दोस्तों आज हम जानेगे की without address proof , aadhaar card correction online 2019 कैसे करते है

बिना निवास प्रमाण Address Proof Aadhaar Card Correction

दोस्तों यदि आपने अपने घर को New Address पर Shift किया है या आपके आधार कार्ड में Address गलत है

और आपके पास उस पते का कोई प्रूफ नहीं है तो आप Without Address Proof भी अपने adhaar Card में Correction करवा सकते है

पते का प्रमाण पत्र न होने पर आधार कार्ड में संशोधन कैसे होता है?

हाल ही में UIdai of india ने आधार में संसोधन के लिए Address Validation Letter की शुरुवात की है

जिसके अंतर्गत आपको पहले UIDAI को वह पता बताना होता है की आप किस स्थान पर निवास करते है

फिर आप जिस भी स्थान पर निवास कर रहे है UIDAI द्वारा उस पते पर India Post से आपको एक Aaddress Validation Letter भेजता है

और यह लैटर प्राप्त होने पर आपको  इसे uidai की वेबसाइट पर अपलोड करना होता है जिससे आपका पता स्तायापित हो जायेगा

आधार संसोधन के लिए Address Validation Letter कैसे मंगवाए

आधार में संसोधन हेतु आप निचे बताये गए तरीके से Validation Letter मंगवा सकते है

aadhar card correction online 2019

  • सर्व प्रथम Uidai की वेबसाइट पर जाए: Click Here
  • फिर अपना Aadhaar Number और स्क्रीन पर दिखाए गए CAPTHA CODE को भरे
  • और फिर आपके Mobile Number या Email पर आये OTP डाले
  • और फिर अपना नया पता डाल के सबमिट करे

Address Validation Letter से Without Address proof  संसोधन कैसे करे

और आपके पते पर यह Address Validation Letter प्राप्त होने के बाद आपको निचे बताये गए तरीके से Aadhaar Correction के लिए अप्लाई करना है

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाए : Click Here
  • फिर Update Your Address Online अथवा Proceed to address Update पर क्लिक करे
  • फिर दी गयी स्क्रीन पर अपना Aadhaar Number और CAPTCHA CODE भरे
  • और मोबाइल अथवा ईमेल पर आये OTP से LOGIN करे
  • फिर Aadhaar Correction With Validation Letter का चुनाव करे
  • और अब विडियो में बताये गए तरीके से अपना पूरा पता लिखे
  • और डाक से प्राप्त Letter को अपलोड करे

aadhaar correction online 2019 का Status कैसे देखे

लगभग 10-15 दिन बाद आपके आधार का संसोधन पूरा हो जाता है हालाँकि उससे पहले भी आप उसका Aadhaar status देख सकते है

अपना आधार आवेदन की स्थिति जानने के लिए: Click Here

Without Mobile Number Aadhaar Correction कैसे करे

यदि आपके Aadhaar Card में Mobile Number Update नहीं है तब आपको अपने आधार में संसोधन के लिए अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेण्टर जाना होता

अपने नजदीकी आधार सेण्टर की जानकारी कैसे करे

आप अपने नजदीकी आधार सेण्टर की जानकारी के लिए 1947 पर कॉल कर सकते है अथवा यहाँ दिए गए लिंक से अपने नाजिदिकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है

Find Your Nearest Aadhaar Enrollment Center: Click Here

  • Iffco Kisan Drone Pilot Services CSC CSC Society Iffco Drone Services Vle Society

IFFCO Agriculture Drone Service Through CSC

April 23rd, 2024|0 Comments

IFFCO Agriculture Kisan Drone Service Through CSC csc iffco khad center,iffco drone,kisan drone,drone,drone pilot,iffco kisan drone,iffco,agriculture drone sprayer,drone sprayer,drone training,agriculture drone,csc kisan e store,drone subsidy,iffco drone price,csc,iffco drone sprayer,drone courses,iffco drone training,csc iffco ebazaar,iffco nano [...]

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission

April 15th, 2024|0 Comments

CSC PM Suryaghar Phase 2 VLE Commission PM Suryaghar Yojana Phase -1 PM Suryoday Yojana Online Apply CSC | PM Surya Ghar Yojana 2024 – केन्द्र सरकार के द्वारा देश के 1 करोड़ घरों को फ्री बिजली उपलब्ध [...]

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process

April 14th, 2024|0 Comments

CSC BC BF Exam Training NIESBUD Registration Process दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और CSC Bank BC , Aadhaar UCL सर्विसेज़ अथवा एक नया CSC Center खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है! [...]