CSC AADHAAR CENTER 2019

CSC Aadhaar enrollment and update center eligibilities for vle 2019 By Vle society

दोस्तों अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं (CSC AADHAAR CENTER 2019 VLE नियम और शर्ते)
और आप कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए आधार कार्ड एजेंसी की शुरुआत करना चाहते हैं
तो इसके लिए कुछ नियम और शर्तें आ गए हैं अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं 
तब जाकर आपको आधार कार्ड की एजेंसी दी जाएगी और आप आधार कार्ड से संबंधित हर कार्य को कर पाओगे ।

CSC में एक बार फिरआधार कार्ड सेण्टर की शुरुआत :-

दोस्तों जैसा कि आपको CSC या अन्य के जरिए पता चल गया होगा

कि इस महीने के अंत तक सीएससी में आधार कार्ड सेण्टर की शुरुआत कर दी जाएगी

, ऐसे में जो VLE अपने कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड की सेवा देना चाहते हैं

उनके लिए CSC ने कुछ नियम जारी किया है अगर आप सीएससी के नियम और शर्तों का पालन करते हैं

तब जाकर आपको आधार कार्ड सेण्टर का कार्य करने का अवसर मिल जायेगा

विभिन्न जिलो के District Managers से मिली जानकारी

दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की CSC 2.0 योजना के भीतर देश के प्रत्येक जिले में CSC द्वारा दो डिस्ट्रिक्ट मेनेजर नियुक्त किये गए है

जो जिले लेवल के सभी कार्यो का निष्पादन करते है, हमें कई जिलो के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर/Champion Vles से यह जानकारी मिली है की

CSC District Managers ने बताया की प्रथम चरण में सिर्फ उन्ही vles को आधार सेण्टर Allot किया जायेगा जो निचे लिखी कुछ सर्विसेज में काम करने वाले Active vles होंगे

  • Ayushman Bharat 
  •  7th Economic census exam completed
  •  Digipay (Minimum 100 Transaction)
  • British Council English Speaking
  • PMGDISHA
  • IRCTC
  • PMSYM (Minimum 50)

कैसे मिलेगा CSC से आधार सेण्टर

दोस्तों यदि आप CSC द्वारा आधार कार्ड बनाने के कार्य के लिए ऊपर लिखी आवश्यक सर्विसेज में काम करते है तो आप इसकी

जानकारी अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर को उपलब्ध करवा सकते है, क्यूंकि प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट में कुछ बदलाव हो सकते है इसलिए

किसी भी नतीजे पर पहुचने से पहले अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क जरुर कर ले

और उन्हें बताये की आप CSC के माध्यम से आधार कार्ड सेण्टर खोलना चाहते है

तो वो आपको आगे की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करवा देंगे

आधार सेण्टर खोलने के लिए क्या कोई सर्टिफिकेट होना चाहिए

जी हाँ दोस्तों , आधार कार्ड एजेंसी खोलने के लिए आपको UIDAI द्वारा निर्धारित एक एग्जाम पास करना होता है

और यह एग्जाम दो तरह का होता है

  1. OPERATOR :- AADHAR OPERATOR का एग्जाम पास कर आप सिर्फ आधार सेण्टर पर MECHINE ऑपरेटर की तरह काम कर सकते है किन्तु आपके बनाये पैकेट्स को सुपरवाइजर वेरीफाई करेगा
  2. SPERVISOR :- सुपरवाइजर आधार नामांकन और सत्यापन दोनों का काम कर सकता है , अर्थात यदि आप सुपरवाइजर बन जाते हैं आप अपने नीचे किसी के भी माध्यम से काम को करवा पाएंगे और खुद भी कर पाएंगे ।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री नल से जल योजना

CSC आधार सेण्टर के लिए EXAM कैसे पास करे

आधार सेण्टर का एग्जाम पास करने के लिये आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करके निर्धारित फीस का भुगतान करके अपना एग्जाम देना होता हैं

आधार सेण्टर एग्जाम ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करे https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action

एग्जाम पास करने के बाद आप इसकी जानकारी अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को साझा करने पर डिस्ट्रिक्ट मेनेजर आपको आगे की

प्रक्रिया के बारे में गाइड करेंगे

या VLE SOCIETY टीम से किसी सहायता हेतु यहाँ क्लिक करे : http://vlesociety.com/community/

  • CSC New Services 2022, Dinesh Tyagi Sir CSC Digital Bank, Parivahan Sarathi facilitation Center, Culturural Survey Vle Society

CSC New Services Update By Dinesh Tyagi for 2022

October 2nd, 2023|0 Comments

CSC New Services Update By Dinesh Tyagi for 2022 दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है तो आप सभी के लिए बहुत अच्छी खबर है ! कि दोस्तों आप सभी को 2022 में CSC के [...]

CSC GEM Gram Panchayat Registration as a Buyer

October 2nd, 2023|0 Comments

CSC GEM Gram Panchayat Registration as a Buyer: GeM सेवा के तहत किस तरह के उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है? बॉयर और सेलर (विक्रेता) दोनों के लिए पंजीकरण की अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं. अपनी [...]