुलकर आ जाएगा!
  • आपको अब यहाँ पर Profile आइकन पर क्लिक कर अपना New Account क्रिएट करना है!
  • फिर से Dashboard पर आकर Train के Option पर क्लिक करना है!
  • न्यू पेज पर आपको Train Ticket के Option पर क्लिक करना होगा!
  • आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर Search Trains के Option पर क्लिक करना होगा!
  • सभी Trains की List आपके समाने खुलकर आ जाएगी!
  • आप जिस भी Train में सफर करना चाहते है! उस Train पर क्लिक करें!
  • आपके सामने इसका Train Ticket Booking Form खुलकर आ जाएगा!
  • आपको इस Form में सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज कर Online Payment करना होगा!
  • इसके बाद आपकी Train Ticket Book हो जाएगी! जिसे आप Downlad व Share कर सकते है!
  • इस प्रोसेस से आप मोबाइल फोन से ट्रेन टिकट बुक कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/how-to-check-eligibility-ayushman-bharat-card/