Diginame se website kaise banaye | CSC Diginame se Website Kaise Banaye | CSC Diginame se Website Kaise Banaye | Diginame Domain website

Diginame domain csc kya hai

गाँव गाँव के छोटे बड़े उद्यमी व संस्थाओं को इंटरनेट पर अपनी एक डिजिटल ऐडेंटिटी (Identity) बनाने में मदद करने के लिए! CSC SPV द्वारा Diginame Domain and Website Development Services की शुरुवात की गई है! जिसके माध्यम से देश का कोई भी नागरिक नज़दीकी जान सेवा केंद्र की मदद से अपनी ख़ुद की एक वेबसाइट बनाकर पूरे देश व दुनिया में अपनी बात पहुँचाने व व्यापार करने के सपने को साकार कर सकते है!

इसके साथ ही देश के तमाम CSC VLEs भी इस प्लेटफार्म का उपयोग करके एक वेबसाइट बना सकते है!

How to Book a Domain Through CSC Diginame

CSC Diginame के माध्यम से एक डोमेन बुक करने के लिए यह पे क्लिक करे

Diginame Domain se Website कैसे बनाये?

CSC Digi name से Book किए हुए डोमेन पर Website बनाने के लिए नीचे दिये गये Steps को फ़ालो करे!

  1. Purchase a Hosting –
  2. Update Name Servers
  3. Connect with Cloud flare
  4. Install WordPress &Theme
  5. Edit the template
  6. and Publish it.

Purchase a Hosting for Diginame Website Development

Hosting Kya hai? कंप्यूटर व मोबाइल में कोई भी फाइल या फोटो स्टोर करने के लिए जैसे आपको एक मेमोरी कार्ड की आवश्यकता होती है! वैसे ही इंटरनेट पर कोई फोटो/ वीडियो या शब्द को रखने के लिए आपको अपनी फ़ाइल्स को Server पर होस्ट (Upload & Save) करना होता है! जिसके बाद दुनिया भर के किसी भी कोने से कंप्यूटर या इंटरनेट पर उसका पता (Domain / Website Address) डाल कर Access कर सकते है!

Hosting Purchase Link=> Click Here to Signup For Hosting

Launch a Server & Install WordPress

Cloudways में एक Server Launch कर WordPress Application Install करे!

Connect Domain With Cloudflare

वेबसाइट में एक और सुरक्षा लेयर जोड़ने व वेबसाइट लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए! Website को Cloudflare से कनेक्ट करे! इससे आपके होस्टिंग सर्वर पर कम लोड पड़ेगा व वेबसाइट की रैंकिंग व सुरक्षा में सुधार आयेगा! इसको जोड़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाकर – Signup करे व Hosting Server का Ip Address जोड़े!

Signup For Cloudflare => Click Here to Signup for Cloudflare

Update A Record & Name Servers in Diginame

Website को Diginame में A Record को Update करे! और लगभग 1 घंटे बाद अपना वेबिस्ट खोलने का प्रयास करे!

Now Login to Your Website – and Start Customising It

  1. Install Generate Press – Theme
  2. Install Elimentor – Plugin