इस पोस्ट में क्या है?
Launch Of Tata Power Solar Pump and Tata Micro Grid through CSC
CSC Tata Power Solar Powered Micro Grids Electricity Connection: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! या एक आम नागरिक और ग्रामीण भारत में खासकर अपने गाँव में बिजली की समस्या से परेशान है! तो आप सभी के लिए बड़ी Good News है! अब आप शहरो की तरह अपने गाँव में भी Prepaid Electricity Service से 24 घंटे बिजली का लाभ उठा पाएंगे! क्योंकि CSC Center Vle Tata Power Micro Grids के माध्यम से Electricity का उत्पादन व वितरण कर सकेंगे! अर्थात जैसे आप अपने Mobile का रिचार्ज करवाने पर बात कर पाते है! वैसे ही CSC Tata Power Grid के माध्यम से जितने पैसे का रिचार्ज करेंगे उतने पैसे की बिजली का उपयोग कर पाएंगे!
Solar Energy Solutions for Rural India
The tie-up between Common Service Centers & Convergence Energy Service Limited to provide clean & Renewable Energy Solutions to India,s Rural belt
- Supply of Solar Water Pumps
- E-Mobility Vehicles
- Set-up Charging infrastructure
- Solar Powered microgrids in commercial or residential establishments
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडीओ को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
CSC Tata Power से गाँव -गाँव को मिलेगी 24 घंटे बिजली
आत्म निर्भर भारत व डिजिटल भारत योजना के सकारात्मक परिणाम अब जमीन पर दिखने लगे है! अब CSC व Tata Power के मध्य हुए समझौते के अनुसार शहरो की तरह गाँवो के लोग भी भी 24 घंटे बिजली का उपयोग कर सकेंगे! जिसके लिए मोबाइल फ़ोन की तरह सोलर उर्जा से उत्पान बिजली के प्रीपेड कनेक्शन मिएँगे! और अपनी आवश्यकता अनुसार तय शुल्क का भुगतान कर गाँव का कोई भी व्यक्ति 24 घंटे बिजली का उपयोग कर सकता है!
आपके गाँव को कब तक मिलेगा इस योजना का लाभ?
मौजूदा समय में कुछ चयनित गाँवो से इसकी शुरुवात की गयी है! Tata Power ने CSC Village Level Entrepreneur के माध्यम से जल्द ही लगभग 10,000 ऐसे Micro Grids की शुरुवात करने की घोषणा की है! और आने वाले समय में इसको देश के तमाम गाँवो जहा बिजली की कमी है! वहां लागू किया जायेगा! ऐसे में अगर आप भी एक CSC Vle है! तो अपने CSC DM से इसकी प्रक्रिया की जानकारी ले सकते है!
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे
CSC Tata Power Solar Electricity Bill? सौर उर्जा बिजली का कितना आयेगा बिल
CSC E Governance Services India Limited व Tata Power के द्वारा यह सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है! इसका उपयोग करने के लिए मोबाइल में 360 रूपये का रिचार्ज करना होगा!
Atulit Rai (State Head CSC UP) ने किया लोगो को जागरूक
CSC Tata Power द्वारा संचालित सोलर एनर्जी प्लांट पर पहुचकर CSC राज्य प्रमुख Atulit Rai व District Cordinator Pawan Dikshit ने लोगो से मुलाकात कर उनके जागरूक करने के साथ 100 किलोवाट क्षमता के लगाये गए Solar panel का भी अवलोकन किया! उन्होंने लोगो से इस सेवा से जुड़ने का आग्रह किया और बताया की इसके लिए मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा और बिजली आपके यहाँ 24 घंटे उपलब्ध रहेगी!
CSC Official Launch of CSC tata Power
How to Apply tata Power Micro Grids Project Through CSC
सी एस सी के माध्यम से TATA Power Micro Grids Apply करने के लिए नीचे बताए गए प्रॉसेस को फ़ालो करे!
How to apply for this project in own village.in witch person I contact