CSC Rural BPO Scheme भारत सरकर के Ministry of It द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार

को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चालू की गयी एक योजना है

CSC Rural BPO Scheme

The CSC Rural BPO Scheme initiative को Hneble Minister Sri Ravishankar Prasad जी द्वारा

National CSC Women VLEs Conference 2018 में CEO CSC SPV Shri Dinesh Tyagi जी की उपस्थिति

में लांच किया गया था, CSC Rural BPO Scheme भारत की Indias BPO Pramotion Scheme का एक अभिन्न अंग

है जिसे आप CSC Call Center Promotion Scheme के नाम से पहचान सकते है, जिसके भीतर भारत के ग्रामीण इलाको

में छोटे-छोटे प्रायः 5-10 Seater BPO Call Center खोल के ग्रामीण भारत में रोजगार को बढ़ावा देना हैl

CSC Rural BPO Scheme Registration 2020

CSC Rural BPO Scheme 2020 का उद्देश्य

सी एस सी रूरल बी पी ओ योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत में युवाओ को रोजगार प्रदान करने के

साथ Women Empowerment के साथ गाँव की लडकियों को गाँव में ही रोजगार प्रदान करना था जिससे

ग्रामीण अंचल की महिलाये जिनको बहुत ज्यादा पढाई व लडको की तुलना में नौकरी आदि के मौके नहीं

मिल पाते- CSC Rural BPO Scheme 2020 के जरिये सरकार उद्देश्य शहरो की तरह गाँवो के भी समुचित विकास के

साथ युवाओ और महिलाओ के विकास व रोजगार उत्पन्न करना है, क्यूंकि इन केन्द्रों का सञ्चालन भी उसी गाँव के रहने

वाले CSC VLE या किसी अन्य निवासी द्वारा किया जायेगा

Benefits of CSC Rural BPO/ Call Center

  • कम लगत में BPO /CALL Center Open करने का मौका
  • CSC Vle को अपना खुद का CSC Rural BPo Registration का सुनहरा अवसर
  • ग्रामीण क्षेत्र में युवाओ को बिना शहर जाए रोजगार
  • महिलाओ विशेषकर लडकियों को रोजगार
  • महिलाओ की आर्थिक व सामाजिक दशा में सुधार
  • शहरो और गाँवो की बिच की Digital Devide की खाई को पाटना
  • Digital India के Vision की सफलता

यह भी पढ़े: CSC Aadhaar Enrollment Center open

How to Open CSC Rural BPO

यदि आप एक CSC VLE है या एक आम नागरिक है और अपने गाँव में अपना खुद का Call Center, Rural Bpo

खोलना चाहते है, तो आप भारत सरकार की Rural BPO Pramotion Scheme का फायदा उठा कर

CSC Rural BPO Registration Process 2020 के जरिये अपना खुद का Call center खोल कर

अपने गाँव में ही लगभग 8-10 लोगो को रोजगार प्रदान करने के साथ अपना व्यवसाय चला सकते है

किन्तु आपको इसके लिए कुछ शर्तो को पूरा करना जरुरी है CSC Rural Bpo registration 2020

csc rural bpo vle society 2020

Eligibility for Opening CSC Rural BPO

  1. Minimum 10 Computer (Desktop Preferred / Laptop)
  2. 10 Headphone
  3. Land Telephone Line Number (You Can work Using Mobile also)
  4. Minimum 10 Female Staff
  5. One Supervisor for handling these staff and technical Query
  6. One Technical Staff
  7. Genuine Windows and Other Operating Software with Antivirus.
  8. Minimum 1500 Sqft. Space
  9. Washroom and Toilet facility
  10. Air Conditioner (If required)

Investment In rural BPO

इस योजना में काम करने के लिए यदि आपके पास पहले से Computer Setup आदि उपलब्ध नहीं है

तो आपको लगभग 3-5 लाख रूपये तक का खर्च आता है जिसके लिए आपको CSC की तरफ से कोई

सहायता नहीं मिलटी है ये सब इन्तेजामत आपको स्वयं ही करने होते है

यह भी पढ़े: CSC  Amul Franchise Registration

Sallery in Rural Bpo

CSC rural Bpo के भीतर जो लोग काम करेंगे उनका Sallery का भुगतान सम्बंधित BPO के संचालक

द्वारा अथवा Operating CSC Vle द्वारा किया जायेगा, यह Sallery आपके Locality में Employess को दिए

जाने वाले वेतन के बराबर हो सकता है या Vle द्वारा निर्धारित Sallery ही कर्मचारियों को दिया जायेगा बाकी

Call Center संचालक को CSC द्वारा हर Call के हिसाब से Payment किया जायेगा

csc rural bpo 2020

CSC VLE Payment in CSC Rural BPO Call Center

रूरल बी पी पो योजना के भीतर CSC VLE को दिया जाने वाला भुगतान समय समय पर चेंज होता रहता है

जैसे Starting फेज में यह भुगतान 22 रूपये प्रति कॉल के हिसाब से किया जाता था किन्तु धीरे धीरे घट कर

यह 12 रूपये PER/ Call के हिसाब से किया जाता है

आप को किस हिसाब से भुगतान होगा इसके लिए आप अपना BPO Agreement Sign करने के समय में

Confirm कर सकते है

Role of CSC Vle In CSC Rural BPO 2020

यादी आप एक CSC VLE है और आप यह सोच रहे है की CSC Call center मिलने के बाद उसमे आपका क्या रोल

रहेगा तो आपको बता दे की इस योजना के भीतर CSC Vle का Role बहुत महत्वपूर्ण है, इसमें आपको संस्था के Setup

से लेकर Employees की Sallery, बिजली बिल, मशीनों की खरीद आदि स्वयं अपने पैसे से करनी है और इन सबसे महत्व्प्पूर्ण

की आपको अपने बी पी ओ के Management का पूरा दायित्व आपको ही उठाना है समय समय पर आपको CSC की तरफ से

इसके लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाती है

यह भी पढ़े: Delhivery Courier Franchise Apply Online

How to apply CSC Rural BPO Online

दोस्तों रूरल बी पी पो खोलने के लिए आप भारत सरकार के Ministery Of It की वेबसाइट  https://meity.gov.in/ibps पर

समय समय पर निकलने वाले BPO Vacancy Allotment में आवेदन कर अपना स्वयं का रूरल बी पी पो खोल सकते है

या BPO Pramotion Board की वेबसाइट https://ibps.stpi.in/ पर जाकर भी इसकी जानकारी ले सकते है

Dinesh Tyagi Sir Full Detail about CSC and Future of CSC Vle

Also Fallo Us On

उपरोक्त आर्टिकल की विस्तृत जानकारी के लिए आप VLE SOCIETY डॉट कॉम के YOU TUBE चैनल

पर जाने के लिए निचे दिए गए Youtube Button पर क्लिक करे

CSC vle Society channel logo

अथवा VLE NEWS की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ Click करे- https://www.vlenews.com