Ekyc instant pan card, Get Pan Card in 10 Minutes, paperless pan card, pan card apply online,

apply pan card online, apply new pan card online, pan card kaise banaye, pan card online,

how to apply pan card online, how to apply for new pan card online, apply pan card by ekyc,

new pan card apply online, online pan card, pan card by ekyc, how to apply pan card,

new pan card look, how to make pan card online, apply new pan card online in 3 days

इस पोस्ट में क्या है?

Ekyc instant pan card

दोस्तों यदि आपको Pan Card की तत्काल आवश्यकता है और अभी तक आपका Pan Card नहीं बना हुआ है

तब आप अपना Pan Card बनवाने के लिए Ekyc instant pan card Apply Online का उपयोग करके बिलकुल Free बिना पैसे दिए

10 Minutes में ही अपना E Pan प्राप्त कर सकते है और यही नहीं दोस्तों  Ekyc instant pan card से Pan Card Apply

करने पर आपको कोई भी Physical Documents Submit करने की या कही कोई भी फॉर्म जमा करने या भेजने की जरुरत नहीं है

ekyc instant pan card

Benefits Of Instant Pan Card

  1. Its Totally Free No Need To pay Any amount
  2. 10 Minutes में ही Pan card डाउनलोड होने से महीनो wait करने की जरुरत नहीं
  3. No Physical Documents Required
  4. No Need to Send Documents By Post
  5. Simple 5 Minutes Process to Complete Application Process
  6. Aadhaar Authentication Ekyc Based Application
  7. No Need Of Signature

How CSC Vle Can Apply for Instant Pan Card in 2020

दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है या आम नागरिक आप दोनों को 10 Minutes में जारी होने वाले Ekyc तत्काल पैन कार्ड

के लिए एक ही तरीके से आवेदन करना होगा, क्यूंकि ये सेवा अभी CSC Digital Seva Portal पर उपलब्ध नहीं है और

क्यूंकि ये बिलकुल फ्री सेवा है और आपको इसके लिए कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है तो आप इसे निचे दिए गए लिंक

पर जाकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से Apply online कर सकते है

आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी की लिए निचे दिए गए विसो को वाच करे

Important Link:

Apply Online Instant Free Pan Card: https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/index.html?lang=eng

How to apply Ekyc Instant Pan Card Online

Income Tax Department की Website से Free Ekyc instant Pan Card Apply करने के लिए

निचे बताये गए स्टेप्स का पालन करे

  1. सर्व प्रथम https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/index.html?lang=eng पर जाए

instant ekyc pan card apply online 2020

   2. Get New Pan वाले विकल्प पर क्लिक करे

instant pan card download in 10 minuts

 

3. दिए गए स्थान पर अपना Aadhaar Number दर्ज करे और निचे दिए गए I Confirm वाले विकल्प कर टिक करे

किन्तु टिक करने से पहले ध्यान रखे कि

  1. की आवेदक कम से कम 18 वर्ष का हो और
  2. कही आपने इससे पहले पैन कार्ड बनने के लिए Apply किया था या आपका पैन बना हुआ है भले ही खो गया हो दुबारा Apply न करे
  3. अन्यथा दुबारा आवेदन करने पर यदि नया पैन नंबर जारी होता है तो आपको 10,000 रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है
  4. आपके Aadhaar Card में आपका Mobile Number registered है तभी आगे आवेदन के लिए प्रोक्सस करे
  5. क्यूंकि इस प्रक्रिया में OTP ले लिए आपके आधार में Mobile Number का लगा होना आवश्यक है
  6. आपके आधार कार्ड पर आपकी पूरी जन्म तिथि DD-MM-YYYY अर्थात दिन महिना साल में लिखी होनी चाहिए

तभी आप इस आवेदन को आगे प्रोसीड करे अन्यथा Offline आवेदन के लिए किसी Nearest Common Service Center पर संपर्क करे

EKYC PAN CARD APPLY ONLINE PROCESS 2020

4. अब आपके Aadhaar Card से जुड़े हुए Mobile Number पर प्राप्त OTP Password डाले

Adhaar Ekyc Pan card Otp Password

5. Aadhaar Card का OTP Submit करते ही आवेदक का विवरण आपके सामने दिखेगा

Check Aadhaar Card Data for pan card allotment

6. दिखाए गए विवरण की जाँच और I Aceept को Tick करके Submit Button पर क्लिक करे

Aadhaar database for pan card allotment

7. Next Screen पर आवेदक का Email Id दर्ज करे और Form को Final Submit करे

Ekyc Pan Card Apply करने के बाद By Post Physical Panकब आयेगा ?

No, दोस्तों चुकी यह Ekyc Pan Application Process बिलकुल Free है, और इसके लिए आवेदक से कोई भी फीस नहीं देनी

होती है या यु कह ले की सरकार इसके लिए आवेदक से कोई Pan Application Fee नहीं लेती है, इसलिए इस तरह बनाये

गए Pan Card By Post घर पर नहीं भेजे जाते है, हालाँकि आवेदक अपने Email पर आये Epan अथवा वेबसाइट से डाउनलोड

कर अपने Pan Card का Print Out निकल सकते है जो By Post आये Pan Card के बराबर मान्यता रखता है

Instant Ekyc Pan Card Online Apply में Photo कैसे लगेगा?

Ekyc Pan Card बनाते समय आपको अलग से अपना Photo Upload करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है

क्यूंकि आप के आवेदन के समय आपके Aadhaar Card के Database से आपका Photo Fetch कर लिया जाता है

और वही फोटो आपके Ekyc Pan Card में बन कर आता है

How to Signature on Ekyc Pan Card में सिग्नेचर कैसे होगा

दोस्तों चुकी यह पूरा Process Paper less है और Aadhaar Card से E sign होता है इसलिए इसमें कार्ड बनाते समय

अलग से Physical Signature Upload करने की आवश्यकता नहीं है, आप अपना कार्ड डाउनलोड

करने के बाद उसका प्रिन्ट निकाल कर उस पर दिए गए स्थान पर अपने Marker Pen से Signature कर सकते है

How to do Thumb Impression in Pan Card अंगूठा लगाने वालो का कैसे बनेगा

दोस्तों यदि आप किसी ऐसे आवेदक का Pan Card इस aadhaar Ekyc माध्यम से बनाना चाहते है तो

इसमें आपको कुछ अलग तरीके से प्रोसेस करने की आवश्यकता नहीं है आप ऊपर बताये गए तरीके से ही

Instant Ekyc Pan Card बना सकते है, बशर्ते आवेदक का Mobile Number उसके Aadhaar Card के

साथ Link होना चाहिए, और आपका Ekyc Pan Card Dounload करने के बाद उस पर अपना Thumb Impression

लगा सकते है

Ekyc Physical Pan Card में Address आयेगा या नहीं?

No, किसी भी प्रकार के Pan Card पर आवेदक का Address Mention नहीं होता है इसलिए इस

तरह से आवेदन किये गए Pan Card पर भी आवेदक का कोई भी पता Mention नहीं होगा , हालाँकि

Income Tax Department अपने Record में आवेदक के पते को सेव रखता है और पैन कार्ड के साथ आने वाले

Pan Card Allotment Letter में यह देखा जा सकता है

How to Do Instant Ekyc Pan Card Correction?

दोस्तों यदि आपका Pan Card पहले से ही बना हुआ है, या आपका Pan Card Lost हो गया या खो गया

अथवा आपके Pan Card में कुछ जानकारी जैसे Date Of Birth, Name, Father Name आदि गलत है

है तो आपको नया Pan कार्ड बनवाने के लिए किसी भी हालत में बिलकुल भी आवेदन नहीं करना है, अन्यथा

आप बड़ी मुसीबत में पड सकते है और आपको Income Tax Department की तरफ से आपको 10 हजार

रूपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है, आप इस हालत में अपने Pan Card में संसोधन के लिए आवेदन कर सकते

है और अगर पुराना pan Card खो गया हो तो निचे बताये गए तरीके से अपना Pan Card दुबारा Download कर सकते है

How to Find Lost or duplicate pan card download pdf

दोस्तों यदि आपने अपना Pan Card बनवाया था और आपको नहीं मिला या आपका Pan Card कही गिर गया है

चोरी हो गया है, या खो गया है तो आप अपने Pan Number के जरिये उसे दुबारा Print कर सकत है या आप

बताये गए तरीके से Duplicate Pan Card Pdf Download कर सकते है, और यदि आपके पास आपका

Pan Number उपलब्ध नहीं है तो आप निचे विडियो में बताये गए तरीके से अपना Pan Number निकाल सकते है

What to Update /Change Photo In Pan Card

दोस्तों यदि आप ने ऊपर बताये गए तरीके से Pan कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपके Pan Card

पर Photo उपलब्ध नहीं है, या आप अपने पुराने pan Card में अपना Photo Update करना चाहते है

तो आप Pan Card Correction Process के माध्यम से अपने Pan Card में अपना Photo Update करवा

सकते है और यदि आपको इसमें कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने नजदीकी Common Service Center

CSC Vle के पास विजिट कर अपने Pan Card में Photo Update Correction करवा सकते है

How to Find Your Nearest Common Service Center

  1. CSC Locator Link 1: https://locator.csccloud.in/
  2. CSC Vle Center Locator: https://vlesociety.com/members/

How To Get Pan Card Pdf Password and Open Pan Card Pdf

दोस्तों यदि आपने ऊपर बताये गए तरीके से अपना pan Card Pdf Download कर लिया है या आपके ईमेल पर आपका

E Pan Card Pdf आ गया है तो उसे ओपन करने के लिए आप अपने जन्मतिथि यानी की Date Of Birth का उपयोग

As a Password करे Example- यदि आपी जन्मतिथि 01/01/1995 है तो आपका Pan Card Password होगा- 01011995

How to Get Original Pan Card at Home घर पर कैसे आयेगा?

दोस्तों यदि आप इस तरह से आवेदन किये गए Pan Card की Income Tax Department से Printed original Copy

of Pan Card By Post से घर पर प्राप्त करना चाहते है तो आप Online Pan Card Reprint Service का उपयोग कर

केवल 50 रूपये का Online Payment करके आपके Pan Card की original Copy अपने घर पर By Post प्राप्त कर सकते है

How to Download Instant Ekyc Pan Card Online

दोस्तों यदि आप अपने द्वारा Apply किये गए Ekyc Instant pan card को बनवाने के लिए Apply किया था

और अभी तक आपको आपके Email Id पर Epan Card की Copy डिलीवर नहीं हुयी है तो आप निचे दिए गए Link से

अपने Instant Ekyc Pan Card को Download कर सकते है

Click Here to:  Download Ekyc Instant Pan Card

Step by Step Ekyc Instant Pan Card Download

1. सर्व प्रथम https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/ePANStatus.html?lang=eng पर जाए

Instant pan card download by aadhaar number

2. दिए गए स्थान पर Aadhaar Number और CAPTCHA Code भरे और Submit करे

income tax department pan card download

 

GUIDELINES–Allotment Of Instant PAN Through Aadhaar Based e-KYC

1. General scheme of Instant PAN allotment

This facility is for allotment of Instant PAN (on the near-real-time basis) for those applicants

who possess a valid Aadhaar number. PAN is issued in PDF format to applicants, which is free of cost.

The applicant is required to type in her/his valid Aadhaar number and submit the OTP generated

on the registered mobile number. Once the process is complete, a 15-digit acknowledgment number

is generated. Once the request is submitted, the applicant can check the status of the request at any time

by providing her/his valid Aadhaar number and on a successful allotment can download the PAN.

The applicant will also receive a copy of the PAN in the e-mail id registered with the Aadhaar database.

2. The salient points of this facility are:

  • The applicant should have a valid Aadhaar which is not linked to any other PAN.
  • The applicant should have his mobile number registered with Aadhaar.
  • This is a paperless process and applicants are not required to submit or upload any documents.
  • The applicant should not have another PAN. Possession of more than one PAN will result in penalty under section 272B(1) of Income-tax Act.

3. How to apply for instant PAN

  • To apply for PAN, please visit the e-Filing website of Income-tax department. (Url: www.incometaxindiaefiling.gov.in)
  • Click the link- ‘Instant PAN through Aadhaar’.
  • Click the link- ‘Get New PAN’.
  • Fill in your Aadhaar in the space provided, enter captcha and confirm.
  • The applicant will receive an OTP on the registered Aadhaar mobile number; submit this OTP in the text box on the webpage.
  • After submission, an acknowledgement number will be generated. Please keep this acknowledgment number for future reference.
  • On successful completion, a message will be sent to the applicant’s registered mobile number and e-mail id (if registered in UIDAI & authenticated by OTP). This message specifies the acknowledgement number.

4. How to download PAN

  • To download PAN, please go to the e-Filing website of Income-tax department. (Url: www.incometaxindiaefiling.gov.in)
  • Click the link- ‘Instant PAN through Aadhaar’.
  • Click the link- ‘Check Status of PAN’.
  • Submit the Aadhaar number in the space provided, then submit the OTP sent to the Aadhaar registered mobile number.
  • Check the status of application- whether PAN is allotted or not.
  • If PAN is allotted, click on the download link to get a copy of the e-PAN pdf.