इस पोस्ट में क्या है?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के बारे में
भारत शासन द्वारा केन्द्रीय वित्त बजट 2018 में आयुष्मान भारत की घोषणा की गई थी
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को प्रत्येक वर्ष 5 लाख का फ्री Health Insurance
सरकार की तरफ से दिया जाता है Ayushman भारत योजना का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर
लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करना है ताकि वे अपनी बीमारी का बेहतर तरीके से इलाज करवा सके
और इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग 10.74 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगो को लाभ दिया जायेगा
जिनका नाम नवीनतम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) डेटा 2011 में उपलभ है
आयुष्मान भारत योजना हेतु पात्रता
- Pmjay योजना का लाभ देने हेतु सामाजिक आर्थिक जाती जनगणना 2011 के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है
- इन परिवारों की पहचान गरीब और सुविधाओ से वंचित लोगो के तौर पर हुयी है
- pmjay योजना का लाभ देने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है
- देश के लगभग 10.74 करोड़ परिवार ayushman Bharat Yojana का लाभ ले सकते है
आयुष्मान भारत योजना में कौन सी बीमारी कवर होती है
PM-JAY लगभग सभी माध्यमिक देखभाल और तृतीयक देखभाल प्रक्रियाओं के लिए चिकित्सा
और अस्पताल में भर्ती खर्चों को कवर करेगा। पीएम-जेएवाई ने सर्जरी, चिकित्सा और डे केयर
उपचारों सहित दवाओं, निदान और परिवहन को कवर करते हुए 1,350 मेडिकल पैकेजों को परिभाषित किया है।
- आयुष्मान भारत योजना में प्रति वर्ष 5 लाख का बीमा मिल रहा है
- Ayushman Bharat yojana में पुरानी बीमारियों को भी कवर किया गया है
- किसी भी बीमारी में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च को शमिल करने के साथ Ayushman Bharat Yojana में Transport पर खर्च होने वाला शुल्क भी शमिल है
- Pmjay के अंतर्गत बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि इस योजना में कवर होते है
- इस योजना के बीतर लगभग 1350 प्रकार की बहुत सी बीमारी शमिल है और इस योजना में कवर न होने वाली बीमारियों की लिस्ट काफी छोटी है
Ayushman Bharat yojana List 2021
आयुष्मान भारत Yojana की List Online होने से आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने है
ayushman Bharat Yojana list आप ऑनलाइन घर बैठे अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के माध्यम से देख सकते हो
Click Here For : Ayushman Bharat Yojana New List 2020
Step By Step Process
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फालो करे
- सबसे पहले SECC DATA की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
- फिर अपना State, District, Tehsil, Village Select करे
- और दिए captcha Code को हल करे और Submit करे
- आपको आपके ग्रामपंचायत में पात्र सभी परिवारों की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी
How To Get Ayushman Bharat HHID Number List 2020
दोस्तों यदि आपको अपने गाँव के लाभार्थियों की सूचि प्राप्त हो गयी है और आप उनका गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए
उनका HHID Number प्राप्त करना चाहते है तो कृपया निचे दिए गए स्टेप्स को फलो करे
- ऊपर दी गयी लिस्ट से Registration Number के Last 7 अंक Copy करे (Ex. UP4198137 Then Copy 4198137)
- फिर HHID Number पाने के लिए यहाँ क्लिक करे
- और अब अपने State का नाम चयन कर कॉपी किये गए Number को कॉपी करे और Submit करे
- आपके सामने उस परिवार के सभी सदस्यों के नाम के साथ उनका HHID Number दिख जायेगा
- जिसमे शुरुवात के 2 और अन्त के 3 अंक छोड़ के Ayushman Bharat Protal पर सर्च करे
- Example- 15092300601310000033300026005
ayushman Bharat Yojana की List में अपना नाम कैसे देखे
- Ayushman Bharat Yojana List देखें के लिए सबसे पहले आपको pmjay.gov.in पर जाना होगा
- वेबसाइट पर जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से पेज को Login करे
- और अब website पर दिए गए आप्शन जैसे नाम, मोबाइल नंबर, Family Id, Ration Card नंबर आदि से अपना नाम खोजे
आयुष्मान भारत योजना में नामांकन कहाँ होगा
Ayushman BHarat Yojana के भीतर Biomatric Authenication होने के कारन अभी Online पंजीकरण व्यवस्था नहीं की गयी है
आप इस योजना में अपना पंजीकरण कराने हेतु अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या CSC Common Service Center पर निचे लिखे दस्तावेज के साथ जाकर अपना पंजीकरण करा सकते है
नजदीकी CSC Ayushman Kendra की जानकारी के लिए : यहाँ Click करे
आयुष्मान भारत योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आशा बहु अथवा नगर पालिका द्वारा वितरित PM Letter
- या अन्य कोई पारिवारिक दस्तावेज
Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत इलाज में परेशानी होने पर कहाँ संपर्क करे
इस योजना के क्रियान्वन में कुछ अस्पताल गड़बड़ी करते पाए गए है जिसके लिए सरकार ने बहुत सख्त इन्तेजाम किये है अगर आपके साथ ऐसी समस्या होती है तो तत्काल ये काम करे
- आप सर्व प्रथम Ayushman Bharat Yojana Ki Helpline 14555 पर सुचना दे
- अस्पताल से या किसी अन्य माध्यम जैसे Common Service Center पहुँच कर जिला चिकित्सा अधिकारी CMO का नंबर परपत करे या उनके कार्यालय में सुचना दे
- नजदीकी Media को सूचित करे
mumbai ka nahi dikha raha hai
Urban ki list kaise dekhenge