CSC AADHAAR CENTER 2019

दोस्तों अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं (CSC AADHAAR CENTER 2019 VLE नियम और शर्ते) और आप कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए आधार कार्ड एजेंसी की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ नियम और शर्तें आ गए हैं अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तब जाकर आपको आधार कार्ड की एजेंसी दी जाएगी और आप आधार कार्ड से संबंधित हर कार्य को कर पाओगे ।
CSC में एक बार फिरआधार कार्ड सेण्टर की शुरुआत :-
दोस्तों जैसा कि आपको CSC या अन्य के जरिए पता चल गया होगा
कि इस महीने के अंत तक सीएससी में आधार कार्ड सेण्टर की शुरुआत कर दी जाएगी
, ऐसे में जो VLE अपने कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड की सेवा देना चाहते हैं
उनके लिए CSC ने कुछ नियम जारी किया है अगर आप सीएससी के नियम और शर्तों का पालन करते हैं
तब जाकर आपको आधार कार्ड सेण्टर का कार्य करने का अवसर मिल जायेगा
विभिन्न जिलो के District Managers से मिली जानकारी
दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की CSC 2.0 योजना के भीतर देश के प्रत्येक जिले में CSC द्वारा दो डिस्ट्रिक्ट मेनेजर नियुक्त किये गए है
जो जिले लेवल के सभी कार्यो का निष्पादन करते है, हमें कई जिलो के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर/Champion Vles से यह जानकारी मिली है की
CSC District Managers ने बताया की प्रथम चरण में सिर्फ उन्ही vles को आधार सेण्टर Allot किया जायेगा जो निचे लिखी कुछ सर्विसेज में काम करने वाले Active vles होंगे
- Ayushman Bharat
- 7th Economic census exam completed
- Digipay (Minimum 100 Transaction)
- British Council English Speaking
- PMGDISHA
- IRCTC
- PMSYM (Minimum 50)
कैसे मिलेगा CSC से आधार सेण्टर
दोस्तों यदि आप CSC द्वारा आधार कार्ड बनाने के कार्य के लिए ऊपर लिखी आवश्यक सर्विसेज में काम करते है तो आप इसकी
जानकारी अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर को उपलब्ध करवा सकते है, क्यूंकि प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट में कुछ बदलाव हो सकते है इसलिए
किसी भी नतीजे पर पहुचने से पहले अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क जरुर कर ले
और उन्हें बताये की आप CSC के माध्यम से आधार कार्ड सेण्टर खोलना चाहते है
तो वो आपको आगे की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करवा देंगे
आधार सेण्टर खोलने के लिए क्या कोई सर्टिफिकेट होना चाहिए
जी हाँ दोस्तों , आधार कार्ड एजेंसी खोलने के लिए आपको UIDAI द्वारा निर्धारित एक एग्जाम पास करना होता है
और यह एग्जाम दो तरह का होता है
- OPERATOR :- AADHAR OPERATOR का एग्जाम पास कर आप सिर्फ आधार सेण्टर पर MECHINE ऑपरेटर की तरह काम कर सकते है किन्तु आपके बनाये पैकेट्स को सुपरवाइजर वेरीफाई करेगा
- SPERVISOR :- सुपरवाइजर आधार नामांकन और सत्यापन दोनों का काम कर सकता है , अर्थात यदि आप सुपरवाइजर बन जाते हैं आप अपने नीचे किसी के भी माध्यम से काम को करवा पाएंगे और खुद भी कर पाएंगे ।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री नल से जल योजना
CSC आधार सेण्टर के लिए EXAM कैसे पास करे
आधार सेण्टर का एग्जाम पास करने के लिये आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करके निर्धारित फीस का भुगतान करके अपना एग्जाम देना होता हैं
आधार सेण्टर एग्जाम ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करे https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action
एग्जाम पास करने के बाद आप इसकी जानकारी अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को साझा करने पर डिस्ट्रिक्ट मेनेजर आपको आगे की
प्रक्रिया के बारे में गाइड करेंगे
या VLE SOCIETY टीम से किसी सहायता हेतु यहाँ क्लिक करे : http://vlesociety.com/community/
How To Apply For CSC Centre Online। NEW CSC Registration Process 2021 in Hindi
How To Apply For CSC Centre, csc center kaise khole, how to apply for csc center online in hindi 2021, how to apply for csc center in 2021, how to apply for csc, csc apply [...]
CSC 7th Economic Census App Dounload and Work Process for vles and enumerators
economic census mobile app, 7th economic census, economic census 2019, seventh economic census, csc economic census, csc 7th economic census, 7th economic census certificate download, 7th economic census certificate, economic census certificate download, csc economic [...]
CSC TSSC Optical Fiber Splicing (OFS) Course for Bharat Net Maintenance
CSC TSSC Optical Fiber Splicing (OFS) Course Telecom Sector Skill Council (TSSC) ने CSC Common Service Center के जरिये ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 1 Lack CSC Vle को भारत नेट के maintenance, Knowledge about [...]
CSC ECI Census Survey Payment Notice, Police case and Penalty
CSC ECI Census Survey Payment Notice, Police case and Penalty Economic Census Notice to Irresponsible Vles View and Download Complete letter Reasons for getting Notice in Economic census Longitude/ Latitude- बहुत से सर्वे [...]
CSC UNICEF CAB Awareness Project – VLE Training & Village Camp
CSC UNICEF CAB Awareness Project - VLE Training & Village Camp Together, We Can WIN THE FIGHT Against COVID-19! The novel corona virus disease (COVID-19) has created havoc world over and has led to death [...]
CSC Covid Appropriate Behaviour (CAB) Ambassador Certificate and Id password
CSC Paypal CSR Project - Covid Appropriate Behaviour (CAB) Ambassador Certificate and Id Password CSC Covid Appropriate Behaviour (CAB) Ambassador Certificate and Id password: कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन व अन्य जीवन रक्षक उपायों के [...]
Gram Panchayat Sahayak Portal CSC Jan Seva Kendra id News
Gram Panchayat Sahayak Portal gram panchayat sahayak portal Panchayat sahayk csc id Panchayat sahayak ki new portal Up Panchayat Sahayak CSC Jan Seva Kendra Portal id New Update उत्तर प्रदेश सरकार ने गाँव के तमाम [...]
Tele Law PLV Monthly Salary Problem Solution, CSC टेली लॉ PLV सैलरी
Tele Law PLV Monthly Salary Problem Solution नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है! दोस्तों आज हम बात करेंगे कि अगर आप एक CSC Vle हैं! और आपने CSC Tele [...]
SIR, PLEASE AADHAAR KA KAM KARNE KE LIYE KUCH SOCHO, AUR AGAR HOTE HAIN TO PLEASE INFORM KIJIYE