इस पोस्ट में क्या है?

यू पी पंचायत सहायक कम्प्यूटर आपरेटर भर्ती आरक्षण वरीयता नियम 2021

दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक कम डेटा एंट्री कम्प्यूटर आपरेटर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है! और इस पद पर चयन हेतु आरक्षण के नियम को समझना चाहते है! तो आज इस पोस्ट में हम आपको पंचायत कम्प्यूटर सहायक डेटा एंट्री आपरेटर की भर्ती प्रक्रिया में लागू किए जाने वाले आरक्षण नियमो के बारे में विस्तार से बताने वाले है! ताकि आपको इसके बारे में समुचित जानकारी लेकर लाभ उठा सके!

Up panchayat computer operator bharti arakshan niyam

Required Documents

आप सभी को अपने आरक्षित श्रेणी के अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज अपने आवेदन पत्रों के साथ संलग्न करना अनिवार्य है!

सामान्य (General)

  1. 10th – Highschool
  2. 12th- Intermediate
  3. Domicile
  4. Aadhaar Card / Voter ID
  5. Photo

OBC/SC/ST

  1. 10th – Highschool
  2. 12th- Intermediate
  3. Domicile
  4. Aadhaar Card / Voter ID
  5. Photo
  6. Cast Certificate

Additional Documents

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडीओ को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे

csc bcc computer course certificate

Get: CSC BCC Computer Certificate csc vle society new gif

Download Up Gram Panchayat computer Operator (DEO) Bharti form

new application form to apply up gram panchayat sahayak data entry operator form 2021 vle society

Download Now

Official Letter for Change in Application Form

correction in gram panchayat application form with reciving

Eligibility Criteria For Gram Panchayat Computer Operator Bharti 2021

  1. उत्तर प्रदेश कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 से हाई स्कूल व इंटरमिडिएट औसत अंक के आधार पर किया जाएगा!
  2. आवेदक की आयु 1 जुलाई को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  3. आवेदक उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए
  4. कम्प्यूटर से सम्बंधित ज्ञान का प्रमाण पत्र

How to Apply for up Gram panchayat Sahayak computer operator Bharti 2021

  1. 28 से 30 July ग्राम पंचायत सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर की जानकारी ग्राम प्रधान के द्वारा दी जाएगी
  2. सूचना के बाद 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत ऑफ़िस, विकास खंड कार्यालय, अथवा ज़िला पंचायत राज अधिकारी के ऑफ़िस में 14 Aug तक जमा किए जाएँगे

Up Gram Panchayat Operator Bharati Form and Agreement Download

up gram panchayat and data entry operator application form vle society

Download Now

नियम शर्तें और चयन प्रक्रिया आरक्षण

up computer coperator elegibility and documents computer certificate

Download Now

बुधवार दिनांक 21 july 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हयी मंत्री मंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश की सभी ग्राम पंचयतो में ग्राम पंचायत कार्यालय (ग्रामीण सचिवालय) की स्थापना के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय में एक पंचायत सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी! माननीय मुख्य मंत्री ने उपरोक्त up gram panchayat computer operator vacancy व पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया को 6 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए है!

Gram Panchayat Computer Operator Bharti (Vacancy) Salary / कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती मानदेय?

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व खादी ग्रामों उद्योग के मंत्री श्री सिद्दर्थनाथ सिंह ने बताया की यूपी की लगभग 58189 ग्राम पंचयतो में पंचायत सहायक व / अकाउंटंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti) में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 6000 रुपए प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा!

Application Cum Selection Process (आवेदन सह चयन प्रक्रिया)

Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti 2021 में Apply Online की सुविधा मौजूदा समय में उपलब्ध नहीं है! इच्छुक आवेदक निचे बताये गए प्रोसेस के अनुसार आपने आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते है!

Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti Application Form Download (Download up Gram panchayat Bharti Form)

up gram panchayat data entry operator bharti 2021 csc vle society

up gram panchayat data entry operator vacancy 2021

आवेदन फॉर्म भरने का सही तरीका

panchayat operator form apply online csc vle society

भर्ती हेतु कम्प्लीट होंगे सभी ग्राम पंचायत भवन (Gram panchayat Bhavan Computer Bharti 2021)

माननीय मंत्री जी ने बताया की प्रदेश में लगभग 33577 ग्राम पंचयतो के पंचायत भवन पूरी तरह से निर्मित है! 24617 पंचायत घरो में निर्माण कार्य हो रहा है! इन निर्माणाधीन पंचायत भवनो में आवश्यकता अनुसार मरम्मत व विस्तार की कार्यवाही जारी है! साथ ही उन्होंने बताया की पहले से बन चुके ग्रामीण सचिवालयों को सुसज्जित करने के लिए लगभग 2 लाख रुपए की धनराशि प्रति पंचायत सचिवालय के हिसाब से अनु मान्य की गयी है!

पंचायत कार्यालय में होगी जन सेवा केंद्रो की स्थापना (Jan seva kendra Will Be Setup in Panchayat Office)

सिंह ने आगे बताया की लोगों को बार बार तहसील व ब्लॉक कार्यालय के चक्कर से मुक्ति दिलाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में एक जन सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी! इस पर कुल 4 हज़ार करोड़ रुपए की लागत आएगी! ग्राम पंचायत कार्यालय में पंचायत के भीतर संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं / स्त्रोतों से प्राप्त होने वाली धनराशि का विवरण / निर्गत आदेश , बी पी एल परिवारों की सूची, सरकारी योजनाओं के पात्र लभार्थियी की सूची, जन्म मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र, ग्राम पंचायत के आय – व्यय से सम्बंधित पुस्तिका व विवरण उपलब्ध रहेगा!

होगा नए रोज़गारों का सृजन

उन्होंने आगे बताया की 58189 ग्राम पंचायत सहायक व / कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से नए रोज़गारों का सृजन होगा! व इन पंचायत सचिवालयों के माध्यम से अन्य तमाम लोगों को भी रोज़गार मिलेगा! प्रत्येक ग्राम पंचायत में Panchayat Sahayak Bhari 2021 व gram panchayat computer operator bharti 2021 के चयन व तैनाती पर होने वाले व्यय को वित्त आयोग , नरेगा, ग्राम निधि एवं योजनाओं के प्रशशनिक मद में अनुमान्य धनराशि से व्यय किये जाने के प्रस्ताव को मंत्री परिसद ने स्वीकृति दे रही है!

Topics In This Article

vle society,Download Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti Form,up gram panchayat computer operator form pdf,up gram panchayat computer operator form,up gram panchayat computer operator form 2021,gram panchayat data entry operator apply online,panchayat data entry operator salary,up gram panchayat sahayak form pdf,up gram panchayat computer operator bharti apply online,gram panchayat operator form kaise bhare,gram panchayat operator online application maharashtra