इस पोस्ट में क्या है?
CSC Digital Cadet Service
CSC Digital Cadet Platform Service Launched on CSC Diwas Dinesh Tyagi, भारत सरकार के आईटी विभाग के अंतर्गत कार्यरत सी एस सी – कामन सर्विस सेण्टर के CEO श्री दिनेश त्यागी द्वारा 11 वें csc स्थापना दिवस के मौके पर CSC Digital Cadet Platform की Launching की घोषणा की! Digital Cadet CSC के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठे CSC Vle द्वारा अपने Center पर कम से कम 5 Digital Cadets की नियुक्ति कर लगभग 20 लाख बेरोजगार लोगो को रोजगार दिया जायेगा! जो गाँव में घर घर जाकर लोगो को सरकार की योजनाओ में कामन सर्विस सेण्टर के माध्यम से लाभ दिलाने का काम करेंगे!
Every CSC Vle Employ 5 Digital Cadets
इस योजना के भीतर प्रत्येक CSC Vle को अपने सेण्टर पर कम से कम 5 Digital Cadets को नियुक्त करना अनिवार्य है! और यदि काम ज्यादा है या बड़े क्षेत्र को कवर करने में ज्यादा लोगो के नियुक्त किये जाने की आवश्यकता है! तो vle जितने लोगो को चाहे अपने अंतर्गत Digital Cadets के रूप में पंजीकृत कर सकता है!
Requirements of Digital Cadets
दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की मौजूदा तारिख में csc पोर्टल पर सरकारी व गैर सरकारी सेवाओ को मिलकर लगभग 400 से भी ज्यादा सेवाए उपलब्ध है! और लगभग हर महीने 2-4 नयी सेवाए CSC Portal पर जोड़ दी जाती है! किन्तु समय के अभाव व अकेले बहुत से काम करने में सक्षम न होने के कारन हर CSC Vle हर CSC Service में काम नहीं करता है! और व्यस्तता के कारन अपने आस पास के लोगो को अपने द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं की जानकारी भी नहीं दे पाता है! जिसके कारन उसका बहुत सा बिजनेस व मुनाफा कमाने के मौके खो जाते है! और लोगो को उन सेवाओ का लाभ लेने के लिए जानकारी के अभाव में दूर शहर या कस्बो में जाना पड़ता है!
All Services Available On CSC Digital Seva Portal
Benefits Of CSC Digital Cadets
CSC Digital Cadet Platform के तहत प्रत्येक कामन सर्विस सेण्टर पर नियुक्त किये जाने वाले Digital Cadets से ग्रामीण क्षेत्र में बड़े बदलाव व लोगो को सेवाओ की होम डेलिवरी संभव हो सकेगी! मौजूदा समय में देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारत सरकार के आईटी विभाग के साथ काम करने वाले कामन सर्विस सेण्टर पर लगभग 400-500 प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी सेवाए – जैसे बिजली बिल भुगतान, फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, वाहन बीमा, IFFCO, किसान के उत्पादों की बिक्री, आधार कार्ड, लोन, बैंक खाते से जमा निकासी, आयुष्मान कार्ड, आर्थिक गाड़ना, कंप्यूटर शिक्षा, इन्टरनेट कनेक्शन, नैपकिन आदि अपलब्ध है!
Work Of Digital Cadets
किन्तु गाँव के अधिकांश लोगो को इन सेवाओ के विषय में जानकारी न होने के कारण वे यातो किसी दुसरे शहर या कस्बे में जाकर इन सेवाओं का लाभ लेते है! या इन सेवाओं की पहुच से वंचित रह जाते है! किन्तु CSC Digital Cadet लोगो के घर घर में जाकर CSC Center पर उपलब्ध सभी सेवाओ की जानकारी देने के साथ! घर घर जाकर – बिजली बिल जमा करने से लेकर तमाम प्रकार की CSC Vle को सेवाओ की होम डिलीवरी करने में मदद करेंगे! जिससे CSC Vle का व्यापर बढ़ने के साथ उसकी आमदनी में भी वृद्धि होगी! और गाँव के हर व्यक्ति को उसके द्वारा दी जा रही सेवाओ की जानकारी
Role Of CSC Digital Cadet In CSC
- गाँव में जाकर लोगो को CSC Center पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देना
- मोबाइल App के माध्यम से लोगो को उनके घर पर ही सेवाओ की होम डिलीवरी
- CSC Grameen E Store व Kisan E Mart को उपयोग करने की ट्रेनिगं देना
- समय समय पर सरकार व CSC द्वारा कराये जाने वाले Survey का काम करना
- समय समय पर लोगो के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुचाना
- कोरोना के चलते सरकार द्वारा लोगो को दिलाई जा रही योजनाओ का लाभ दिलाना व जानकारी देना
Digital Cadets के जरिये Vle ऐसे करेंगे देश की सेवा
CSC Digital Cadet Platform के माध्यम से अब CSC Vle सरकार के कमजोर, पिछड़े , व सेवाओं से वंचित लोगो जिनको किसी भी प्रकार की सेवाओं का लाभ नहीं मिलता या वे दिव्यांग (विकलांग) या बूढ़े कमजोर, अनपढ़ व गरीब लोग जो बैंक , सरकारी कार्यालय, अथवा अन्य संस्थाओं में नहीं जा पाते है! ऐसे लोगो को उनकी जरुरत की सभी सेवाए जैसे- जमा निकासी, पेंशन, लोन, प्रधान मंत्री आवास, निशुल्क इलाज हेतु हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, विकलांग पेंशन, वृध्दा वस्था पेंशन आदि दिलाने का काम करेंगे!
Digital Cadets Will Provide Health Services Using CSC TeleMedicine
मौजूदा समय में Government Of India द्वारा Tele Medicine सेवा जिसमे लोग घर बैठे डॉक्टर से परामर्श ले सकते है! के लिए नयी गाइड लाइन जारी की है! जिसके भीतर इस सेवाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है! क्यूंकि मौजूदा समय में लोगो को घर में ही रहने और सोसिएल डिस्टेंस मेन्टेन करने की जरुरत है! ऐसे में CSC Tele Medicine सेवा के जरिये ग्रामीण भारत में Health Services कि Home Delivery प्रदान करने में विशेष मदद मिलेगी! CSC Digital Cadets लोगो के घर में जाकर ऑनलाइन डॉक्टर से बात करवाने में भी मदद कर सकते है!
Training to CSC Digital Cadets
CSC VLE द्वारा नियुक्त किये जाने वाले समस्त Digital Cadets को CSC SPV की तरफ से Special Training Provide की जाएगी! CSC Digital Cadets की ट्रेनिंग व Skill Developmet का पूरा खर्च CSC द्वारा वहन किया जाएगा!
Selection Of CSC Digital Cadets
CSC Digital Cadets के रूप में नियुक्ति के समय समाज के कमजोर तबके से आने वाले लोगो को विशेष वरीयता देने का प्रावधान है! बाकी Candidate की शैक्षिक योग्यता व चयन CSC Vle स्वयं निर्धारित कर सकता है!
डिजिटल कैडेट योजना में क्या CSC Vle अपने परिवार के लोगो का चयन कर सकता है?
CSC Digital Cadet योजना अथवा अपने CSC Center पर काम करने के लिए CSC Vle को अपने परिवार के सदस्यों की नियुक्ति की जगह अपने गाँव के दुसरे बेरोजगार परिवार के व्यक्ति व विशेषकर महिलाओं को बढ़ावा देना चाहिए, किन्तु कुछ जगह यदि जिम्मेदारी सँभालने व बहुत आवश्यक होने पर अपने परिवार के किसी सदस्य को काम दिया जा सकता है! किन्तु ध्यान रखे उनकी संख्या आपके CSC Center पर काम करने वाले कुल लोगो की संख्या की 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
Distribution Of Work To Digital Cadets
CSC Digital Cadets की Selection व Registration Process के बाद उनके शैक्षिक योग्यता व उनकी योग्यता व Expertise के हिसाब से कार्यो का वितरण किया जायेगा! जिसमे यदि किसी को बीमा क्षेत्र का अनुभव है तो उसे बीमा का काम, किसी को प्रोडक्ट बेचने में अनुभव है या एक्सपर्ट है तो उसे प्रोडक्ट सेल करने का काम इस हिसाब से कार्यो का वितरण किया जाएगा!
Salary and Incentive Of CSC Digital Cadet
बहुत से CSC Vle का यह सवाल है की क्या CSC Digital Cadets को कोई फिक्स मासिक Salary दी जाएगी! तो आपको बता दे की श्री दिनेश त्यागी CEO CSC SPV द्वारा इसकी Launching के दौरान बताया गया की नियुक्त Digital Cadets को उनके कार्य के आधार पर CSC Vle द्वारा Incentivise किया जाएगा! किन्तु अभी कोई मासिक Salary दिए जाने की जानकारी की पुष्टि नहीं हुयी है! पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन Digital India Cadets को इनके काम के हिसाब से प्राप्त कमीशन के अनुसार vle द्वारा भुगतान किया जायेगा!
CSC Will Provide Free T-Shirt & Cap, ID Card To Digital Cadets
पूरे देश में Digital India के Vision को साकार करने में लगे CSC SPV द्वारा पूरे देश में CSC Vle द्वारा नियुक्त किये गए Digital Cadets को एक रूपता देने के उद्देश्य से Free T Shirt, Cap आदि प्रदान किया जायेगा!
Registration Process
प्राप्त जानकारी के अनुसार CSC Digital Cadet के Registration की प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ हो जाएगी! और यह प्रक्रिया CSC Vle अपने CSC ID के माध्यम से पूर्ण कर पायेगे! इस प्रक्रिया के Start होते ही हम आपको अलग से Video व Post के माध्यम से सूचित करेंगे!
Deletion Of Digital Cadets / क्या बाद में किसी और को नियुक्त कर सकते है?
यदि Digital Cadet में पंजीकरण के बाद अथवा कुछ समय के बाद कोई व्यक्ति इसमें काम नहीं करना चाहता है! तो CSC Vle को यह Right दिया जायेगा की ऐसी स्थिति में वे भविष्य में किसी दुसरे व्यक्ति का Registration कर उसे नियुक्त कर सकते है!
Appointment Of New CSC Digital Cadets
निष्काषित करने के अलावा यदि आवश्यक हो तो CSC Vle बाद में किसी नए Applicant की आवश्यकतानुसार Digital Cadet के रूप में भी नियुक्ति कर सकते है!
Hi Welcome to Digital India,
Yes,,,, I Want to start This Service Please Forward process details on my email Thank you To Motivate All CSC Vle’s
Good works for vle l start this service
sir hum ko to dm ki sport nahi mil rahi ha
9690839823 harirajsingh1990@gmail.com
I’m trying to reach you but couldn’t reply yet. How can I get in touch with you sir
Add training group digital cadet 6267383684
Sir soil health card scheme and commission kya hota hai?
Sir jaise csc vle koi kam deta hai to opreter ke commision ko bhi rakh lete hai aur use kam paisa dekar ooo kam kara dete hai. Jaise abhi artik jatijangana me hua uska jo पेमैंट बनता था ooo नहीं diye kya aisa ho skta hai ki oooo sidha opreter ke commision uske account me jaye .. kya artik jati jangana me aisa nhi hua aur jo पेमैंट बनता था ओ नहीं दिए
economic census ke payment abhi poori tarah se vles ko mile nahi hai, and abhi vle khud csc operator hai esliye abhi csc ki taraf se aisi koi vyavastha nahi hai ki direct vle operator ko paisa diya jaye but i think in future csc will definitely do that.
Good News बेरोजगारी पर अंकुश लगेगा लोगों को काम मिलेगा जन लोगों को सरकार की नई नई योजनाओं के बारे में पता चलेगा साधन न होने पर हर सूचना व इलाज के लिए सही सही जानकारी हो पायेगीा
Sar commission per koi yojana safal Nahin Hoti
I am also be part of a member.Contact number is