इस पोस्ट में क्या है?
CSC ID 1000 Revival / Re-Activation Fee for Not Transacting CSC VLE
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और आपको CSC के माध्यम से एक CSC ID मिला हुआ है! तो ऐसे में आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी अपडेट है! की CSC SPV के नये नियमों के अनुसार CSC Portal पर काम ना करने वाले समस्त CSC VLE की आईडी को बंद कर दिया गया है! अब यदि वे VLE जिनकी CSC ID बंद है अपना सेंटर पुनः चालू करवाना चाहते है! CSC Portal पर काम करने के इच्छुक है वे अपने CSC Wallet से एक हज़ार रुपये का Revival Fee का भुगतान करके अपना आईडी पुनः चालू किए जाने के लिए अनुरोध कर सकते है!
अन्यथा यदि वह अब CSC Center नहीं चलाना चाहते है तो वे अपनी CSC आईडी को परमानेंटली डिलीट करने के लिए कन्फर्मेशन सबमिट कर सकते है!
CSC ID Re Activation Request Submit करने के बाद क्या होगा?
यदि आप अपना CSC ID चलाने के इच्छुक है तो ऐसे में आपको अपने CSC ID se Re Activation का रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद! वेट करना होगा CSC TEAM से इसके ऊपर डिसिशन लिए जाने के बाद आपका CSC ID खोल दिया जाएगा! जिसके बाद आप वॉलेट से एक हज़ार रुपये का भुगतान कर अपना CSC ID पुनः उपयोग करना चालू कर सकते है!
Important Link:
CSC Aadhaar UCL Center Apply: Click Here
CSC New registration 2024: Click here
District Manager / State Head Contact Details: Click Here
CSC VLE Society Mobile App: Click Here
Leave A Comment