CSC Aapaar Card Project | One Nation, One ID

जैसे आजकल आधार हमारी ज़िंदगी का एक बेहद ज़रूरी दस्तावेज बन चुका है चाहे आपको राशन लेना हो या सिम या फिर बैंक खाता खुलवाने में काम आता है! उसी की तरह सरकार स्टूडेंट्स के लिए एक ऐसा ही कार्ड बनवाने जा रही है! जो उनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर कॉलेज में दाख़िला और नौकरी पाने में भी मदद करेगा!

अपार कार्ड क्या है?

स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री को अपार कार्ड कहते है! इसका एमटीबी यह है की आधार नंबर की तरह सरकार बच्चों का 12 अंकों का एक Permanent आईडी बनाएगी जो उनकी पढ़ाई पूरी होने या स्कूल बदलने पर भी एक ही रहेगी! और आधार कार्ड से लिंक रहेगी जिसकी जानकारी अपने आप अपडेट होती रहेगी!

Aapaar Card कैसे बनेगा?

अपार कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है! स्टूडेंट्स को इसको पाने के लिए अपने पैरेंट का कंसेंट फॉर्म लेकर अपने स्कूल / कॉलेज में देना होगा! और उनको कॉलेज व CSC के ज़रिए माध्यम से उनका परमानेंट अपार कार्ड नंबर मिलेगा!

Benefits

  • अपार कार्ड स्टूडेंट्स को बस ट्रेन सब्सिडी / एमएसटी बनवाने में
  • परीक्षा शुल्क फ़ीस जमा करने में
  • और सरकारी संग्रहालयों में निःशुल्क प्रवेश मिल सकता है!
  • स्टूडेंट्स को बुक स्टेशनरी ख़रीदने
  • हॉस्टल के लिए सब्सिडी आदि में छूट आदि लाभ दिये जाएँगे!

नोट : आधार कार्ड तो अशिक्षित लोगो का भी बन सकता है! लेकिन अपार कार्ड केवल स्टूडेंट्स या पढ़ाई कर रहे लोगो का ही बन सकता है! जो किसी संस्था से शिक्षा प्राप्त कर रहे हो!

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!