CSC BCC Computer Course

खुश खबरी ! अब बिना भाग दौड़ घर बैठे भारत सरकार द्वारा संचालित अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से आप बिना हजारो रूपये खर्च किये! BCC – Basic Computer Course के माध्यम से कंप्यूटर सिख सकते है! और कोर्स को पूरा करने के बाद होने वाले एग्जाम को देने के बाद आप एक Certificate प्राप्त कर! अपनी CV अथवा किसी संस्था में रोजगार के लिए अप्लाई करते समय उपयोग कर सकते है!

csc bcc computer course certificate

CSC Academy BCC Course में एनरोल कर सर्टिफिकेट पाने के लिए – नजदीकी CSC Academy Center अथवा +91 7007466529 पर संपर्क करे

CSC bcc course syllabus

CSC Academy – BCC Computer Course एक Digital Literacy / बेसिक कंप्यूटर कोर्स है! जिसके भीतर कंप्यूटर से जुडी तमाम बुनियादी जानकारी व उनके उपयोग की जानकारी दी जाती है! जिससे आपको कंप्यूटर व उसके जुड़े बेसिक Applications जैसे- कंप्यूटर का परिचय, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट , इंटरनेट आदि का उपयोग की Training दी जाती है!

csc bcc course syllabus

CSC BCC Course Duration

सी एस सी BCC Course 36 घंटे का कोर्स है! जिसे ऑनलाइन मोबाइल / कंप्यूटर अथवा CSC Center पर उपलब्ध Teachers द्वारा अपने अनुसार करवाया जा सकता है! अथवा बच्चा चाहे तो अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकता है! 36 घंटे को अगर 1 Hours प्रति दिन के हिसाब से देखे तो लगभग 1 महीने के भीतर इस कोर्स को कम्पलीट कर सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है!

CSC BCC Course Eligibility

सी एस सी बी सी सी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है! किसी भी Age Group अथवा शैक्षिक योग्यता के व्यक्ति इसमें Training ले सकते है!

CSC Bcc Course Registration fees

सी एस सी BCC Computer Course में पंजीकरण हेतु आवेदक हो 354 रूपये का भुगतान करना होता है!

CSC Academy BCC Student Registration Process

  • First Of All Visit: cscacademy.org
  • Login with Your CSC ID and Password
  • After Login Click On Basic Computer Course’ (BCC)
  • and then Select Student Registration
  • Fill the Registration form- Basic Details Like Name, Father mother name, Email, Mobile Number address
  • capturing the passport size image of the candidate
  • Make Payment using CSC Wallet
  • ‘Payment Receipt’ will then be generated
  • VLE can now check the number of registered students on ‘Student Summary’ icon
  • and Student Can log in Their Study Portal Using Student Username and Password.

CSC BCC Computer Course Certificate

CSC BCC Course को पूरा करने वाले  प्रत्येक Student को CSC Academy की तरफ से कुछ इस तरह का BCC Certificate दिया जाता है! जिस पर CSC Ceo Dinesh Tyagi से हस्ताक्षरित होता है! उपरोक्त कोर्स में एनरोल कर सर्टिफिकेट पाने के लिए – नजदीकी CSC Academy Center अथवा +91 7007466529 पर संपर्क करे

csc bcc computer course certificate

CSC Student Login For CSC Academy BCC

सी एस सी अकादेमी पोर्टल पर BCC अथवा किसी अन्य कोर्स को पढने के लिए स्टूडेंट CSC Academy Student Login Portal को लॉग इन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

CSC Academy Student Login: http://exam.cscacademy.org/student

About CSC BCC Course

CSC SPV’s Basic Computer Course (BCC) is a basic computer training course to equip a person to use computers for professional and personal use. The 36-hour course provides training in basic components of computers; Word Processor, Spreadsheet and Presentation Software; computer networks and Internet; using the Internet for information, emailing and communicating; and using e-Governance applications. The course comprises of theory, tutorials and practicals, with simulated hands-on training of real-life scenarios, and continuous assessment after every module.

CSC BCC Course Free For School Teachers

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है तो आप को जानकर ख़ुशी होगी की CSC द्वारा 5 Sep अर्थात टीचर दिवस के मौके पर सभी स्कूल टीचर्स के लिए BCC Course की फीस माफ़ कर दी गयी है! अतः आप इस टीचर दिवस के मौके पर अपने आस पास के स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स को CSC Academy द्वारा संचालित BCC Computer कोर्स में मुफ्त प्रवेश देकर उन्हें कंप्यूटर और इन्टरनेट के क्षेत्र में सक्षम कर सकते है!

Csc bcc computer course is free form school teachers on 5 sep

Farmers Day Celebration – Free BCC Course For 5 Students on 25 Dec 2020

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है तो आप सभी के लिए एक बड़ी Good News है! CSC SPV के Kisan Diwas Celebration 25 Dec 2020 के मौके पर! एक दिन के लिए CSC Academy के माध्यम से 374 रूपये प्रति कोर्स कीमत वाला BCC – Basic Computer Course 5 Students के लिए बिलकुल मुफ्त में करवा सकते है!

  • यह Offer केवल एक दिन (25 Dec 2020) के लिए मान्य
  • 25 Dec को स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन हेतु किया गया पेमेंट Offer Period के बाद Wallet में रिफंड किया जायेगा!
  • CSC अधिकतम 5 Student प्रति CSC Vle का ही Payment Refund करेगा!

csc kisan diwas farmers day celebration free bcc

फ्री BCC Course रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Vle Commission In CSC BCC Course

बी सी सी कंप्यूटर कोर्स के भीतर Registration करने पर Vle को 180 रूपये प्रति स्टूडेंट का Commission प्राप्त होता है!