CSC Id Surrender Form How to Close CSC Center

दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है और आपने किसी समय में CSC Center चलाने के लिए CSC Id लिया था

किन्तु अब वह CSC id आप काफी समय से उपयोग नहीं कर रहे है और CSC District Manager/ Vle Society

या अन्य अधिकारियो की तरफ से आने वाले Phone Call से Disturb हो रहे है तो आप बिना हिचकिचाहट के

अपने CSC District Manager को CSC Id Surrender Form दे सकते है

यह भी पढ़े: CSC Bc Sakhi Yojana

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे

नया सी एस सी आई डी के लिए कब से खुलेगा

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है जब भी आप नया CSC id Registration करने के लिए

register.csc.gov.in पर जाते है तो वहा हर गाँव में एक एक सी एस सी होने के कारन नया रजिस्ट्रेशन बंद चल रहा है

How To Close My CSC Id / CSC Id Surrender Application Form

दोस्तों अगर आप अपना CSC id उपयोग नहीं करना चाहते है या किसी वजह से अपना CSC Center बंद करना चाहते है

तो आप इसके लिए CSC id Surrender Form भरकर अपने जिले के CSC District Manager के पास जमा कर सकते है

CSC ID Surrender Form Download / Application for withdrawal of CSC id

सी एस सी Id Deletion / Surrender Form Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे

CSC Id Surrender csc id close form download

Terms And Conditions

By providing the above details, I understand the following:

1. Once the CSC ID is blocked / deleted, I will not be able to login on to the Digital Seva Portal.

2. I will not be able to avail any service/product through the CSC network.

3. The wallet balance associated with my CSC id would be transferred to the Bank account as per the
banking details available on the Digital Seva Portal.

4. I shall not indulge in any business activity presenting or posing as a CSC.

5. In case, I am found engaged in any CSC activity, a legal action may be taken against me.

hereby I certify that the information provided above is to the best of my knowledge and is accurate I will be legally obligated and responsible for any discrepancy.

I also understand, that my ID once withdrawn, I will not be able to use the services on Digital Seva Portal.

I Want To Use my CSC id How to save my CSC id From Deletion

*आवश्यक सूचना*

सीएससी उच्च प्रबन्धन से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त वीएलई भाइयों को सूचित किया जाता है

कि सीएससी आईडी के निर्बाध संचालन हेतु निम्नलिखित पंजीकरण आवश्यक हैं-

1- प्रत्येक सीएससी आईडी पर Digipay का संचालन होना आवश्यक है।

यानि Digipay पर Activation/Transaction आवश्यक है।

2-प्रत्येक सीएससी आईडी पर TEC ,Cyber Security Course एवं VLE INS का रजिस्ट्रेशन/सर्टिफिकेशन आवश्यक है।

जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि वर्तमान में सभी Paid सर्विसेज

( TEC,Cyber security,VLE INS) में पंजीकरण शुल्क लगभग मुफ्त/नगण्य है।

*प्राप्त नए निर्देशो के क्रम में आप सभी को अवगत कराना है कि जिन आईडी पर उपरोक्त मानक कल शाम तक पूर्ण नही होंगे उन सीएससी आईडी को निरस्त करने हेतु उच्च प्रबन्धन को सूचना 01/05/2020 को प्रेषित की जानी है।
सभी निष्क्रिय आईडी पर CSC ID Surrender Form जनपद टीम के द्वारा आज ईमेल के माध्यम से प्रेषित कर दिया जाएगा।

जो लोग सीएससी आईडी नही चलाना चाहते हैं वह उपरोक्त फार्म भर दें,अथवा कल सभी सर्विसेज में एक्टिव हो जाये।

जो लोग एक्टिव नही होंगे अथवा फार्म नही भरेंगे उनकी सूचना जनपद सीएससी टीम द्वारा उच्च प्रबन्धन को प्रेषित करके समस्त निष्क्रिय आईडी को निरस्त करने की संस्तुति कर दी जाएगी।

पूर्व में जिन आईडी पर PMGDISHA का कार्य हो चुका है उसके संचालक विशेष ध्यान दें।

Regards,
Team CSC Sitapur.

Originally Posted in CSC DSK Group Sitapur By CSC District Consultant