CSC Aadhaar Card Print and update
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है (CSC Aadhaar Card Print and update) या
एक जन सेवा केन्द्र संचालक है और आप सी एस सी के माध्यम से सी एस सी आधार कार्ड
प्रिंट का काम करना चाहते है तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है की अब CSC E-GOVERNENCE
SERVICES INDIA LIMITED द्वारा देश के प्रत्येक CSC VLE को सी एस सी के माध्यम से आधार
कार्ड प्रिंट करने की सुविधा चालू कर दी है, जिसके बाद से सभी 3 लाख VLE UIDAI AADHAAR प्रिंटिंग
का काम कर पाएंगे

CSC Aadhaar Update Center 2020
सी एस सी आधार अपडेट सेण्टर रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द CSC Digital Seva Portal ऊपर उपलब्ध हो जायेगा
अतः आप सभी से अनुरोध है की कृपया फेक ईमेल, व SMS से बचे
How to apply for CSC Aadhaar Service Registration
यदि आप एक सी एस सी वी एल ई है और आप सी एस सी के माध्यम से आधार सर्विसेज में काम करना चाहते है तो
आपको बता दे की अभी सी एस सी के माध्यम से सिर्फ आधार प्रिंटिंग के लिए इच्छुक वी एल ई के आवेदन स्वीकार
किये जा रहे है तो यदि csc के माध्यम से Aadhaar Printing का काम करना चाहते है तो आप अपने जिले के
डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर इसके लिए पंजीकरण अथवा रजिस्ट्रेशन करवा सकते है l
Online Apply for CSC आधार अपडेट सेण्टर ऑनलाइन : Click Here
सभी 3 लाख CSC VLE को मिला आधार पोर्टल
जी हाँ दोस्तों जैसा की हमने आपको अपने पिछले अपडेट में बताया था की बहुत जल्द ही सी एस सी से आधार
प्रिंटिंग और अपडेट का काम सभी csc vle को दे दिया जायेगा तो आज हमें आपको बताते हुए बहुत ही हर्ष
हो रहा है की अब पूरे देश के सभी csc vle को csc aadhaar print work दे दिया गया है अर्थात अब सभी
vle अपने सेण्टर पर आने वाले लोगो का आधार सी एस सी के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे
कैसे करे CSC Aadhaar Card Print and update
दोस्तों csc के माध्यम से aadhaar card print करने के लिए आपको सबसे पहले सी एस सी
आधार पोर्टल पर जाकर PAYMENT AUTHORIZATION CODE यानी PAC लेना होता है
और फिर असिस्टेड आधार पोर्टल पर जाकर उसी पैक कोड की सहायता से अपना आधार डाउनलोड करना होता है
How to Apply For New Aadhaar Enrollment Center Through CSC
यदि आप सी एस सी के माध्यम से आधार नामांकन अर्थात नया आधार कार्ड बनाने के लिए आधार सेण्टर खोलना चाहते है
तो दोस्तों हम आपको सूचित करना चाहते है की सी एस सी की तरफ से नया आधार नामांकन या Enrollment सेण्टर खोलने
का फिलहाल कोई विचार नहीं है क्यूंकि csc के हिसाब से लगभग ज्यादा से ज्यादा आबादी का आधार कार्ड पंजीकरण हो चूका है
और उन्हें उनका 12 अंको वाला आधार नंबर जारी हो चूका है , इसलिए सी एस सी द्वारा अब नए आधार नामांकन सेण्टर की जगह
आधार संसोधन अर्थात Aadhaar Card Correction के काम को चालू किये जाने का कार्य प्रगति पर है और vle को बहुत जल्द इसके लिए official
Announcement मिल सकता है
अतः आप सभी vles से अनुरोध है की आप किसी भी व्यक्ति को आधार सेण्टर के रजिस्ट्रेशन के नाम पर कोई भी पैसा न दे
क्यूंकि सी एस सी की तरफ से ऐसा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है
सी एस सी से आधार संसोधन का काम कैसे मिलेगा
दोस्तों जैसा की आप को ज्ञात होगा की हाल ही में सी एस सी स्टेट टीम द्वारा सभी सी एल ई को ईमेल के
माध्यम से सूचित किया गया है की बहुत जल्द सी एस सी के माध्यम से आधार संसोधन का काम चालू
किया जायेगा जिसमे वी एल ई अपने डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से अथवा UCL सॉफ्टवेर में Single
Finger Print Scanner Device के माध्यम से लोगो के आधार में पते व अन्य डेमोग्राफिक विवरण में
संसोधन कर सकते है
किन्तु इसके पहले चरण में केवल सिर्फ उन vles को काम दिया जायेगा जो CSC के साथ में Bank Bc
का काम कर रहे है, यदि आपको अभीतक CSC से bank Bc नहीं मिला है तो निचे दिए गए लिंक से आवेदन प्रक्रिया समझे
यह भी पढ़े: CSC Bank Mitra
STEP BY STEP AADHAAR CARD DOWNLOAD FROM CSC
दोस्तों CSC सी आधार डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फालो करे
- सबसे पहले सी आधार पोर्टल https://registration.csc.gov.in/eaadhaarprint पर जाए
- फिर स्क्रीन पर दिए गए कनेक्ट विथ डिजिटल सेवा के विकल्प को चुने और अपना CSC ID और पासवर्ड भरे
- अब आगे आने वाली सक्रीन पर CSC AADHAAR प्रिंट को ALLOW करे
- और सक्रीन पर दिख रहे USER NAME और पासवर्ड को नोट कर अपने CSC वॉलेट से
- पेमेन्ट करे व PAC कोड प्राप्त करे
- PAC KODE मिलने के बाद आप https://eassisted.uidai.gov.in पर जाए
- और अपने आधार संख्या और सी एस सी द्वारा दिए गए पासवर्ड से लॉग इन करे
- और अब आपके सामने CSC AADHAAR PRINT का DASHBOARD खुल जायेगा
- जहाँ जिस व्यक्ति का आधार डाउनलोड करना है उसका आधार संख्या भरे
- और OTP भेज कर आधार डाउनलोड करे
CSC AADHAAR CENTER PASSWORD कैसे मिलेगा
दोस्तों वैसे तो CSC द्वारा सभी रजिस्टर्ड VLES को AADHAAR PRINT पोर्टल का पासवर्ड उनके ईमेल
व SMS के माध्यम से भेजा जा चूका है किन्तु यदि आपको अभी तक यह पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो आपको
बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है आप निचे दिए गए तरीके से अपना USER ID और पासवर्ड दुबारा
प्राप्त कर सकते है
How to get CSC Aadhaar Print Portal Password
दोस्तों यदि आपको csc आधार प्रिंट पोर्टल का पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो आप अपने csc uidai राज्य
प्रतिनिधि अथवा डिस्सेट्रिक्ट मेनेजर से सम्पर्क कर सकते है या निचे दिए गए तारीके से अपना पोर्टल लॉग इन कर सकते है
AADHAAR PRINT ID AND PASSWORD
USER NAME- यूजर नेम पाने हेतु https://registration.csc.gov.in/eaadhaarprint पर लॉग इन करे
PASSWORD:- [email protected]
आप यूजर नेम ना होने पर आपने आधार नंबर और पासवर्ड के साथ भी लॉग इन कर सकते है
या अपने सी एस सी राज्य अथवा जिला टीम से सम्पर्क करे
किसी अन्य सुझाव या सलाह के लिए – http://vlesociety.com/community/