इस पोस्ट में क्या है?
Launch Of eSarathi & eVahan Services Through CSC
CSC Driving License Kaise Banaye Driving License Renewal through CSC Vehicle Transfer Certificate CSC csctransport.in: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में अब तक पसीना छुटता रहा है! लेकिन चंद दिनों बाद यह उतना ही आसान होने वाला है। जानकर हैरानी होगी कि समन लाइसेंस बहुत जल्द गली- ल्लों में ही तैयार होंगे। इसके लिए ना तो आरटीओ के चक्कर काटने होंगे और न ही दलालों को एक्स्ट्रा रकम का भुगतान करना होगा।क्योंकि CSC Common Service Center के माध्यम से eVahan & eSarathi Driving Licence related Services की शुरूवत कर दी गयी है!
आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने से मिलेगी निजात
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में अब तक पसीना छुटता रहा है लेकिन चंद दिनों बाद यह उतना ही आसान होने वाला है। जानकर हैरानी होगी कि समन लाइसेंस बहुत जल्द गली- ल्लों में ही तैयार होंगे। इसके लिए ना तो आरटीओ के चक्कर काटने होंगे और न ही दलालों को एक्स्ट्रा रकम का भुगतान करना होगा। सबसे ज्यादा फायदादूर-दराज के ग्रामीणों को हासिल होगा। राहत भरी खबर यह है कि जल्द ही जिले के एक हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी ) पर लर्निंगड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी ।
All Transport Services Available Through CSC
Learning License Without Visiting RTO Office
लाइसेंस बनवाने में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आती है। सीएससी सेंटर गांव-गांव में हैं इसके कारण लाइसेंस की प्रक्रिया काफी सरल हो सकेगी। सीएससी के माध्यम से एक व्यक्ति अपनी उपलब्धता पर समय सस्लॉट और तारीख चुन सकता है! साथ ही अपने पंजीकरण के आवेदन की स्थिति भी देख सकते है |
Applicants using Aadhaar authentication can take the LL Test from their home or any preferred location, no need to visit RTO. Password for Online LL Test will be sent as SMS to the registered mobile number linked with Aadhaar. Successful applicant can download his/her Learner License.
अधिक जानकारी के लिए दिए गए विडीओ को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
Issuance of Duplicate Driving License and Duplicate Vehicle Registration Certificate (RC) through CSC
आधार कार्ड प्रमाणीकरण की मदद से नागरिक अब अपनी डुप्लीकेट आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सेवाओं का नवीनीकरण भी सीएससी के़र्द्र द्वारा करा सकते है। मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार के तत्वावधान में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी ) व सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के मध्य एक समझौता हुआ है। जिसमे ई-सारथी और ई-बाहन पोर्टल को सीएससी पोर्टल पर लाइव किया गया है। सबसे पहले उम्मीदवार के पास लर्निंग लाइसेंस होगा और फिर इसके 6 महीने बाद संबंधित विभाग एक स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करेगा।
Services in CSC eSarathi & evahan Portal csctransport.in
सीएससी और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने इस पर काम किया है। आमजन अब अपने घर, गांव, कस्बे और शहर से कही भी सीएससी सेन्टर के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल पर वाणिज्यिक लाइसेंस भी
उपलब्ध है। लर्निंग लाइसेंस, स्थाई लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस, उच्च मोटर वाहन लाइसेंस बनाए जा सकेंगे।
- Commericial License
- Learning License
- Duplicate Driving License
- International Driving License
- Lite Moter vehicle License
- Heavy Moter Vehicles License
- Address update in Driving Lisence
- Mobile Number Update in DL
CSC Transport Portal Login Kaise kare
VLE भाई CSC transport Portal को Login करने के लिए csctransport.in पर जाकर Login Using CSC Digital Seva Connect के विकल्प का चुनाव कर Login कर सकते है!
Sarathi Services Available Through CSCTransport.in Portal
- Apply for Learner License
- Apply for New Driving License
- Apply for Conductor DL
- Learning DL Services
- DL Services
- Conductor DL Services
- DL Extract
- Update Mobile Number
- Print Application Forms
- DL Services Withdrawal
- DL Services (Replace of DL / Others)
- Add Class of Vehicles to an Application
- Appointment
- Tutorial for LL Test
- Application Status
- Check Payment Status
- Upload Document
- Fee Payments
CSC Sarathi Services Dashboard
Vahan Services Available through csctransport.in
- New Vehicle Registration
- Renewal of Registration
- Change of Address
- Transfer of Ownership
- Issue of NOC
- Renewal of Temporary RC
- Change of Name in RC
- Cancellation of RC
- Surrender of RC
- RC Release
- RC Particular
- Vehicle Reassignment
- Addition of Hypothecation
- Continuation of Hypothecation
- Termination of Hypothecation
- Vehicle Conversion
- Vehicles Alteration
- Auction of Vehicles Number
- Retention of Vehicle Number
- Dealer Registration
- Trade Certificate
- Mobile Number Registration
- Appointment Booking
CSC Vahan Services Dashboard
Transport Facilitation Centers Through CSC
मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार के तत्वावधान में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी ) व सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के मध्य एक समझौता हुआ
है। जिसमे ई-सारथी और ई-वाहन पोर्टल को सीएससी पोर्टल पर लाइव किया गया है। जिसके चलते शीघ्र ही अजमेर जिले की सभी एक्टिव सीएससी केन्द्रों पर ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धित सभी सुविधाएं
शुरू हो जाएगी। कोई भी सीएससी केन्द्र के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेगा।
- E Sarathi
- e Vahan
- e challan
- pollution check center
- vehicle registration and insurance
CSC Vehicle Pollution Certificate Download (CSC PUC CENTER)
दोस्तों दिनांक 15/02/2022 को श्री दिनेश त्यागी MD CSC SPV के Facebook Live Session में Transport Ministry से CSC के माध्यम से Vehicle Pollution Center खोले जाने के विषय में अनुरोध किया! और Driving License & eVahan समबंधी अनेको सेवाओं की शुरूवत की! ऐसे में उम्मीद है की बहुत जल्द CSC के माध्यम से Vehicle Pollution Control Center की शुरूवत की जा सकती है!
Leave A Comment