Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare

Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare: आधार कार्ड में हमे जो अपना पता है! कैसे चेंज करना है! कैसे हमे एक नया पता अपडेट करना है! इसका लेटेस्ट प्रोसेस बताने वाला हूँ! जिसमे कि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ये जो करेक्शन है! वह घर बैठे ही कर सकते है! तो आप सभी किस प्रकार से अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदल सकते है! आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से किस प्रकार से एड्रेस अपडेट कर सकते है! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते है!

Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare, Update Address in Aadhar Card Online

दोस्तों आधार कार्ड में एड्रेस को कैसे अपडेट करेंगे! चाहे आधार कार्ड आपके किसी भी फैमिली मेम्बर का हो! आप घर बैठे ही आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट कर सकते है! जिसका प्रोसेस बहुत ही आसान है! आपको आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए चालू मोबाइल नंबर लिंक हो! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से OTP Verification कर सकें! और घर बैठे अपने मोबाइल फोन से या कंप्यूटर से अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते है! हम आप सभी को आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का लेटेस्ट प्रोसेस बताने वाला हूँ! जिससे आप सभी ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट कर सकते है!

Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare 2024

  • सबसे पहले आप सभी को UIDAI के Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर Login के Option पर क्लिक कर Login Page खुलकर आ जाएगा!
  • Login Page पर आपको अपना Aadhar Card Number दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना है!
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा! OTP दर्ज कर Portal में Login करना होगा!
  • Login के बाद Dashboard ओपन होकर आपके सामने आ जाएगा!
  • आपको यहाँ Update Aadhar के Option पर क्लिक करना होगा!
  • एक नये पेज पर आपको अपने आधार कार्ड में अपना Address Update करना है! तो आपको Address के Option पर क्लिक करें!
  • अब आपके सामने Update Form खुलकर आ जाएगा! जिसे सही से आपको भरना है!
  • और इसमें मांगे गये सभी डाक्यूमेंट्स को Scan कर Upload करना होगा! और 50 रूपये का Online Payment करना होगा!
  • अब आपको Download Acknowledgement पर क्लिक करना होगा! रसीद मिलेगी! जिसे प्रिंट कर सुरक्षित रख लेना है!
  • इस प्रोसेस से आप आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/fake-ayushman-card-kaise-check-kare/