CSC Aadhaar UCL
Aadhaar UCL Registration Process 2021, CSC UCL Registration Status, CSC UCL Apply Online Process: दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है! की साल 2017 में CSC Common Service Center के माध्यम से हो रहे! आधार कार्ड के नामांकन व संसोधन के ऊपर कई आरोप लगाये जाने के बाद UIDAI की तरफ से CSC VLE के माध्यम से नए आधार एनरोलमेंट व संसोधन Aadhaar Update का काम रोक दिया था! किन्तु CSC से आधार का काम छीन कर बैंक व पोस्ट ऑफिस को दिया गया थान! किन्तु वहां पर लोगो को बहुत ज्यादा असुविधा होने के साथ ज्यादा पैसे भी देने पड रहे थे! जिसको लेकर कई लोगो ने विडियो बनाकर व कार्यवाही के लिए शिकायत भी की थी! इसको देखते हुए Supream Court से मामला हल होने के बाद एक बार फिर CSC Vle के माध्यम से पुनः Aadhaar Update Center का कार्य शुरू किया जा रहा है! यदि आप अपने गाँव में CSC Common Service सेण्टर के साथ जुड़ कर! इसका काम करना चाहते है! तो आप बिना किसी फीस का भुगतान किये बिलकुल मुफ्त CSC Aadhaar Center के लिए आवेदन कर सकते है! आज इस पोस्ट में हम CSC Aadhaar UCL Center Registration व सञ्चालन के ऊपर पूरी जानकारी देंगे!
प्रिय वीएलई बन्धु, आप सभी को सूचित किया जाता है कि CSC Registration, Bank Bc, Aadhaar अथवा CSC सम्बन्धी किसी भी काम के लिए यदि कोई VLE या कोई अन्य व्यक्ति किसी भी कारण से आपसे पैसे की मांग करता है! तो कृपया उसे कदापि न दे! साथ ही उसकी रिकॉर्डिंग या विडियो बना के CSC Team को प्रदान करे! सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी!
CSC UCL Aadhaar Center 2020 CSC
दोस्तों CSC Aadhaar Center खोल कर अपने आस पास के लोगो को बिना भाग दौड़ आधार संसिधन की सेवा देने के लिए सबसे पहले आपको एक CCS Vle बनाने के लिए आवेदन करना होगा! सिर्फ CSC Vle Registration करने मात्र से ही आपको Aadhaar center प्राप्त नही होगा! इसके लिए आवेदन करने के बाद! आपको CSC Bank Mitra Platform पर जाकर CSC Bank Mitra बनाने के लिए आवेदन करना होगा! और किसी भी बैंक द्वारा आपको बैंक मित्र बनाये जाने के बाद ही आपको CSC Aadhaar UCL का काम दिया जायेगा! किन्तु मजे की बात तो यह है! की आपको इन सब कामो के लिए किसी को कोई पैसा देने की जरुरत नहीं है! CSC Vle Registration से लगा के Bank Mitra Registration व CSC Aadhaar UCL Registration पूरी तरह निशुल्क है! अतः किसी भी व्यक्ति के झांसे में आके अपनी म्हणत की कमाई को ना सौपे!
सेवा का नाम | वेबसाइट पता/Guide |
---|---|
नया CSC Center कैसे खोले=> | https://register.csc.gov.in/ Guide |
सी एस सी बैंक मित्र पंजीकरण प्रक्रिया=> | http://bankmitra.csccloud.in / Guide |
CSC आधार केन्द्र पंजीकरण प्रोसेस=> | https://eseva.csccloud.in/ucl / Guide |
CSC UIDAI Aadhaar UCL Registration Process 2020
सी एस सी आधार UCL Center के Registration के लिए अब आप निचे बताये गए! प्रोसेस से अपने CSC ID And Password के साथ Online Apply कर सकते है! सी एस सी CSC UCL Center Registration Process को समझने के लिए निचे दिए विडियो को Watch करे! अथवा पढना जारी रखे!
Mandatory Requirements for CSC Aadhaar Center
दोस्तों CSC Uidai Aadhaar update Work को CSC में माध्यम से पुनः चालू करने के लिए CSC Uidai की तरफ से बहुत सी शर्ते लगायी गयी है! जिन्हें CSC Uidai Aadhaar Center खोलने के लिए पूरा करना अनिवार्य है! जो निम्न लिखित है
1. Vle Bank Bc CSP Code & Name of issuing bank
प्रत्येक CSC Bank Mitra को अपने सम्बंधित बैंक जिससे भी वह बैंक मित्र बने है! उसका BC Code यानी Bank Mitra Code कोड व जारी करने वाले का नाम अर्थात बैंक मित्र सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा!
यह भी पढ़े: CSC Bank Bc Registration Kaise Kare
आवश्यक: CSC Bank Bc ID Card Download Process
2. Adhaar NSEIT Operator / Supervisor Certificate
CSC Aadhaar Correction यानी सी एस सी आधार संसोधन केन्द्र खोलने के लिए सभी CSC Vles को NSEIT Aadhaar Supervisor / Operator एग्जाम पास करना जरुरी है! Uidai Aadhaar Exam व Application process की जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे!
यह भी पढ़े: CSC Adhaar operator / Supervisor Exam
3. Operator / Supervisor Police verification
उपरोक्त के साथ साथ CSC Aadhaar update and Correction खोलने के लिए आवेदन करने वाले! सभी Vles को अपना Police Verification भी Submit करना होगा! जो की 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए! यदि आपने पहले से पुलिस वेरिफिकेशन करवा रखा है! तो उसकी जारी दिनांक देख ले यदि आवश्यक हो तो अभी से पुनः अप्लाई अवश्य कर दे! ताकि समय पे आपको भाग दौड़ न करना पड़े!
यह भी पढ़े: Online Police Verification Process
4. Operator / Supervisor Aadhaar Card
सी एस सी आधार अपडेट सेण्टर खोलने के लिए सभी CSC Vle को अपना आधार कार्ड की Copy देनी होगी
5. Separate Laptop and Colour Multifunction printer for UCL
दोस्तों CSC Aadhaar Update Center खोलने के लिए आपको एक Separate Laptop Minimum I3 Process अलग केवल आधार के काम के लिए रखना होगा जिसपर आप कोई अन्य काम नहीं कर पाएंगे, इसके साथ की आपको एक Colour All in One या Multifunction Printer रखना होगा
6. Single Iris & Fingerprint Scan Device available
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है की CSC Aadhaar Update Center के लिए आपको बहुत महेंगी Aadhaar Biometric Machine या Fingerprint Scanner खरीदने की आवश्यकता नहीं है! आप अभी अपने Common Service centre पर अभी जो Single Aadhaar Fingerprint, अथवा Single Irish Scanner CSC digipay या अन्य Services में Use करते है उसी से काम चल जायेगा
यह भी पढ़े: Free Iris Scanner For CSC Vle
7. Broadband Connection
CSC Aadhaar Update Center अथवा CSC Uidai Aadhaar Connection करने के लिए Mobile Hostpot से काम नहीं चलेगा! आपको CSC Wifi Chaupal / Bharat Net/ BSNL Broadband Connection लेना पड़ेगा!
Learn More About: CSC Wifi Chaupal / Bharat Net
8. Waiting Area space for sitting of 5 citizens
उपरोक्त के साथ आपको अपने CSC Aadhaar Center पर कम से कम 5 लोगो के बैठने का पर्याप्त इन्तेजाम करना पड़ेगा
10 CCTV Camera
CSC Aadhar Center खोलने के लिए आपको अब अपने सेण्टर पर CCTV camera भी लगवाना पड़ेगा! बिना इसके कोई भी CSC Uidai Aadhaar नहीं खोले जायेंगे!
11. RAMP and Wheelchair for Divyang
यदि आपका CSC center जमीन से नहीं लगा हुआ है! तो ऐसे में आपको Ramp facility के साथ Wheelchair की व्यवस्था करनी पड़ेगी!
12. Token System / Mechine
CSC Aadhaar Update Center खोलने के लिए आप सभी Vles को अपने सेण्टर पर आने वाले लोगो को Token System के जरिये Tocken देना अनिवार्य होगा ! इसके लिए आप एक Token Mechine या कोई अन्य Tocken System भी लगवा सकते है! टोकन सिस्टम का उद्देश्य सेण्टर पर लगने वाली भीड़ व बिना भेदभाव सभी का काम करने हेतु आवश्यक है! किन्तु बिना टोकन सिस्टम आप CSC Aadhaar Center नहीं खोल पाएंगे!
Toilet Facility
उपरोक्त के साथ सभी CSC Aadhaar Update center के लिए अपने Center पर CSC toilet facility देना होगा! यदि Toilet facility पहले से उपलब्ध है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है!
CSC UCL Static IP
उपरोक्त शर्तो के आलावा प्रत्येक CSC Vle को CSC UCL Center Open करने के लिए! किसी भी इन्टरनेट सेवा प्रदाता से Static IP प्राप्त करना होगा! और यह IP Address सामान्यतः Broadband Connection धारको को ही दिया जाता है! जिसके लिए सामान्यतः उनके 1500-2000 रूपये अलग से शुल्क देना होता है!
Aadhaar Update Center Registration Fee CSC/ सी एस सी आधार संसोधन सेण्टर खोलने में कितना पैसा लगेगा?
दोस्तों CSC Vle के लिए CSC Aadhaar UCL Center Apply करने के लिए- https://eseva.csccloud.in/ucl/ पर ऑनलाइन प्रक्रिया रखी गयी है! और यह पूरी तरह से फ्री है! अतः आप सभी से अनुरोध है! की किसी भी व्यक्ति द्वारा आधार केंद्र खोलने के लिए पैसे की मांग किये जाने पर कोई भी Payment न करे, इस केन्द्र को खोलने के लिए समस्त जानकारी आपके सी एस सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा सूचित की जाएगी!
CSC UCL Consent Form Download 2020
दोस्तों CSC Aaddhaar Ucl Update Client Registration के लिए आपको UCL Consent Form को भरकर सबमिट करना अनिवार्य है! अटैचमेंट में दिए कंसेंट फॉर्म को जल्द से जल्द भर कर हमें भेज दे ध्यान दे! कंसेंट फॉर्म दिए प्रारूप में ढंग भरा होना चाहिये यदि फॉर्म पूर्ण न पाये गया तो इस दशा में निरस्त कर दिया जायेगा! सभी पन्ने पर सुपरवाइजर का हस्ताक्षर अनिवार्य है! एव फोटो भी स्व हस्ताक्षरित होनी चाहिये (आधार कंसल्ट फॉर्म अपलोड link ईमेल के लास्ट में दिया है)

Download UCL Consent Form: Click Here
Sample CSC UCL Consent Form: Click Here
Duplicate Aadhaar Operator Supervisor certificate Download / आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट खो गया तो क्या करे
दोस्तों अगर आप एक आधार ऑपरेटर या सुपरवाईजार है और किसी कारन वश आपका आधार ऑपरेटर अथवा सुपरवाइजर सर्टिफिकेट खो गया है तो आपको परेशां होने की जरुरत नहीं है आप , NSEIT Uidai Exam की Website पर जाकर अपना Operator / Supervisor Certificate Download कर सकते है
CSC Nseit Uidai Website Link: https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action
hllo mai csc vle hoon, ucl service lena chata hoon, mera BOI BC point hai, but bc csc ke under me nai, dusra company ke under hai, kya mai ucl aadhar centre ke liye apply kar sakta hoon? plz help me….
sir / medam
csc द्वारा जो 2018/2019 me re registreshon csc ने कराये थे उसमें मेरी पर्सनल Id ब्लोक हो गई और उस Id में मेरा कुछ बैंलेंस फंस गया है तो मेरा आपसे अनुरोध है कि वो Id activate हो जाये आपकी अति महान क्रपा होगी l
Mere yahan broadband connection ki samasya hai BSNL band hai sir kisi operater se Ni ho pa raha koi seluation batayen
try Airtel leased line apply from airtel website https://cscdigitalseva.org/csc-ucl-aadhaar-center
SIR MERA UTTAR BIHAR GRAMIN BANK (UBGB) BC PAHALE SE HAI OR MY EK CSC VLE HU KYA MY AADHAAR UCL KE KE LIYE APPLY KAR SAKTA HU, PLEASE SIR REPLY
consult form fill karke kis email pr send karna hoga
HI I HAD APPLIED AADHAR REGISTRATION FROM MY CSC LOGIN ID. HOW MANY DAYSS APPROVAL WILL COME AADHAR DEMOGRAPHIC CHANGES ??
Sir mene 2 months pehle all document submit kr diye Anurag sir ko pr abhi tak kuch bhi status nhi h
sreemanjee mai 15 din se tolfree numaber milraha hoo mara 2month phle crdencyl ban static ip delhi nuber bar bata de gai he lakin mara ucl nhai chad pa raha he 9084872584
Sir Maine bank ka registration Kiya Jo ki State level approved ho gy ab bank phone aayga aisa likh ke a raha hai 10 din ho gy magar abhi Tak koi bhi phone nhi aya
Kitna waqt lagta hai sir please help
Hi, I have registered on 16th November on UCL portal, but, till date, I did not receive any sort of information, what should I do bro?
Mujhe CSC center par UCL Active aur Bank Bc Code lena hai . kya prosses hai please tell me
HELLO SIR MAINE LAST DEC ME APPLY KIYA BUT ABHI TAK KOI REPLY NAHI AYA
sir mera pass operter certificate tha ucl registion karipaugha
Dear sir UCL REGISTRATION kiye But sir mail kuchh nahi aata sir please help you
PURNIA BIHAR