Poshan Abhiyan Scheme CSC Login

Ayur Sanjeevani Kendra CSC for Poshan Abhiyan Scheme, Poshan Abhiyan CSC Login, Aur Sanjeevani Kendra CSC login, CSC Ayur Sanjeevani Kendra, Ayur Sanjeevani Kendra telemedicine, Ayur Sanjeevani Kendra Diagnostic, Ayur Sanjeevani Kendra Medicine & OTC products, CSC Ayur Sanjeevani Kendra Poshan Abhiyan: प्रधान मंत्री श्री Narendra Modi द्वारा children, pregnant women and lactating mothers के nutritional outcomes को Improve करने के उद्देश्य से दिनांक 8 March, 2018 को POSHAN Abhiyaan or National Nutrition Mission की शुरुवात की गयी थी! जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चो, गर्भवती महिला, और स्तनपान कराने वाली माताओं को उचित पोषण पहुचाने व काम काज के दौरान उचित अधिकार प्रदान करन था! ताकि उचित पोषण व अधिकार के माध्यम से बच्चो, गर्भवती महिला, और स्तनपान कराने वाली माताओं का समुचित विकास हो सके!

CSC Ayur Sanjeevani Kendra For Poshan Abhiyan

Poshan Abhiyan / National Nutrition Mission के शुरुवात के बाद इसके संचलान / डाटा एंट्री / लोगो को उचित लाभ पहुचाने में आ रही परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से दिनांक 2nd November 2020 को CSC SPV (CSC tele Medicine) के माध्यम से CSC Ayur Sanjeevani Kendra’s for Poshan Abhiyaan का Digital inauguration किया गया था! ताकि गाँव शहर / दूर दराज के इलाको में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो, गर्भवती महिला, और स्तनपान कराने वाली माताओं को उचित पोषण पहुचाने के साथ उन्हें गाँव में ही Telemedicine, Diagnostic, Medicine & OTC products, Poshan Abhiyan का लाभ दिलाया जा सके!

यह भी पढ़े: New CSC center कैसे खोले

CSC Ayur Sanjeevani Kendra,s For Poshan Abhiyaan

Objective of CSC Ayush Sanjivani Kendra का मुख्य उद्देश्य

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चयनित आयुष संजीवनी केन्द्रों के माध्यम से परम्परागत आयुर्वेदिक विधि द्वारा लोगो खास कर कुपोषित व गर्भवती महिलाओ व छोटे बच्चो को डॉक्टर का परामर्श व उनकी ब्लड टेस्ट व अन्य प्रकार की जाँच व दवाई उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चालू किया गया! जिसके माध्यम से सभी गाँव व दूर दराज के लोग आयुष मंत्रालय के द्वारा स्थापित इन आयुष संजीवनी केन्द्र के माध्यम  से लोगो को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाई जाएँगी!

https://www.facebook.com/cscscheme/videos/2687656231548935

 

Services Available At CSC Ayur Sanjeevani Kendra

CSC आयुर संजीवनी सेवा केन्द्र के माध्यम से निम्नलिखित सेवाए उपलब्ध करवाई जाएँगी!

Telemedicine in CSC Ayur Sanjeevani Kendra

Poshan Abhiyan के अंतर्गत CSC Ayur Sanjeevani Kendra के माध्यम से अब गाँव के लोग CSC Telemedicine सेवा का लाभ उठा कर! गाँव में बैठे बिन अपना समय बेकार किये, कम पैसे में , बिना भाग दौड़ सीधे शहरो में बैठे डॉक्टर से अपनी बीमारी के इलाज के लिए उचित सलाह! Medicle Advice ले सकते है! और  डॉक्टर द्वारा बताई गयी दवाइयों, जाँच , Tests आदि को पूरा कर! जल्द ही स्वास्थ्य हो सकते है! जिससे उन्हें उनके काम पर जाने में भी हानि नहीं होगी और कम पैसे में बेहतर डॉक्टर से सलाह ले पाएंगे!

Learn More About CSC Telemedicine service

Diagnostic in CSC Ayur Sanjeevani Kendra

CSC Ayur Sanjeevani Kendra For Poshan Abhiyan पर CSC telemedicine के माध्यम से डॉक्टर द्वारा दिए गए परामर्श व Diagnostic (जाँच) को पूरा करने के लिए CSC Diagnostic Center का उपयोग कर! गाँव में ही अपनी बीमारी से सम्बंधित जाँच को पूरा करने में लोगो को मदद मिलेगी! और बिना भाग दौड़ लोगो को गाँव में ही योजना का लाभ मिल पायेगा!

Medicine & OTC products

Ayur Sanjeevani Kendra के रूप में चिन्हित CSC Center पर Medicine & OTC Products की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी! ताकि  लोगो को डॉक्टर द्वारा बताई गयी! दवाइयों आदि को खरीदने के लिए ! बाहर भाग दौड़ न करना पड़े गाँव में ही उसकी ये सब जरूरते पूरे हो सके! इसके लिए CSC Jan Aushadhi Kendra का भी उपयोग किया जा सकता है!

Poshan Abhiyan CSC

बच्चो, गर्भवती महिला, और स्तनपान कराने वाली माताओं को उचित पोषण उपलब्ध करवाने, उनके उचित स्वाथ्य, Poshan Yojana Monitoring, Poshan yojana Data Entery, व योजना के सफल क्रियान्वन के लिए CSC Vle center को आयुर संजीवनी केन्द्र के रूप में चिन्हित किया जायेगा! जिसके माध्यम से इस योजना के Implementation व इसका लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुचने में CSC Vle बहुत अहम् रोल अदा करेंगे!

Baseline Survey By Ministry of Ayush

आयुष संजीवनी केन्द्रों के माध्यम से एक बेस लाइन सर्वे का काम भी किया जायेगा! जिसके भीतर गाँव और दूर दराज के इलाको में आयुष मंत्रालय द्वारा अयुर्वेदिक इलाज का लोगो के ज्ञान और उपयोग व आगे की योजना बनाने में सहायक होगा! और CSC Vle को सर्वे के लिए प्रति सर्वे के हिसाब से पैसे दिए जायेंगे! इससे पहले भी किया जा चूका है! CSC Se ayush Survey

For More Detail : CSC Ayush Sanjeevani Survey

Scheme Name CSC Ayush Sanjivani Kendra
Join CSC Vle Whatsapp Group Click Here
CSC Digital Seva Portal All Services List Click Here

Aganwadi kendra को आयुष संजीवनी केंद्र से लिंक किया जायेगा

Anemia and BM Marker bench Marking – के साथ आयुष संजीवनी केन्द्रों को आँगनवाड़ी केन्द्रों से जोड़ा जायेगा! ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियो को इसका लाभ पहुचाया जा सके!

आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मिलेगा मुफ्त / कम पैसो पर इलाज

Poshan Abhiyan CSC Login के अंतर्गत चयनित CSC Ayur Sanjeevani Kendra के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर, व असहाय लाभार्थियों को कम पैसे में इलाज व मुफ्त इलाज का  लाभ भी दिया जायेगा!

Official Website : https://poshanabhiyaan.gov.in/

Banner Poster Download => Click Here

CSC Ayur Sanjivani Kendra Ministry of Ayush Govt of india Banner Poster Download

Pre Requisites for Opening CSC Ayush Swastham Kendra

Pre Requistes for Opening CSC Ayush Swastham Kendra

How to Open CSC Ayush Sanjivani Kendra

One Ayush Sanjivani Kendra Will Be Opened in Each Block so, Contact Your CSC District Manager for Availability of Ayush Kendra in Your Block.