CSC Affidavit Service & CSC Rent Agreement Services

csc rent agreement, rent agreement csc, rent agreement through csc, csc affidavit service, csc affidavit, affidavit csc, affidavit in csc, affidavit from csc, affidavit through csc : दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है या एक काम नागरिक तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है! की अब आप Rent Agreement and 14 प्रकार के अन्य और ज़रूरी एफिडेविट बनवाने के लिए तहसील भागने की आवश्यकता नहीं है!

अब आप अपने नज़दीकी CSC Center पर जाकर ज़रूरी मनकों को पूरा करते हुए एक Law and Order and Legal एफिडेविट व Rent agreement आदि! बनवा सकते है ताकि समय आने पर आपके अधिकारों को बनाये रखने में आपकी मदद कर सके!

यह भी पढ़े : CSC E Stamping Service

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!

CSC Affidavit Service

CSC Affidavit Service अथवा Affidavit from CSC एक ऐसी सेवा है जिसके भीतर आप जन्म प्रमाण पत्र से लगा के स्कूल कॉलेज व अन्य सरकारी संस्थानों में लगने वाले ज़रूरी शपथ पत्र अर्थात् एफिडेविट बना सकते है!

when are CSC affidavits used

Types of Affidavits available Through CSC Affidavit

When are AFFIDAVITS used : प्रायः निम्नलिखित के लिए आपको एक Affidavit देना पड़ता है!

  • Change of Name Affidavit
  • Proof of Date of Birth Affidavit
  • Proof of Address Affidavit
  • Proof of Income Affidavit
  • No Criminal Record Affidavit.
  • Gap in Education Affidavit.
  • Issue of Duplicate Certificate/Marksheet Affidavit
  • Education Loan Affidavit.
  • First Born Child Affidavit.
  • Anti-Ragging Affidavit
  • Heirship Affidavit
  • Obtaining a Death Certificate Affidavit
  • Change of Name of Minor Affidavit
  • Obtaining a Birth Certificate Affidavit

CSC Rent Agreement Services

दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है की आजकल किसी को मकान दुकान रेंट पर देने के लिए! एक रेंट एग्रीमेंट होना कितना ज़रूरी होता है! एक रेंट एग्रीमेंट एक लिखित क़ानूनी दस्तावेज होता है जो मकान को किराए पर देने वाले भवन स्वामी व किरायेदार दोनों के हितों की रक्षा करता है! और आवश्यकता पड़ने पे एक लीगल डॉक्यूमेंट के रूप में काम करता है!

अतः यदि आपने अपना कोई मकान दुकान किराए पर दे रखा है और उसका रेंट एग्रीमेंट नहीं बनवाया है! या आपने कोई मकान और दुकान किराए पे ले रखा है! तो आप तत्काल उसका रेंट एग्रीमेंट अवश्य बनवा ले!

क्या CSC Affidavit को e Stamp पर प्रिंट करना है?

ऐसा करना अनिवार्य नहीं है अगर जहां आप लगा रहे हो वहाँ Stamp पर देने ये लिये कहा गया है या आपके पास e-Stamp की सर्विस उपलब्ध है! या Customer के पास e Stamp ya manual E Stamp उपलब्ध है! तो आप Affidavit या Rent Agreement को प्रिंट करते समय उसका चयन कर सकते है! ताकि eStamp के फॉर्मेट के अनुसार Agreement & CSC Affidavit Print हो सके!

क्या CSC Rent Agreement and CSC Affidavit को Notery करना ज़रूरी है?

CSC Rent Agreement and Affidavit सभी Legal बातो को ध्यान में रख के ही जारी किए जाते है! और पूरी तरह से मान्य है किंतु यदि आप जहां लगा रहे है वहाँ नोटरी करवाने के लिए बोला गया है! या अपने Affidavit and Rent एग्रीमेंट को और अधिक मज़बूती देने के लिए आप उसे Notery करवा सकते है! इसके लिए कोई मनाही नहीं है!

How to Apply Make Rent Agreement and Affidavit through CSC

  • Login CSC Digital Seva Portal
  • fir Search Box me Affidavit likh kar search kare – https://labharthi.in/dsc/
  • Digital Seva Portal की सहायता से लॉगिन करे
  • व आवश्यक Affidavit & Rent Agreement चुने
  • नाम पता दर्ज करे
  • फ़ीस भुगतान करे
  • व प्रिंट आउट करे

अधिक जानकारी के लिए दिये गये वीडियो को वॉच करे!