How to get Csc Economic census Certificate and id card
-
इस पोस्ट में क्या है?
CSC 7th Economic census Certificate और id card कैसे मिलेगा
आर्थिक जन गणना 2019 में काम करने वाले सभी vles को इसमें अपनी Training और Exam को
- पूरा करने पर csc economic census Certificate और id card जारी किया जाएगा
जो CSC 7th Economic census Portal के माध्यम से सभी सफल वी एल ई या एनुमेराटर जिन्होंने
- अपना एग्जाम पास कर लिए है आसानी से डाउनलोड कर सकते है
-
7th Economic census id Card download की पूरी जानकारी विडियो के माध्यम से जानने के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे
आर्थिक जन गणना में काम कैसे करना है
आर्थिक जन गणना 2019 में कैसे काम करना है की पूरी जानकारी के लिए vlesociety.com
से 7th Economic census Training वाले लिंक पर जाए अथवा निचे दिए वीडियोस को वाच करे
- 7th Economic Census Training Module Link: https://vlesociety.com/economic-census-final-exam-question-and-answers/
-
सी एस सी economic census 2019 में Mobile App में कम कैसे करे?
यदि आप एक सी एस सी वी एल ई है और आप ने अपने अपना आर्थिक जन गणना एग्जाम को पास कर लिया है तो आप निचे दिए गए लिंक
से आर्थिक जन गणना मोबाइल app में कैसे काम करना है और जन गणना app को कैसे डाउनलोड करना है सिख सकते है
- आर्थिक जन गणना मोबाइल app में कैसे काम करे फुल ट्रेनिंग : Click Here
- Economic census Mobile App Download Link : Click Here
यह भी देखे: Order CSC T Shirt, Cap, Id Card Lanyard Online
Economic Census Id Card डाउनलोड नहीं हो रहा तो क्या करे
दोस्तों यदि आपका csc आर्थिक जन गणना ID Card and Certificate Download नहीं हो रहा तो आप बिलकुल भी परेशान
न हो यह आईडी कार्ड सी एस सी द्आवारा सिर्पफ उन राज्यों/ जिलो में उपलब्ध करवाया जा रहा है जहाँ अभी आर्थिक जनगणना का
काम चालू हो गया है अर्थात आपके राज्य में आर्थिक जन गणना का काम शुरू होते ही डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा
और आप इसे अपने आर्थिक जन गणना पोर्टल से डाउनलोड कर पाएंगे
CSC ID Card Design For Economic Census
CSC Economic census training
सी एस सी आर्थिक जन गणना Training employees द्वारा अनेको चरणों जैसे नेशन लेवल ट्रेनिंग, स्टेट लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल, तहसील, ब्लाक लेवल
एवं सी एस सी वी एल ई द्वारा अपने एनुमेराटर फील्ड में जाकर भी ट्रेनिंग दी जा सकती है जिससे काम बेहतर और कम समय में किया जा सके
आर्थिक जन गणना एग्जाम कैसे होगा
सी एस सी आर्थिक जन गणना exam 2019 के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना Online Exam पूरा करना होता है
csc 7th economic census exam and Training 2019 के लिए – https://exam.cscacademy.org/economicsurvey/login
यूजरनाम और पासवर्ड में क्या डालेंगे
आर्थिक जन गणना पोर्टल को लॉग इन करने के लिए अपने csc id और Password का उपयोग करे
sir economic census me login karne ka id passward kaise milega
bhai yaha koi solution nhi milega….. inhe kewal vedios or post dalna aata hai… problem ka solution dena nhi..