25 Lac Free Solar Panels in Up Under PM Surya Ghar Yojana Apply Online : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित घरेलू बिजली बिल उपभोक्ताओं को मुफ़्त सोलर बिजली योजना का लाभ देने के लिए PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की शुरुवात की गई है! जिसके भीतर लगभग देश के 1 करोड परिवारों को इस योजना के भीतर सोलर पैनल व मुफ़्त बिजली का लाभ दिया जाएगा!

ऐसे में अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने का सोच रहे है तो Pm Surya Ghar Yojana आपके लिए काफ़ी बेहतर साबित होने वाली है! क्योंकि इसके भीतर आपको 1 Kwh सोलर पैनल पर लगभग 30,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है! आप इसके लिए ऑनलाइन व नज़दीकी सी एस सी जन सेवा केंद्र के PM Surya Ghar Yojana Through CSC Login Commissionमाध्यम से अप्लाई कर सकते है!

25 Lac Free Solar Panels in Up Under PM Surya Ghar Yojana

साथ ही दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आपके लिए एक और बेहतरीन खबर है ! क्योंकि दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिसियल हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार यू पी के लगभग 25 लाख परिवारों को मुफ़्त सोलर पैनल योजना का लाभ दिया जाएगा! जिसके भीतर 1 Kwh Solar Panel जिसकी क़ीमत लगभग 60,000 के लिए 30,000 रुपये केन्द्र व 15,000 राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी! अर्थात् 75% Subsidy के बाद उपभोक्ता को केवल 15,000 रुपये का भुगतान करना होगा!

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!

Important Links

  • PM Surya Ghar Yojana Through CSC
  • PM Surya Ghar Yojana Apply Online – Self
  • UP Pm Surya Ghar Yojana

Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए!
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत ना हो!
  • आख़िरी तारीख़ 31 मार्च 2024 है!
  • आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए!
  • आपकी वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए!

Benefits

  • 300 यूनिट तक बिजली बिलकुल मुफ़्त
  • बिजली बिल में भारी कमी
  • पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा सकती को बढ़ावा

Required Documents

  • Income certificate
  • Domicile Certificate
  • Ration Card
  • Aadhaar Card
  • Electricity Bill
  • Bank A/c Passbook
  • Passport Size Photo

How to Apply Up Pm Surya Ghar Yojana

  • PM Surya Ghar Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट या नज़दीकी CSC पर जाना होगा!
  • Apply for Rooftop Solar के विकल्प पे क्लिक करना होगा
  • आपके सामने एक पेज आयेगा जिसमें District का नाम, और पूरी जानकारी दर्ज करना होगा
  • अपने बिजली कनेक्शन कंपनी का नाम चुन के अकाउंट नंबर डालना होगा!
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करे
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे!

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!