CSC IFFCO Khad Center Kaise Khole
नमस्कार दोस्तों, यदि आप यह जानना चाहते हैं कि CSC IFFCO Khad Center Kaise Khole!अर्थात सी एस सी के माध्यम से अपने गाँव या शहर में Iffco Fertiliser बेचने के लिए इफ्फको खाद एजेंसी (CSC IFFCO KHAD AGENCY )खोलने के लिए! क्या दस्तावेज चाहिए, लाइसेंस कैसे मिलेगा, कितना पैसा लगेगा और खाद सेण्टर खोलकर आप कितना कमाई कर सकते है!
Dinesh Tyagi Sir से समझे कैसे मिलेगा इफ्फको का काम
प्रिय vle बन्धु, आप सभी को सूचित किया जाता है की CSC Registration, Bank Bc , Aadhaar, Iffco Khad Center अथवा CSC सम्बन्धी किसी भी काम के लिए! यदि कोई vle या कोई अन्य व्यक्ति किसी भी कारन से पैसे की मांग करता है! तो कृपया उसे कदापि न दे! साथ ही उसकी रिकॉर्डिंग या विडियो बना के CSC State Team को प्रदान करे! सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी!
सी एस सी इफ्फको खाद सेंटर में क्या क्या बेच सकते है?
दोस्तों यदि आप अपने गाँव या शहर में csc iffco खाद सेण्टर खोलते है! तो आप इफ्फको द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के अनेको प्रोडक्ट्स जैसे – DAP, UREA व अन्य जैव उर्वरक माने सरल भाषा में कहे! तो आप CSC IFFCO खाद सेण्टर खोल के इफ्फको द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की बिक्री कर सकते है!
- Subsidies fertiliser
- Water-soluble fertiliser
- Bio fertiliser and Plant growth promoters.
- Urea, DAP, NPK, NP
- Micro Nutrients
- Sulphur etc

CSC IFFCO Khad Center खोलने में कितना पैसा लगेगा (Investment Required)
दोस्तों इससे पहले की मै आपको इफ्फको खाद सेण्टर खोलने की आगे की प्रक्रिया बताऊ! उससे पहले इस सेण्टर को खोलने में लगने वाले निवेश के बारे में थोडा सा बता देता हु! जिससे आपको इसको लेकर जो डाउट हो या पूरी बार अच्छे से समझ आ सके! CSC IFFCO Khad Agency तो दोस्तों यह इफ्फको खाद सेण्टर आप 4 तरीके से खोल सकते है!
- CSC Iffco Kisan Point खोलकर (Rs 2.5 – 5 Lack Investment Required)
- Vle सोसाइटी के माध्यम से लाइसेंस बनवाकर (Rs 2.5 – 5 Lack Investment Required)
- CSC FPO का गठन कर (Rs 2.5 – 5 Lack Investment Required)
- CSC VLE यानी IFFCO KHAAD बुकिंग एजेंट बनकर (फ्री बिना निवेश)
1. CSC Iffco Kisan Point खोलकर
मौजूदा समय में CSC Iffco Kisan Point Open कर Iffco Khad बेचने के लिए- Uttar Pradesh, Uttra Khand, Haryana व Punjab राज्य में उपलब्ध नहीं है! इन राज्यों के vles को छोड़ कर पूरे देश से कोई भी Vle निचे लिंक पर जाकर CSC Iffco Kisan Point खोलने की जानकारी प्राप्त कर सकता है!
यह भी पढ़े: CSC इफ्फको किसान पॉइंट खोलने की प्रक्रिया
2. सोसाइटी या लाइसेंस बनवाकर कैसे काम करे
दोस्तों यदि आप अपना स्वयं का पैसा लगा कर या खाद का लाइसेंस अपने नाम करवा कर काम करना! चाहते है तो इसके लिए आपको CSC के साथ में अपने जिले में एक VLE SOCIETY का पंजीकरण करवाना होता है! जिसमे लगभग 7-10 VLE सदस्य होने चाहिए और यह सोसाइटी बनवाने के बाद आपको सोसाइटी के नाम से CSC से इफ्फको खाद लाइसेंस फॉर्म दिलवाया जाता है! जिसे आपको अपने जिले के कृषि अधिकारी के पास ले जाकर अपनी सोसाइटी की नाम से इफ्फको खाद का लाइसेंस लेना होता है!
जिसमे लगभग आपको पूरी प्रक्रिया में लगभग 50 से 1 लाख रूपये का खर्च आता है! लेकिन इसके लिए यह जरुरी है की आपके जिले में पहले से कोई VLE SOCIETY कार्यरत ना हो! आपके जिले में VLE SOCIETY पहले से पंजीकृत होने पर आपको Block Level Champion Vle Iffco Khaad Agency अथवा CSC Block level FPO का गठन कर आवेदन कर सकते है!
कैसे पता करे की आपके यहाँ वी एल ई सोसाइटी बना है या नहीं
दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की आपके जिले में पहले से इफ्फको खाद बेचने के लिए कोई VLE SOCIETY बना है! या नहीं तो इसके लिए आप अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर सकते है! या CSC IFFCO पोर्टल पर जाकर MY ACCOUNT सेक्शन में TOLL FREE नंबर्स वाले विकल्प में जा कर अपने जिले की सोसाइटी का पता लगा सकते है!
अपने जिले के CSC DISTRICT MANAGER NUMBER जानने के लिए: यहाँ क्लिक करे
CSC IFFCO PORTAL पर जाने के लिए: यहाँ क्लिक करे
3. CSC Block level FPO – Farmer Producer Company खोल कर
दोस्तों हाल ही में CSC की तरफ से vles द्वारा स्थापित Block level FPO अर्थात Farmer Producer Company को भी Iffco खाद बेचने का काम दिए जाने की घोषणा की गयी है! अतः यदि आप एक CSC Vle है जहाँ – आपके यहाँ Vle Society का गठन पहले हो चुका है! या CSC Iffco Kisan Point Available नहीं है! तो आप CSC FPO बना कर इफ्फको प्रोडक्ट्स की बिक्री कर सकते है!
यह भी पढ़े:- CSC से FPO बनाने की प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
4. BLOCK LEVEL Champion Vle CSC IFFCO KHAD AGENCY कैसे खोले
दोस्तों यदि आपके जिले में CSC द्वारा सोसाइटी का गठन पहले से ही किया जा चूका है! तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं है! आप अब भी अपने सेण्टर से इफ्फको खाद बेचने का काम कर सकते है! किन्तु यदि आप इसका लाइसेंस अपने नाम से बनवाना चाहते है! तो इसके लिए आपको CSC BLOCK LEVEL CHAMPION VLE प्रोग्राम को ज्वाइन कर अपनी फर्म या किसी संस्था कंपनी का GST नंबर प्रदान करने पर आपको CSC द्वारा इफ्फको खाद लाइसेंस के लिए फॉर्म प्रदान किया जाता है! किन्तु इसके साथ में आपको CSC के कुछ अन्या कामो को भी करना जरुरी है अन्यथा आपको इस प्रोग्राम से बहार भी किया जा सकता हो!
CSC BLOCK LEVEL CHAMPON VLE PROGRAM की ज्यादा जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करे
5. बिना निवेश बुकिंग एजेंट यानी CSC VLE बनकर खाद सेण्टर कैसे खोले
दोस्तों यदि आप CSC IFFCO खाद सेण्टर खोलना चाहते है और आपके पास पैसे की कमी है! या आप बहुत ज्यादा लम्बी चौड़ी प्रक्रिया से गुजरे बिना CSC IFFCO खाद सेण्टर खोलना चाहते है! तो आपको एक CSC VLE बन्ने के लिए आवेदन करना होता है! और यदि आप पहले से ही एक CSC VLE है तो आपको अपने जिले की VLE SOCIETY के साथ इफ्फको खाद बिक्री एजेंट बनकर जिन किसानो को खाद चाहिए किसानो के नाम से खाद के लिए बुकिंग करना है! और आपकी सम्बंधित जिला वी एल ई सोसाइटी उस आर्डर को आपके सेण्टर या आपके किसान के घर तक पहुचायेगी, या आपको सोसाइटी के कार्यालय अथवा गोदाम से वह माल उठाना होगा!
इसको और अच्छे से समझने के लिए आप अपनी जिला वी एल ई सोसाइटी से संपर्क कर सकते है! और CSC IFFCO खाद सेण्टर प्रोडक्ट बुकिंग लिंक पर जाकर प्रोडक्ट यानी खाद बुक यानी खाद आर्डर कर सकते है!
CSC IFFCO KHAAD ORDER LINK: http://52.221.162.191/cscecomm/multibrand/vlelogin.php
लेकिन दोस्तों ध्यान रहे की इस लिंक पर आर्डर करने से पहले अपनी जिला वी एल ई सोसाइटी से संपर्क अवश्य कर ले क्यूंकि कुछ जगह पर कुछ सोसाइटी कुछ शुल्क लेकर होम डिलीवरी की सुविधा देती है! और कुछ के केस में आपको सोसाइटी कार्यालय से उठाना होता है! यह पूर्णतयः आपके और आपकी सोसाइटी के समझौते पर निर्भर करता है!
खाद सेण्टर खोलकर कितना मुनाफा होता है
दोस्तों इफ्फको खाद सेण्टर खोलकर आप 20-30 रु प्रति बोरी के हिसाब से कमीशन अर्जित कर सकते है! और इफ्फको के बहुत से प्रोडक्ट्स है जिनमे ये मार्जिन और भी जज्यादा है किन्तु यह पूर्णतयः आपकी सेल पर निर्भर है! की आप कितनी बिक्री कर पाते है और कितना मुनाफा कमा पाते है! क्यूंकि दोस्तों इफ्फको अपने आप में ही एक बहुत डिमान्ड वाला प्रोडक्ट है! आशा करता हु दोस्तों आपको इफ्फको खाद सेण्टर खोलने का पूरा प्रोसेस समझ आ गया होगा! यदि फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर VLE SOCIETY टीम से मदद ले सकते है! CSC IFFCO Khad Agency
Csc iffco khad center chahiye
Very nice sir Mujhe IFFCO Khad ki agency lena hai Betul district tehsil Amla gram ratyda Khurd 9759604451
Csc Iffco khad center chahiye
Sar my csc iffco centre kholna chahta hu… Eske liye my kya kru…..
Sar…
contact district vle society
Iffco khad sentar
Sar ji Mujhe iffco Khad agency chahie Meri help karo
Sar ji Mujhe VALE soceity block liver ke tahat iffco Khad agency ka licence chahie 9369901919
Satpal Ahirwar iffco agent ke liya CSC vle ke duara
Sir muje. Bhi iffco khad agency lena h pls help. Block Tarana dist Ujjain 9575995748
Sir mujhe bhi iffco khad Agency lena hai pleased informed me
Sir Mujhe Iffco Block Level Khad Agency Chahiye
Please help me
contact csc state team
I am interested shree Dhanushdhari krishi beej bhandar jhansi road Devour chauraha Chhatarpur (M.P) my qualifications M.sc.(Ag.)agril.Biochemistry
Iffco khad center kholne me liye licence chaiye
Hello
I,m interested your iffco khad retail sellers .so we can open the css iffco khad centre ..
About My qualification as..
12 Ag govt.school
12 science govt school
B.pharmacy sips sagar
My contacts number
sir mai csc sai khad ka kaam suru karna chahta hu lekin us kai liye ache pure process ki rk video bna di jiye ya phir likh kar bta di jiye
Sar csc khad ke liye kay karna hoga
Sir mughe agencee chahiye
Sir mujhe Iffco block level khad ageneysi chahiye plese help me.
Mila ki nhi